Viral Video: जाने- अनजाने में कभी कभार इंसान से ऐसी भूल हो जाती है जिसका हर्जाना बहुत महंगा पड़ता है. कुछ ऐसा ही देखने को मिला है अमेरिका के मियामी में हो रहे आर्ट फेयर में. जहां एक महिला ने मामूली से लापरवाही के चक्कर में बेशकीमती चीज तोड़ डाली है. जिससे लाखो का नुकसान हो गया.
दरअसल, हुआ यू कि मियामी में हो रहे आर्ट फेयर में एक महिला ने फेमस जेफ कून्स द्वारा बनाई गई कांच की एक छोटी मूर्ति को तोड़ दिया. हालांकि यह सब कुछ अनजाने में हुआ लेकिन मूर्ति टूटने से लाखों का नुकसान हो गया. जिसके बाद वहां भीड़ जमा हो गयी, जिससे महिला घबरा गई. मूर्ति तोड़ने वाली महिला को इस बात का तनिक भी अंदाजा नहीं था कि उसने 34.7 लाख की कीमती चीज तोड़ डाली है. बता दें कि कून्स की प्रसिद्ध “बैलून डॉग” का मूल्य $42,000 (लगभग 34.7 लाख) था.
ऐसे टूटी मूर्ति
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो यह घटना बीते गुरुवार यानी 16 फरवरी की है, जब बैलून डॉग को प्रदर्शनी में लगाया गया था. महिला विजिट करने आयी थी. वह चीजों को छू छू कर देख रही थी तभी उनके हाथ से ब्लू पोर्सिलेन मूर्तिकला (बैलून डॉग ) लग गया. जिसके बाद वह जमीन पर चकनाचूर हो गया. मूर्ति दो दशक पुरानी थी. चीनी मिट्टी की मूर्ति लॉस एंजिल्स में मिरर-पॉलिश स्टेनलेस स्टील से बनी थी.
कौन हैं जेफ कून्स
अमेरिकी कलाकार जेफ कून्स कला के क्षेत्र में दुनिया भर में पॉपुलर हैं. उनकी बनाई मूर्तियां बेहद कीमती हो जाती है. जेफ कून्स लोकप्रिय संस्कृति से संबंधित अपने काम और रोजमर्रा की वस्तुओं को मूर्तियों के रूप में डिज़ाइन करते हैं. मिरर-फिनिश सरफेस के साथ स्टेनलेस स्टील से निर्मित बैलून जानवरों का निर्माण, यही उनके कला की पहचान है.