USA News: लड़की अपने प्रेमी को किसी महिला से बात करते या उसकी तारीफ करते कभी स्वीकार नहीं कर पाती है. वह अपने पति या प्रेमी के प्रति हमेशा चौकन्ना रहती है. वह नहीं चाहती है कि कोई भी महिला उसके पति या प्रेमी के संपर्क में आए. अमेरिका के दक्षिणी प्रान्त टेक्सास से इसी से जुड़ी एक हैरान करने वाली घटना सामने आई, जहां एक महिला ने अपने बॉयफ्रेंड का घर सिर्फ इसलिए फूंक डाला, क्योंकि प्रेमी के घर के फोन पर किसी अन्य महिला ने कॉल कर दिया था. 


पुलिस ने बताया कि फेसटाइम ऐप से सोटो नाम की लड़की अपने बॉयफ्रेंड से बात कर रही थी. उसी वक्त किसी महिला की कॉल आ जाती है और उसका बॉयफ्रेंड कॉल रिसीव कर लेता है. दूसरी महिला की आवाज सुनते ही सोटो गुस्से से भर जाती है. तुरंत ही वह अपने बॉयफ्रेंड के घर पहुंच जाती है. 


सामान चुराने के बाद घर में लगा दी आग


पहले तो उसने कीमती ज्वेलरी और सामान चुराए, फिर बदला लेने के लिए अपने ब्वॉयफ्रेंड के ड्राइंग हॉल के सोफे में आग लगा दी और देखते ही देखते पूरे घर में आग फैल गई. जब घर में आग लगी तो उसने वीडियो रिकॉर्ड किया और अपने बॉयफ्रेंड को दिखाया, कि उसने सोफे पर आग लगाई है. आग से घर में  लगभग 50,000 अमेरिकी डॉलर का सामान जलकर राख हो चुका है.


लड़की को पुलिस ने किया गिरफ्तार


बता दें जिस महिला की आवाज सुनने के बाद सोटो आगबबूला हुई थी. बाद में पता चला कि वह महिला उसके प्रेमी की करीबी रिश्तेदार थी. सोटो को सोमवार दोपहर लगभग 2:30 बजे गिरफ्तार कर लिया गया. 


फेसटाइम एपल का वीडियो और ऑडियो चैटिंग प्लेटफॉर्म है जो आईफोन यूजर्स को वीडियो या ऑडियो फीचर के जरिए एक दूसरे से संवाद करने की सुविधा देता है.


ये भी पढ़ें : Russia-Ukraine War: यूरोपीय संसद ने रूस को घोषित किया 'स्टेट स्पॉन्सर ऑफ टेररिज़्म', अब क्या होगा अगला कदम?