(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Corona In China: विंटर ओलंपिक से पहले चीन में बर्बरता, कोरोना संक्रमितों को रखा जा रहा मेटर बॉक्स के अंदर
Corona In China: वायरल हुए वीडियो में नजर आ रहा है कि कोविड संक्रमित लोगों को या फिर उनके संपर्क में आए लोगों को एक मेटल बॉक्स जैसे छोटे कमरे में डाल दिया जा रहा है.
Corona In China: फरवरी के पहले हफ्ते से ही बीजिंग में विंटर ओलंपिक (Winter Olympics In Beijing) शुरू हो रहा है. बीजिंग ( Beijing) में इसी बीच चीन सरकार के सामने सबसे बड़ी चुनौती कोरोना के बढ़ते मामले हैं. कोविड-19 संक्रमण को रोकने के लिए चीन की सरकार (Chinese Government) ने बर्बरता की चरम सीमा पार कर दी है.
कोरोना संक्रमण रोकने के लिए लॉकडाउन (Lockdown), आइसोलेशन (Isolation), क्वारंटाइन (Quarantine) ये तो सभी देशों में लागू है, लेकिन चीन में कोविड संक्रमित (Covid Infected) लोगों को मेटल बॉक्स के अंदर डाल दिया जा रहा है. ये काम चीन की शी जिनपिंग सरकार कर रही है. इस तरह के वीडियो वायरल होने लगे हैं.
बच्चों को भी नहीं मिल रही राहत
इतना ही नहीं चीन में बच्चों को भी इससे राहत नहीं मिल रही है. वायरल हुए वीडियो में नजर आ रहा है कि कोविड संक्रमित लोगों को या फिर उनके संपर्क में आए लोगों को एक मेटल बॉक्स जैसे छोटे कमरे में डाल दिया जा रहा है. अंदर सिर्फ एक बिस्तर, पानी की बोतल और बहुत छोटा सा टॉयलेट है. यहां बच्चे, बुजुर्ग से लेकर गर्भवती महिलाओं को भी अंदर डाल दिया जा रहा है. इसे लेकर विवाद भी बढ़ रहा है.
बाहर जाने की अनुमति नहीं
चीन में शांगची प्रदेश के जियान शहर में इस तरह के कैम्प खोल दिए गए हैं. खबर ये भी सामने आ रही है कि दो करोड़ की आबादी वाले जियान शहर में लोगों को खाद्य वस्तुएं खरीदने के लिए भी बाहर जाने की अनुमति नहीं है. वे सिर्फ घर में ही होम डिलीवरी ले सकते हैं. कोई एक सोसाइटी में अगर किसी को कोरोना हुआ है, सारे लोगों को मेटल बॉक्स जैसे क्वारंटीन कैंप में डाल दिया जा रहा है.
ये भी पढ़ें-