नई दिल्ली: आपने पति-पत्नि के बीच विवाद और विवाद की वजह से तलाक देने के कई किस्से सुने होंगें. लेकिन क्या कभी आपने ये सुना है कि किसी पत्नी ने खाने पर विवाद की वजह से तलाक दे दिया हो.
मिस्र से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है जहां एक पत्नि ने अपने पति को सिर्फ इस वजह से तलाक दे दिया क्योंकि उसने शवरमा खरीदने से मना कर दिया था. मिस्र के न्यूज पोर्टल 'मसरावी' की एक खबर के मुताबिक एक महिला ने शवरमा नहीं खरीदने की वजह से अपने पति को तलाक दे दिया. बता दें कि शवरमा एक लेबनानी डिश है.
दोनों की अभी सिर्फ 40 दिन पहले ही शादी हुई थी और शादी के बाद दोनों पहली बार एक साथ मार्केट आए हुए थे. महिला ने कहा, ''हमारी पारंपरिक रूप से अरेंज मैरिज हुई थी. मैं उसे सिर्फ दो महीने पहले से ही जानती थी. मुझे ये नहीं पता था कि वो इतना कंजूस है." महिला ने ये भी कहा, "शादी के बाद से ही उसने मुझे बताया था कि वो कहीं भी बाहर नहीं जाता है क्योंकि इससे पैसे बर्बाद होते हैं."
शादी के बाद से ही महिला अपने पति को कहती रहती थी कि वो उसे बाहर कहीं घुमाने ले चले. काफी कोशिश करने के बाद पहली बार दोनों कहीं बाहर घूमने निकले थे. इसी दौरान शवरमा खरीदने को लेकर दोनों में विवाद हुआ और महिला ने तलाक दे दिया. हालांकि पति का कहना था कि उसने उसके लिए जूस खरीद रखा है इसलिए वो शवरमा नहीं खरीदेगा.
रिपोर्ट के अनुसार जब पत्नि बार बार शवरमा खरीदने की जिद करने लगी तो पति ने कहा कि वो उसके पैसे बर्बाद कर रही है. इस घटना के बाद पति का घर छोड़ कर अपने मायके चली आई और तलाक के लिए अर्जी दे दी. हालांकि ये मामला अभी मिस्र की कोर्ट में विचाराधीन है और आने वाले हफ्तों में इसका फैसला हो सकता है.