अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव बेहद नजदीक आ चुका है, एक महीने से कम का समय चुनावों में बचा है. ऐसे में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. ट्रंप इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती हैं और उनके स्वास्थ पर डॉक्टरों की नजरेें टिकी हुई हैं. वहीं अमेरिका समेत पूरी दुनिया की नज़रें इस बात पर भी बनी हुई हैं कि अगर ट्रंप जल्द ठीक नहीं हो सकें, तो क्या चुनाव टाल दिए जाएगें?


दरअसल, ट्रंप के कोरोना संक्रमित पाए जाने से चुनावों को लेकर कई सवाल खड़े हो गए है. क्या चुनाव होंगे या नहीं? एक महीने का भी वक्त नहीं बचा है. चुनावों को लेकर एक प्रेसिडेंशियल डिबेट हो चुकी है. दूसरी डिबेट 15 अक्टूबर को होनी है जिसमें साफतौर पर माना जा सकता है कि ट्रंप शामिल नहीं हो सकेंगे. अटकलें लगाई जा रही हैं कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ट्रंप हिस्सा ले सकते हैं.


मेल-इन वोट के जरिए लोग ले रहें मतदान में भाग


चुनावों के टालने की बात की जाए तो इस वक्त ये संभव होता नहीं दिख रहा है, क्योंकि अमेरिका में मतदान शुरु हो चुका है और लाखों लोग मतदान कर चुकें हैं. कोरोना के संकट को देखते हुए ज्यादातर लोग मेल-इन वोट के जरिए मतदान कर रहें हैं.


आपको बता दें कि ट्रंप ने उनके साथ काम कर रहें एक शख्स के कोरोना से संक्रमित होने की बात की थी, जिसके बाद उन्होंने खुद और फर्स्ट लेडी मेलानिया के कोरोना से संक्रमित होने की बात की. बताया जा रहा है कि कोरोना से संक्रमित होने के बाद ट्रंप व्हाइट हाउस में ही रहकर इलाज ले रहे थे, लेकिन उनका बुखार नहीं उतरा तो उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा. ट्रंप इस वक्त अमेरिका के सबसे बड़े आर्मी अस्पताल में भर्ती हैं.


यह भी पढ़ें.


अमेरिका-ब्राजील में 24 घंटे में कोरोना से होने वाली मौत का आंकड़ा 400 से नीचे रहा, दोनों देशों में सवा करोड़ संक्रमित