Saudi Prince India Pakistan Visit: सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान अपनी भारत यात्रा से पहले पाकिस्तान का दौरा करेंगे. हालांकि उनकी यह पाकिस्तान यात्रा महज कुछ घंटों की होगी. पाकिस्तान के लाहौर स्थित एक दैनिक समाचार पत्र द नेशन की रिपोर्ट अनुसार, सऊदी प्रिंस 10 सितंबर को पाकिस्तान पहुंच सकते हैं. इस्लामाबाद की उनकी यात्रा बहुत छोटी होगी. रिपोर्ट के अनुसार, यह यात्रा चार से छह घंटे से अधिक नहीं होगी.
रिपोर्ट के अनुसार, 10 सितंबर को इस्लामाबाद की यात्रा के बाद वह भारत की यात्रा शुरू करेंगे. नेटवर्क 18 की रिपोर्ट के अनुसार, सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान अपने पाकिस्तान दौरे पर देश के कार्यवाहक प्रधानमंत्री अनवर-उल-हक काकर और सेनाध्यक्ष (सीओएएस) जनरल असीम मुनीर से मुलाकात करेंगे, जिसके बाद पाकिस्तान से ही सऊदी प्रिंस नई दिल्ली के दौरे पर रवाना होंगे. मोहम्मद बिन सलमान के पाकिस्तान दौरे का मुख्य उद्देश्य सेना प्रमुख से मिलना है, जो फिलहाल पर्दे के पीछे से देश की बागडोर संभाल रहे हैं. उनके इस दौरे पर एक्सपर्ट का कहना है कि यह सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान का महज एक संतुलनकारी कदम है. वे भारत दौरे से पहले पाकिस्तान जाकर संतुलन बनाना चाहते हैं.
निवेश के उद्देश्य से पाकिस्तान जा रहे हैं मोहम्मद बिन सलमान
दूसरा पक्ष यह भी है कि पाकिस्तान में जब एक कार्यवाहक सरकार देश चला रही है तो मोहम्मद बिन सलमान के पाकिस्तान जाने का बहुत मतलब नहीं समझ आता, हालांकि इस बात के भी कयास लगाए जा रहे हैं कि वे निवेश के संबंध में पाकिस्तान जा रहे हों. साथ ही दूसरा कारण सऊदी अरब और पाकिस्तान के बीच "सद्भावना" बनाए रखना है. बता दें कि आर्थिक कंगाली से जूझ रहे पाकिस्तान को सऊदी अरब और यूएई ने हाल ही में अरबों डॉलर की मदद दी जिससे आईएमएफ से लोन का रास्ता साफ हुआ.
पाकिस्तान को आभार व्यक्त करना चाहते हैं प्रिंस
रिपोर्ट के अनुसार, मोहम्मद बिन सलमान पाकिस्तान जाकर अपना आभार व्यक्त करना चाहता है क्योंकि पाकिस्तान ने ग्वादर रिफाइनरी परियोजना के कारोबार का एक बड़ा हिस्सा सऊदी अरब को सौंप दिया है. इसके अलावा इस्लामिक सहयोग संगठन (ओआईसी) की आलोचना का सामना न करना पड़े, इसके लिए भी सऊदी अरब के नेता का इस समय पाकिस्तान का दौरा करना महत्वपूर्ण है. बता दें कि उपरोक्त सभी मीडिया रिपोर्ट्स में लगाए गए कयास हैं. वास्तव में मोहम्मद बिन सलमान के पाकिस्तान जाने का मकसद क्या है, अभी इस बात की पुष्टि नहीं हुई है.
जी -20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने भारत आ रहे हैं प्रिंस
गौरतलब है कि सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान अगले महीने जी 20 शिखर सम्मेलन के साथ-साथ भारत की राजकीय यात्रा पर आने वाले हैं. कि शिखर सम्मेलन 9 और 10 सितंबर को होगा. वहीं क्राउन प्रिंस की राजकीय यात्रा 11 सितंबर को होगी. मोहम्मद बिन सलमान के लिए भारत की यह यात्रा इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि इस दौरान भारत सरकार की ओर से उन्हें सर्वोच्च सम्मान दिया जाएगा, जिसमें नई दिल्ली में राष्ट्रपति भवन में गार्ड ऑफ ऑनर भी शामिल है.