वाशिंगटन: अमेरिका ने पाकिस्तान की नई सरकार को चेतवानी दी है. अमेरिका ने पाक को कहा कि दोनों पक्षो के बीच बातचीत तभी संभव है, जब पाक सरकार आतंकी समूहों के खिलाफ कार्यवाही करेगी. अमेरिका के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि दोनों देशों के बीच बातचीत आंतक की बुनियाद पर बात नहीं हो सकती है.
अमेरिका और अन्य देश लम्बे समय से पाक पर आरोप लगाते रहे हैं कि पाकिस्तान आंतकी समूहों को अपने यहां सुरक्षित पनाहगाह मुहैया कराता है. पाकिस्तान पर आरोप लगते रहे है कि वे आतंकियों को सीमा पार करा कर अफगानिस्तान में हमले करने में मदद करता है. पाकिस्तान इन आरोपों पर लम्बे समय से इंकार करता आ रहा है.
अमेरिका की पाक को चेतावनी- आतंकियों पर कार्रवाई के बाद ही बातचीत संभव
एबीपी न्यूज़/एजेंसी
Updated at:
11 Sep 2018 08:58 AM (IST)
अमेरिका के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि दोनों देशों के बीच बातचीत आंतक की बुनियाद पर बात नहीं हो सकती है. अमेरिका ने पाक को कहा कि दोनों पक्षो को के बीच बातचीत तभी संभव है, जब पाक सरकार आतंकी समूहों के खिलाफ कार्यवाही करेगी

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -