Muslim Love Jesus Posters: अमेरिका में लगे 'मुस्लिम लव जीसस' के पोस्टर, क्या है इसकी वजह
Muslim Jesus Posters: होर्डिंग में देखा जा सकता है कि मैरी को हिजाब पहनाया गया है और साथ ही लिखा है कि धन्यवाद, मैरी ने हिजाब पहना था. क्या आप इसका सम्मान करेंगे?
![Muslim Love Jesus Posters: अमेरिका में लगे 'मुस्लिम लव जीसस' के पोस्टर, क्या है इसकी वजह why muslims love jesus posters in texas and america on wall and everywhere know Muslim Love Jesus Posters: अमेरिका में लगे 'मुस्लिम लव जीसस' के पोस्टर, क्या है इसकी वजह](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/25/38d025cffa85a1976602c2d626b986501674610018287653_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
America: टेक्सास सहित अमेरिका के विभिन्न शहरों में लगे होर्डिंग्स चर्चा का विषय बने हुए हैं. दरअसल, अमेरिका के कई शहरों में इस्लाम और ईसाई धर्म के बीच समानता के संदेश वाले होर्डिंग लगे हैं. ये होर्डिंग हजारों लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच रहे हैं.
इस्लाम और ईसाई धर्म के बीच समानता की बात करने वाले होर्डिंग पर ‘मुस्लिम्स लव जीसस’ लिखा है. इसका मतलब है कि मुसलमान यीशु से प्रेम करते हैं. इस मैसेज के नीचे ये भी लिखा है कि ‘एक ईश्वर और उसकी पैगंबरी का संदेश’. इन होर्डिंग को लेकर लोग अपनी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
वहीं दूसरी होर्डिंग में देखा जा सकता है कि मैरी को हिजाब पहनाया गया है और साथ ही लिखा है कि धन्यवाद, मैरी ने हिजाब पहना था. क्या आप इसका सम्मान करेंगे? इसी तरह के होर्डिंग सऊदी अरब में स्थित काबा की इमारत की एक तस्वीर लगाई गई है और इस पर संदेश लिखा है कि इब्राहिम द्वारा निर्मित, एक ईश्वर की पूजा करने के लिए समर्पित, लाखों मुसलमानों की वार्षिक तीर्थयात्रा का स्थल.
Muslims love Jesus pic.twitter.com/w4MC3bnpO9
— TheDeenShow with Eddie (@TheDeenShow) January 18, 2023
किसने लगाए शहरों में पोस्टर?
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो अमेरिका के विभिन्न शहरों में ये होर्डिंग इस्लाम और ईसाई धर्म के बीच समानता के संदेश वाले होर्डिंग लगाए गए हैं. पीटीआई के अनुसार ये होर्डिंग्स एक इस्लामिक शिक्षा केंद्र गेनपीस द्वारा लगाए गए हैं. बताया जा रहा है कि इलिनोइस स्थित इस्लामिक शिक्षा केंद्र 'गेनपीस' शिकागो, डलास और न्यू जर्सी समेत पूरे अमेरिका में धर्मों की साझा जड़ों को उजागर करने और गलत धारणाओं को दूर करने के लिए इस तरह के होर्डिंग लगा रहा है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)