(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
न्यूजीलैंड में कोविड वैक्सीन से पहली मौत, फाइजर की वैक्सीन लेने वाली महिला की गई जान
न्यूजीलैंड में कोरोना वैक्सीन से मौत की पहला मामला सामने आया है. इस बात की जानकारी न्यूजीलैंड की स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से दी गई. फाइजर के कोरोना वैक्सीन से एक महिला की मौत हो गई है.
न्यूजीलैंड में कोरोना वैक्सीन से मौत की पहला मामला सामने आया है. इस बात की जानकारी न्यूजीलैंड की स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से दी गई. इसकी जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार के स्वतंत्र कोविड-19 वैक्सीन सुरक्षा निगरानी बोर्ड की समीक्षा के बाद दी गई. उन्होंने बताया की फाइजर के कोरोना वैक्सीन से एक महिला की मौत हो गई है. हालांकि मंत्रालय ने महिला की उम्र नहीं बताई है.
मायोकार्डिटिस से हुई मौत
न्यूजीलैंड के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि बोर्ड ने माना कि महिला की मौत का कारण मायकार्डिटिस है. मायोकार्डिटिस को फाइजर के कोविड वैक्सीन का एक रेयर दुष्प्रभाव माना जाता है.
क्या है मायोकार्डिटिस
मायोकार्डिटिस के कारण दिल के मांसेपेशियों में सूजन की समस्या हो जाती है. यह दिल के विद्युत प्रणाली को प्रभावित करती है. इसके कारण हृद्य को खून के पम्पिंग करने में मुश्किलें आती हैं. जिसके कारण धड़कन की अनियमितता का बड़ा कारण बन जाती है. मायोकार्डिटिस के कारण दिल की मांसपेशियों को ऑक्सीजन युक्त रक्त पंप करने में ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है, जो दिल के सूजन का कारण बनती है.
वहीं न्यूजीलैंड में कोरोना के डेल्टा वेरिएंट ने परेशानी बढ़ा दी है. न्यूजीलैंड के ऑकलैंड में इसके कारण दो सप्ताह का लॉकडाउन भी लगा दिया गया है. वर्ल्ड मीटर के अनुसार न्यूजीलैंड में कोविड-19 के अबतक 3519 मामलें सामने आ चुके हैं. इन 3519 मामलों में 25 कोरोना संक्रमित लोगों की जान चली गई है. जबकि 2890 लोगों ने कोरोना के इस महामारी को हराकर ठीक हो चुके हैं. फिलहाल न्यूजीलैंड में 603 कोरोना के एक्टिव केस मौजूद हैं, जिनका इलाज अभी भी चल रहा हैं.
यह भी पढ़ें:
अवनि के गोल्ड मेडल जीतने पर राष्ट्रपति कोविंद बोले- आपके शानदार प्रदर्शन से पूरे देश में खुशी