जापान की राजधानी टोक्यो में 25 साल की एक महिला गले में दर्द की शिकायत लेकर डॉक्टर के पास पहुंची जहां डॉक्टर को उसके गले के अंदर 38 मिलिमीटर लंबा और एक मिलिमीटर चौड़ा यानि डेढ़ इंच लंबा राउंडवॉर्म (कीड़ा) मिला. डॉक्टर और महिला इस कीड़ें को देखकर हैरान हो गए. आखिर इतना लंबा कीड़ा गले में कैसे आया या पैदा हुआ.


दरअसल, महिला ने पांच दिन पहले सशिमी नाम की एक डिश खाई थी. यह डिश कच्चे मीट या फिश की बनती है. जापान में सशिमी को अच्छी डिश माना जाता है. कच्ची डिश होने की वजह से इसमें रहने वाले कीड़ें संभवतः ह्युमेन बॉडी में चले जाते हैं. शायद महिला के साथ भी ऐसा ही हुआ है. डिश खान के पांच दिन महिला के गले में दर्द हो रहा था, जिसके चलते वह डॉक्टर के पास गई.


डॉक्टर ने उनका ब्लड टेस्ट करवाया, जोकि नॉर्मल आया. लेकिन शारीरिक परीक्षण के दौरान महिला के बाईं टोंसिल में डॉक्टर को हैरान करने वाली चीज नजर आई. महिला के गले में एक 38 मिलिमीटर लंबा और एक मिलिमीटर चौड़ा कीड़ा दिखाई दिया. जिसकी बॉडी काली थी. डॉक्टर ने इस कीड़े का डीएनए पीसीआर टेस्ट किया तो पता चला की यह 'स्यूडोतेर्रानोवा अजारसी' नामक प्रजाति कीड़े के चौथे स्टेज का लार्वा है.


डॉक्टर्स ने महिला के गले से कीड़ा निकालने के बाद कहा कि गले का इंफेक्शन अन्य बीमारियों का ट्रीटमेंट करने से ज्यादा अच्छा होता है. इसमें कोई फार्माकोलोजिकल इंटरवेंशन करने की जरूरत नहीं होती.  मुंह के रास्ते ही इस कीड़े को निकाल दिया गया. यह पेट के रास्ते निकालने से ज्यादा आसान था.


CAT का ‘हिंदुस्तानी राखी’ से चीन के चार हजार करोड़ रुपए के कारोबार को नुकसान पहुंचाने का लक्ष्य