क्या बचेगी इमरान खान की कुर्सी? सांसद फैसल जावेद बोले- 27 मार्च के बाद होगी अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग
पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ पार्टी के सांसद फैसल जावेद खान ने सोमवार को कहा कि प्रधानमंत्री इमरान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग 27 मार्च के बाद होगी.
पाकिस्तान में पीएम इमरान खान के नेतृत्व वाली पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ पार्टी के सांसद फैसल जावेद खान ने सोमवार को कहा कि प्रधानमंत्री इमरान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग 27 मार्च के बाद होगी. एक ट्वीट में उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के इतिहास में सबसे बड़ी रैली 27 मार्च को इस्लामाबाद में संसद भवन के सामने स्थित डी-चौक पर होगी, जहां पीएम इमरान ऐतिहासिक भाषण देंगे.
उन्होंने कहा, "अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग 27 मार्च के बाद होगी. विपक्ष को हार का सामना करना पड़ेगा. पीएम इमरान खान का विश्वास बढ़ेगा." बता दें कि विपक्ष ने 8 मार्च को अविश्वास प्रस्ताव पेश किया था. इससे पहले आज प्लानिंग एंड डेवलपमेंट मिनिस्टर असद उमर ने डी-चौक पर होने वाली रैली की तारीख का एलान करते हुए कहा, "दुनिया यह देखेगी कि पाकिस्तान के लोग अपनी स्वतंत्रता और संप्रभुता के लिए अपने कप्तान (पीएम इमरान) के साथ कैसे खड़े हैं."
انشاء اللہ پاکستان کی تاریخ کا سب سے بڑا جلسہ آزادی چوک اسلام آباد میں 27 مارچ بروز اتوار کو ہوگا-وزیراعظم عمران خان تاریخی خطاب کریں گے-تحریک عدم اعتماد پر ووٹنگ 27 مارچ کر بعد ہوگی-اپوزیشن کو تحریک عدم اعتماد میں بھرپور ناکامی ہوگی - وزیراعظم عمران خان پر اعتماد پلس ہو جائے گا
— Faisal Javed Khan (@FaisalJavedKhan) March 14, 2022
पिछले हफ्ते लोअर दीर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री इमरान खान ने अविश्वास मत से पहले लोगों से डी-चौक पर इकट्ठा होने का आग्रह किया था. बात दें कि पाकिस्तान की सियासत में इन दिनों भूचाल आया हुआ है. विपक्षी पार्टियों ने प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया है.
ऐसे में इमरान खान को अपनी कुर्सी गंवाने का डर है. यही वजह है कि उनकी पार्टी सहयोगी पार्टियों को एकजुट करने में जुटी हुई है, क्योंकि दावा ये भी किया जा रहा है कि सत्ताधारी गठबंधन के कुछ सदस्य भी इस अविश्वास प्रस्ताव को समर्थन दे सकते हैं. ऐसे में इमरान खान के पाकिस्तान के पीएम पद पर बने रहने को लेकर संकट के बादल मंडराने लगे हैं.
ये भी पढ़ें-
Russia-Ukraine War: जंग के 19वें दिन फिर बातचीत कर रहे यूक्रेन और रूस, क्या निकलेगा नतीजा?