Turkey News: अभी तक आपने पति और पत्नी के बीच लड़ाई-झगड़े की वजह से तलाक होते सुना होगा. तुर्की से एक ऐसी खबर सामने आई है जिसे सुनकर आप हैरान रह जाएंगे. तुर्किए की मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यहां एक महिला ने इसलिए तलाक की अर्जी डाली क्योंकि उसका पति नहाता नहीं था. महिला के वकील ने कोर्ट को बताया कि वह शख्स लगातार पांच दिनों तक एक ही कपड़े पहने रहता है. उसने शायद ही कभी नहाया होगा, उसके शरीर से बदबू आती है.
कोर्ट ने लगाया जुर्माना
महिला के पति के खिलाफ कोर्ट में गवाह भी पेश किए गए. उसके परिचित और यहां तक कि शख्स के कई सहकर्मियों ने कोर्ट में कहा कि वह गंदे तरीके से रहता है. कोर्ट ने तलाक के लिए महिला के अनुरोध को मंजूरी देने के साथ-साथ पति पर गंदे तरीके से रहने के लिए मुआवजे के रूप में 500,000 टर्किश लीरा ($ 16,500) का भुगतान करने का भी आदेश दिया.
महिला के वकील ने क्या कहा?
महिला के वकील ने कहा कि पति-पत्नी को साथ रहकर जीवन की जिम्मेदारियों को निभाना चाहिए, लेकिन अगर दोनों के बीच के रिश्ते के कारण उनका जीवन तकलीफ में गुजरता है तो दूसरे पक्ष को तलाक के लिए अर्जी डालने का पूरा हक है. उन्होंने कहा, "हम सभी को बेहतर रिश्ते निभाने के लिए अपने व्यवहार और साफ-सफाई दोनों पर ध्यान देना चाहिए."
'10 दिन में एक बार नहाता था'
गवाहों के बयान से कोर्ट को पता चला कि शख्स करीब 10 दिन में एक बार नहाता था और सप्ताह में केवल एक या दो बार ही अपने दांत को साफ करता था, जिससे उसकी सांसों से असहनीय दुर्गंध आने लगी. दिलचस्प बात यह है कि उस व्यक्ति के कुछ सहकर्मी इस मामले में गवाह के रूप में पेश होने के लिए सहमत हुए और कहा कि उसके शरीर की दुर्गंध के कारण साथ काम करना काफी कष्ट भरा हो गया.
ये भी पढ़ें : 'दिल्ली में शहीद कर दी 600 साल पुरानी मस्जिद', ज्ञानवापी पर कोर्ट के फैसले से खफा असदुद्दीन ओवैसी ने और क्या कहा?