कोरोना वायरसः न्यूजीलैंड के एक ही परिवार में मिले संक्रमण के 4 मामले, स्टेडियमों में दर्शकों की मौजूदगी पर फिर लग सकती है पांबदी
पिछले 102 दिन में कोविड-19 संक्रमण के मामले केवल उन्हीं लोगों में मिले हैं जो विदेश से लौटे हैं और आइसोलेशन में रह रहे हैं. इससे न्यूजीलैंड में लोगों की दिनचर्या सामान्य हो गयी. स्कूल, कार्यालय, रेस्तंरा और बार खोल दिये गये.
![कोरोना वायरसः न्यूजीलैंड के एक ही परिवार में मिले संक्रमण के 4 मामले, स्टेडियमों में दर्शकों की मौजूदगी पर फिर लग सकती है पांबदी with fresh covid-19 cases in New Zealand stadium ban for fans likely to return as 72 hours long lockdown imposed कोरोना वायरसः न्यूजीलैंड के एक ही परिवार में मिले संक्रमण के 4 मामले, स्टेडियमों में दर्शकों की मौजूदगी पर फिर लग सकती है पांबदी](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/08/08122106/corona-world-1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
वेलिंगटनः न्यूजीलैंड में दर्शकों की मौजूदगी में होने वाली खेल प्रतियोगिताओं पर नई पांबदी लगायी जा सकती है क्योंकि ऑकलैंड में कोविड-19 के चार नये मामले सामने आये हैं. न्यूजीलैंड में 102 दिन से सामुदायिक संक्रमण का एक भी मामला दर्ज नहीं किया गया था, जिसके बाद ये संक्रमण के नये चार मामले मिले हैं. देश में अभी सिर्फ 22 एक्टिव केस मौजूद हैं.
72 घंटे का लेवल थ्री लॉकडाउन
न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा आर्डर्न ने घोषणा की है कि ऑकलैंड में बुधवार को 72 घंटे का ‘लेवल थ्री’ लॉकडाउन शुरू होगा जबकि बाकी जगह पर तीन दिन के लिये ‘लेवल टू’ का लॉकडाउन लगेगा. ‘लेवल थ्री’ में बड़ी खेल गतिविधियों पर पांबदी जबकि ‘लेवल टू’ में 100 लोगों के एक साथ इकट्ठा होने पर रोक लगायी जाती है.
दोनों लॉकडाउन हफ्ते के अंत से पहले खत्म हो जायेंगे जब सुपर रग्बी आटिरोआ में अंतिम दौर के मैच शुरू होंगे. ज्यादातर स्वास्थ्य विशेषज्ञों को उम्मीद है कि संक्रमण के मामले कहां से आये, इसकी जानकारी मिलने के बाद पांबदियां बढ़ायी जा सकती हैं.
आर्डर्न ने मंगलवार को घोषणा की थी कि दक्षिण ऑकलैंड में एक परिवार के चार सदस्य कोविड-19 पॉजिटिव पाये गये हैं. यह परिवार हाल में विदेश यात्रा करके नहीं आया है और उनका सीमा पर और क्वॉरंटीन अधिकारियों से भी संपर्क नहीं है, जिससे उनके संक्रमित होने के स्रोत का पता नहीं चल सका है.
102 दिन तक नहीं कोई केस, स्टेडियम में पहुंचे थे दर्शक
पिछले 102 दिन में कोविड-19 संक्रमण के मामले केवल उन्हीं लोगों में मिले हैं जो विदेश से लौटे हैं और आइसोलेशन में रह रहे हैं. इससे न्यूजीलैंड में लोगों की दिनचर्या सामान्य हो गयी. स्कूल, कार्यालय, रेस्तंरा और बार खोल दिये गये, साथ ही खेल प्रशसंकों को खेल प्रतियोगिताओं को देखने की अनुमति भी दे दी गयी जिसमें कोई भी संख्या की सीमा नहीं लगायी गयी.
सुपर रग्बी के शुरूआती दौर के मैच के लिये रिकार्ड 40,000 से ज्यादा दर्शक पहुंचे. अगर ‘लेवल थ्री’ लॉकडाउन को बढ़ाया जाता है तो हफ्ते के अंत में रग्बी मैच खेला नहीं जायेगा. लेकिन ‘लेवल टू’ के दौरान दर्शकों के बिना मैच कराये जा सकते हैं.
मंगलवार को न्यूजीलैंड रग्बी ने ट्वीट कर कहा कि ‘‘वह इस समय सरकार की लॉकडाउन की घोषणा के बाद रग्बी पर पड़ने वाले प्रभाव का आकलन कर रहा है. और न्यूजीलैंड रग्बी लगातार सरकार के सपंर्क में है और इस संबध में और अपडेट कल (बुधवार) को दिया जायेगा.’’
ये भी पढ़ें
Coronavirus Effects: दुनिया में युवाओं की आधी आबादी अवसाद और चिंता का शिकार
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)