पाकिस्तान ने अक्टूबर में होने जा रहे शंघाई सहयोग संगठन (SCO) समिट में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को न्योता भेजा है. इसके बाद से चर्चा शुरू हो गई है कि क्या पीएम मोदी पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ का न्योता स्वीकार करेंगे. पाकिस्तान में इस बात की भी काफी चर्चा है कि पीएम मोदी ने यूक्रेन से वापस आने के लिए पाकिस्तान के एयरस्पेस का इस्तेमाल किया है. इस पर पाकिस्तानी अमेरिकी बिजनेसमैन साजिद तरार ने कहा कि पाकिस्तानी मीडिया में इस पर इतनी बातें हो रही हैं, अगर पाकिस्तान भारत के साथ रिश्ते सुधारना चाहता है तो वह बात करे.
पाकिस्तान ने काउंसिल ऑफ गवर्मेंट (CHG) में शामिल होने के लिए पीएम मोदी को यह निमंत्रण भेजा है, लेकिन दोनों देशों के बीच रिश्ते अभी अच्छे नहीं हैं. ऐसे में सबको पीएम मोदी के जवाब का इंतेजार है. साजिद तरार ने कहा कि पाकिस्तानी हुकूमत बात नहीं करना चाहते, आगे नहीं बढ़ना चाहते है और सिर्फ एयरोस्पेस इस्तेमाल कर लिया तो उसकी इतनी चर्चा कर रहे हैं. पाकिस्तानी मीडिया ने इसको कवर किया और गुड जेस्चर बताया है. उन्होंने कहा कि एयरस्पेस के हवाले से चलो बेहतर है, ये भी उनकी मेहरबानी है कि उन्होंने एयरस्पेस क्रॉस कर ली है. वरना पहले के हालात देखें तो जब एक बार पीएम मोदी जर्मनी जा रहे थे तो पाकिस्तान ने उन्हें परमिशन नहीं दी थी.
उन्होंने कहा, 'अगर इतनी ख्वाहिश आपकी है तो मिनट लगता है फोन उठाएं और एक-दूसरे को चीजें क्लेरिफाई करें. दूसरी तरफ से ऐतराज है कि आप दहशतगर्दी को प्रोमोट करते हैं. क्लेरिफाई करें कि हम प्रोमोट नहीं करते, हम खुद उसके पीड़ित हैं. ये इतना मुश्किल काम नहीं है.' साजिद तरार ने आगे कहा, 'अगर आप अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) को पैकेज दे सकते हैं. अगर आप CPEC के लिए चीन के साथ डील कर सकते हैं और जब आप CPEC बनाते हैं तो हर शहर में बैंक ऑफ चाइना ले आते हैं. लोगों को चाइनीज जुबान सीखाना शुरू कर देते हैं, लेकिन दूसरे पड़ोसी के साथ आपके हालात इतने खराब हैं. हालांकि, आपका सबसे बड़ा मुद्दा इस वक्त खराब अर्थव्यवस्था है और उसके लिए जरूरी है कि आप भारत के साथ ट्रेड शुरू करें, लेकिन उसकी तरफ तवज्जो नहीं है.'
कमर चीमा ने साजिद तरार से सवाल किया कि पाकिस्तान में ऐसी खबरें हैं कि कल पीएम मोदी का जहाज जब पाकिस्तान से गुजरा तो भारत के ड्रोन पाकिस्तान में आ गए और वे सर्विलांस कर रहे थे. सुना है कि पाकिस्तान ने भारत का वो ड्रोन मार गिराया है. छोटा सा ड्रोन था और पाकिस्तान ने पकड़ लिया है. इससे आपको लगता है कि डिस्टेबलाइजेशन हो सकती है? साजिद तरार ने उनके इस सवाल पर हंसते हुए कहा कि पहले तो आप कंफर्म करें कि वो वाकई ड्रोन था या कोई कबूतर था, जिसे पाकिस्तान ने मार दिया और किस चीज से मारा आपने. नीचे से किसी बैट से मारा है या किस चीज से मारा है. कोई प्लास्टिक का खिलौना होगा, कोई बच्चा उड़ा रहा होगा.
साजिद तरार ने कहा कि पता नहीं क्या बात है कि पाकिस्तान आगे नहीं बढ़ पा रहा है, हमें क्या रोक रहा है. देखिए इतिहास में तो भारत के साथ पाकिस्तान के कारोबार था. हमें फंडिंग चाहिए होती थीं. शुरुआत से ही पाकिस्तान ने कहा है कि हमारी ज्यादा फौज का हिस्सा भारत के पास रह गया और फैक्ट्रियां भी उधर रह गई हैं. हमें उससे खतरा है, लेकिन 21वीं सदी में किससे खतरा हो सकता है. उन्होंने कहा, 'दूसरी सबसे बड़ी बात है कि लोग आपकी इकोनॉमी के जरिए आपको वेपोराइज कर सकते हैं. करेंसी को डिवैल्यू कर दिया जाता है. खैर आपके साथ तो वो दिक्कत नहीं है. सबसे बड़ी मिसाल है कि चीन का दो लाख फौजी खड़ा है बॉर्डर पर, लेकिन भारत सबसे बड़ा ट्रेड पार्टनर है. पाकिस्तान ट्रेड क्यों नहीं करता है मुझे समझ नहीं आता है, जबकि उसकी इस वक्त जरूरत है. सिर्फ भारत के साथ ही नहीं उसे दूसरे देशों के साथ भी ट्रेड करना चाहिए.'