कोरोना पर घिरे चीन का नया पैंतरा, जैकी चैन ने भारतीय लोगों का किया अभिवादन
कोरोना वायरस पर पारदर्शिता को लेकर चीन ने किरकिरी से बचने के लिए नया दांव चला है.चीनी कलाकार जैकी चैन का वीडियो साझा कर भारतीय लोगों का अभिवादन किया गया है.
कोरोना वायरस को लेकर आलोचना का केंद्र बन चुके चीन का नया पैंतरा सामने आया है. अपनी छवि को साफ करने के लिए चीनी सरकार कलाकारों का सहारा ले रही है. इस कड़ी में चीनी कलाकार जैकी चैन भारत के लोगों को रिझाते हुए नजर आ रहे हैं.
आलोचना के बीच चीन का नया पैंतरा
चीनी कलाकार जैकी चैन ने भारतीयों के लिए प्यार और शुभकामना का संदेश जारी किया है. उन्होंने वीडियो में महामारी के खिलाफ जंग में भारतीय नागरिकों का अभिवादन किया है. वीडियो को भारत में चीन के राजदूत ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा किया है. ट्वीटर पर जारी वीडियो में जैकी चैन भारतीय अंदाज में लोगों को नमस्ते करते हुए नजर आ रहे हैं. जैकी चैन कहते हैं कि उनका प्यार और शुभकामना का संदेश सभी भारतीय लोगों के नाम है. उन्होंने कहा, “मैं जानता हूं हम सभी इस वक्त बेहद नाजुक दौर से गुजर रहे हैं. हमें सकारात्मक रहते हुए अपने देश की सरकार के सुझाव का पालन करना चाहिए. अपने आपको सुरक्षितर रखना परिवार को सुरक्षित करना है.”
कलाकारों के जरिए रिझाने की कोशिशGlad to share Jackie Chan @EyeOfJackieChan, famous Chinese movie star's good wishes & support to #India. Jia You Yindu! Come on India! Fight #COVID19. pic.twitter.com/l3XJkJRwoO
— Sun Weidong (@China_Amb_India) May 19, 2020
हालांकि चीन के इस नए पैंतरे को भारतीय सोशल मीडिया यूजर खूब समझ रहे हैं. एक सोशल मीडिया यूजर ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, “ भारत में चीन के राजदूत का वीडियो संदेश देखा. मुझे लगता है कि चीन के खिलाफ भारतीय लोगों का गुस्सा आपने समझ लिया है और जल्द ही आपकी सरकार को महसूस हो जाएगा. एक बात बिल्कुल साफ है चीन के बुरे दिनों की शुरुआत हो चुकी है.”
Dear Sun Weidong ( Chinese Ambassador to India) seeing your video message, I feel that the anger of Indian people against China is being heard by you and it will be heard by the President of China soon. One thing must be remembered that the bad days of China have started now.
— Purshottam@India. (@PurshottamKulk4) May 17, 2020
चीन की नई कवायद दरअसल लोगों के मूड को खुश करने के लिए है. आपको बता दें कि चीन की आलोचना दुनिया भर में कोविड-19 से निबटने के लिए बरती गई पारदर्शिता को लेकर हो रही है. कोरोना वायरस का पहला मामला चीन के वुहान में उजागर हुआ था.
कोरोना का कहर: दुनियाभर में अबतक 50 लाख लोग संक्रमित, सवा 3 लाख की हो चुकी है मौत
विशेष: अमेरिका का 'ब्रह्मास्त्र'-अमेरिका के एक ही वार से कैसे ध्वस्त हो जाएगा चीन?