वॉशिंगटन: अमेरिका के लुइसियाना में एक रेप पीड़िता को दोषी की सजा कम करने के एवज में 1.50 लाख यूएस डॉलर (1.07 करोड़) रुपये की पेशकश की गई. महिला ने जज द्वारा दिए गए इस अजीबोगरीब ऑफर को ठुकरा दिया. पीड़िता चाहती है कि दोषी सजा काटे और वह पैसे लेना नहीं चाहती हैं. जज के इस ऑफर ने कोर्ट में भी सभी को अचंभित कर दिया.


पीड़िता का कहना है कि उसके साथ सालों पहले घटी ये घटना एक डरावनी फिल्म की तरह है. उन्होंने कहा कि वह इस मामले में आरोपी को सजा दिलाने के लिए सालों से केस लड़ रही थीं. उन्होंने कहा कि आरोपी ने जो किया है पैसे से उसकी भारपाई नहीं हो सकती है.


पीड़ित महिला की उम्र 31 साल है और उसके साथ 15 साल पहले 2003 में रेप की घटना हुई थी. आरोपी की उम्र अभी 45 साल है. आरोपी को इस मामले में जबर्दस्ती रेप करने के आरोप में पिछले साल अगस्त में कोर्ट ने दोषी करार दिया था. अमेरिका के कोर्ट में यह मामला पिछले 16 साल से चल रहा था.


पीड़िता का कहना है कि आरोपी ने उसके जीवन के कीमती 16 साल छीने हैं और वह चाहती है कि अब वह भी जेल में अपना समय बिताए. वहीं, डिस्ट्रिक्ट एटॉर्नी हिलर मूरे ने कहा कि यह उसके जीवन का पहला अवसर है जब उन्होंने किसी जज को इस तरह का ऑफर देते हुए देखा है. हिलर मूरे ने यह भी कहा कि आरोपी कैसे इतनी बड़ी रकम चुकाते इसे लेकर भी उन्हें दुविधा है. उन्होंने कहा कि आरोपी की आर्थिक स्थिति इतनी अच्छी नहीं है.


बुलबुल तूफान से बांग्लादेश में तबाही: दस की मौत, 21 लाख से अधिक लोग सुरक्षित स्थान पर पहुंचाए गए


अयोध्या फैसले के लिए सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ न्यायाधीशों ने की चीफ जस्टिस गोगोई की प्रशंसा


गुरु नानक जयंती कार्यक्रम: दिल्ली पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाईजरी, इन रास्तों से गुजरेगी नगर कीर्तन यात्रा