फ्रांस में ताबूत से जेवरात चोरी के आरोप में महिला गिरफ्तार, पुलिस ने किया ये सनसनीखेज खुलासा
फ्रांस में एक महिला को अंतिम संस्कार गृह से जेवरात की चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. मृतक के परिजनों ने घटना के बारे में पुलिस को जानकारी दी. जांच के दौरान पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया.
फ्रांस में ताबूत से जेवरात चोरी का सनसनीखेज मामला सामने आया है. अंतिम संस्कार गृह से कुछ जेवरात की चोरी के बाद एक महिला को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अज्ञात महिला अंतिम संस्कार गृह में शोक मनाने के लिए आई थी, परिजनों ने जब उसे देखा तो उनको सब कुछ सामान्य लगा.
फ्रांस में ताबूत से जेवरात की चोरी
पूछने पर 60 वर्षीय महिला ने खुद को मरनेवाली महिला की दोस्त बताया, इसलिए परिजनों ने उसको खुले ताबूत में श्रद्धांजलि देने दिया. लेकिन थोड़ी देर बाद वापसी पर उनकी हैरानी का ठिकाना नहीं रहा जब पाया कि मृतक के जेवरात उतार लिए गए हैं. मृतक महिला की नेकलेस, रिंग और कान की बाली सब कुछ गायब थे. परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को फौरन दी. पुलिस ने मामले की जांच कर जल्द ही अंतिम संस्कार गृह के नजदीक रहनेवाली संदिग्ध महिला को पहचान लिया.
संदिग्ध के पास मिले जेवरात, पर्स
उसने महिला को हिरासत में लिया और पाया कि लापता जेवरात उसके कब्जे में हैं. लेकिन इतना ही काफी नहीं था. जांच के दौरान पुलिस अंतिम संस्कार गृह से हुई दूसरी चोरी के माामले को भी संदिग्ध से जोड़ने में सक्षम साबित हुई. पुलिस ने उसी दिन एक व्यक्ति के शरीर से चोरी गए पर्स को बरामद किया. अनुमान लगाया जाता है कि उसने ताबूत की घटना से पहले भी चोरी को अंजाम दिया होगा.
संदिग्ध के घर की तलाशी के दौरान पुलिस ने हालिया डेथ नोट का ढेर भी पाया. डेथ नोट में कमरे में दाखिल होने का पारिवारिक सदस्यों के लिए कोड शामिल था. ताबूत से चोरी के मामले में पुलिस की जांच जारी है और महिला के अगले साल अप्रैल में अदालत में हाजिर होने की उम्मीद है. एपी की रिपोर्ट के मुताबिक, इस महीने की शुरुआत में पश्चिमी फ्रांस के एक छोटे शहर में पादरी की हत्या कर दी गई थी. पूर्व धर्मगुरु ने खुलासा किया कि संदिग्ध एक पुरुष था जो पादरी के घर में महीनों से रह रहा था.
अमेरिका का बड़ा बयान- जो अफगानिस्तान से निकलना चाहते हैं, उनके लिए कोई डेडलाइन नहीं, हम मदद करेंगे
WHO ने जताई आशंका, दिसंबर तक यूरोप में कोरोना छीन सकता है इतने लोगों की जिंदगी