बगदाद: ईरानी और अमेरिका में तनातनी कम होने का नाम नहीं ले रही. अमेरिका द्वारा ईरानी जनरल कासिम की हत्या के बाद दोनों देशों के बीच तनाव और बढ़ गया है. इसी बीच सवाल उठ रहा है कि इस वक्त अगर विश्व के दो बड़े देशों में युद्ध हुआ तो दुनिया के अन्य देश किसका साथ देंगे. सबसे ज्यादा चर्चा पाकिस्तान को लेकर हो रही है.
अब पाकिस्तान के सेना के प्रवक्ता आसिफ गफूर ने इसका जवाब दिया है. कासिफ गफूर ने पाकिस्तानी न्यज़ चैनल से बातचीत में इसको लेकर कहा कि वह शांति स्थापित करने की कोशिश करेगा.
आसिफ गफूर ने कहा, ''हम क्षेत्र में शांति स्थापित करने में सकारात्मक भूमिका निभाएंगे. साथ ही हम किसी को भी अपनी धरती का इस्तेमाल नहीं करने देंगे." आसिफ गफूर ने आगे कहा कि यही राय पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान और पाक आर्मी चीफ जनरल कमर जावेद बाजवा की भी है.
बता दें कि बीते शुक्रवार अमेरिका ने बगदाद हवाई अड्डे पर स्ट्राइक किया जिसमें ईरानी जनरल सुलेमानी की हत्या कर दी गई. इसके बाद अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने पाकिस्तान आर्मी चीफ जनरल कमर जावेद बाजवा से फोन पर बात की. आर्मी चीफ को कोट करते हुए गफूर ने कहा,''पाकिस्तान शांति के लिए किए जा रहे सभी प्रयासों का समर्थन करेगा और उम्मीद करता है कि दुनिया फिर किसी युद्ध की तरफ आगे ना बढ़े.''
यह भी पढ़ें-
JNU हमला: कांग्रेस प्रवक्ता सुरजेवाला बोले- ‘क्या यह गृह मंत्री के ‘मौन समर्थन’ के बिना हो सकता है?’
BJP IT सेल प्रमुख का दावा- ‘लेफ्ट से जुड़े छात्रों ने किया JNU में हमला’, ट्वीट किया वीडियो