Lift Accident News: उज्बेकिस्तान की राजधानी ताशकंद में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जहां एक महिला ने तीन दिनों तक लिफ्ट में फंसे रहने के बाद दम तोड़ दिया. 32 वर्षीय महिला तीन दिनों तक लिफ्ट के अंदर से मदद की गुहार लगाती रही लेकिन उसे बचाने कोई नहीं आया. लिफ्ट के अंदर ही उसकी मौत हो गई. 


द मिरर की रिपोर्ट के अनुसार, मृतिका की पहचान ओल्गा लियोन्टीवा के तौर पर हुई है. लियोन्टीवा 9 मंजिला इमारत के टॉप फ्लोर पर लिफ्ट में फंसी हुई थीं. जहां उन्हें किसी प्रकार की मदद नहीं मिल पाई. रिपोर्ट के अनुसार, बिजली चली जाने के कारण लिफ्ट 9वीं मजिल पर जाम हो गई थी. इस दौरान लियोन्टीवा लिफ्ट में अकेली थीं.  


डिलीवरी का काम करती थी महिला 


रिपोर्ट के मुताबिक, तीन बच्चों की मां 32 साल की ओल्गा लियोन्टीवा डिलीवरी ड्राइवर का काम करती थीं. हर रोज की तरह घटना वाले दिन भी वह काम पर गई थी लेकिन देर रात तक जब वह घर नहीं लौटी तो उसके परिजनों ने 24 जुलाई को पुलिस में उनके लापता होने की शिकायत दर्ज कराई. जिसके बाद लापता महिला की खोज शुरू हुई. पुलिस ने पड़ताल के बाद महिला का शव लिफ्ट में पाया, जहां वह डिलीवरी के लिए गई हुई थी. 


बेटी का रो-रोकर बुरा हाल 


इस मामले में अधिकारियों ने जांच शुरू कर दी है. जांच में यह पाया गया है कि जिस लिफ्ट में फंसने के बाद महिला ने दम तोड़ दिया, वह चीन निर्मित चालू लिफ्ट थी. हालांकि, इसका पंजीकरण नहीं कराया गया था. फिलहाल, बिल्डिंग अथॉरिटी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. जांच में पाया गया है कि लिफ्ट में कई सारी दिक्कतें थीं लेकिन उन्हें ठीक नहीं करवाया गया.


इसे घोर लापरवाही का मामला माना गया है. रिपोर्ट के अनुसार, हादसे का शिकार हुई महिला की छह साल की एक बेटी है. जिसका रो-रोकर बुरा हाल है. अपनी मां के मौत के बाद अब वह अपने रिश्तेदारों के पास है. 


ये भी पढ़ें : Heatstroke: जापान और दक्षिण कोरिया में गर्मी ने मचाया हाहाकार, 15 लोगों की मौत, तापमान 40 डिग्री के करीब