Wired News: 102 किलो का वजन अब रह गया 40 किलो, कंकाल की तरह नजर आने लगी महिला
Trending News: वजन कम करने के लिए कराइ गई सर्जरी के बाद अमेरिकी महिला का शरीर कंकाल में तब्दील हो गया है. इससे पहले उनका वजन 102 किलो हुआ करता था लेकिन अब वो केवल 40 की रह गयी हैं.
Viral News: वजन कम करने के लिए लोग कुछ भी करने को तैयार रहते हैं. बाजार में तरह तरह के प्रोडक्ट मौजूद हैं, जो वजन कम करने का दावा करते हैं. हालांकि इनमें से कई बेहद नुकसान भी पहुंचाते हैं लेकिन लोग इन चीजों को दरकिनार कर दते हैं. ऐसे में वजन कम करने का पागलपन जानलेवा साबित हो सकता है. दरअसल ऐसा ही एक मामला सामने आया है. जहां अब महिला अपने वजन घटने को लेकर मुसीबत में है.
पूरा मामला अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन से जुड़ा हुआ है. जहां एक 52 वर्षीय महिला अपने बढ़ते वजन के कारण परेशान थी. ट्रेसी हचिंसन नामक अमेरिकी महिला का वजन दो साल पहले 102 किलो हुआ करता था. जिस कारण उसे उठने- बैठने, चलने-फिरने में दिक्क्त होती थी. बढ़ते वजन के कारण ट्रेसी तंग आ चुकी थी, फिर किसी ने महिला से वजन काम करने के लिए सर्जरी कराने की सलाह दे दी.
वजन कम करने के जनून में ट्रेसी ने जान जोखिम में डाल सर्जरी करा डाली. ऐसा नहीं है कि महिला पर सर्जरी का असर नहीं हुआ. ट्रेसी के वजन में बेतहाशा कमी आई. परिणाम ये हुआ कि उनका वजन 102 किलो से सिर्फ 40 किलो रह गया है. ट्रेसी का शरीर कंकाल में तब्दील हो चुका है.
वजन कम करने के लिए पहले किया था ये उपाय
डेली मेल से बातचीत के दौरान ट्रेसी ने बताया कि मेरा बीएमआई भी अधिक था इसलिए जब मैं डॉक्टर्स से मिली तो उन्होंने मुझे गैस्ट्रिक बैलून या इंट्रागैस्ट्रिक बैलून की सलाह दी. गैस्ट्रिक बैलून का काम खाने की क्षमता को कम करना और पेट को भरा हुआ रखना होता है. इसे 6 महीने बाद निकाल लिया जाता है और इससे काफी वेट लॉस होता है. ट्रेसी ने बताया कि गैस्ट्रिक बैलून से मेरा लगभग 12 किलो वजन कम हुआ और फिर जैसे ही उसे पेट से हटाया गया मेरा वापिस से बढ़ गया.
तुर्की जाकर कराइ सर्जरी
ट्रेसी ने बताया कि मैंने इस सर्जरी को लेकर बहुत रिसर्च किया. फिर मैंने तुर्की जाकर सर्जरी कराने का फैसला किया. सर्जरी पर कुल तीन लाख रुपये खर्च हुए. सर्जरी के 6 महीने तक इंसान का वजन कम होता है जो मेरा भी हुआ लेकिन मैं अब काफी घबरा गई हूं क्योंकि 1 साल के बाद भी मेरा लगातार वजन कम हो रहा है. इस सर्जरी को लेकर डॉक्टरों का कहना है कि वेट लॉस के लिए जो सर्जरी होती है वह काफी बड़ी होती है और इसके सामान्य नहीं समझना चाहिए. हमें इन चीजों में जल्दीबाजी करने से बचना चाहिए.