Women Flogged In Afghanistan:अफगानिस्तान से तखर प्रांत से एक भयावह वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में मानवता की सारी हदें पार कर दी गई है. दो मिनट के इस वीडियो में दिख रहा है कि एक महिला को सरेआम बेरहमी से पीटा जा रहा है. इस दर्दनाक वीडियो को शबनम नसीमी नाम की महिला द्वारा ट्विटर पर पोस्ट किया गया है.
इस महिला को कथित तौर पर तालिबान के रूढ़िवादी नियम को तोड़ने के लिए पीटा गया था, जो महिलाओं को बिना पुरुष अभिभावक के साथ दुकानों पर जाने से रोकता है.
शबनम नसीमी ने पोस्ट किया वीडियो
वीडियो पोस्ट करने के साथ शबनम नसीमी ने ट्विटर पर लिखा कि "अफगानिस्तान की महिलाएं तालिबान शासन के तहत धरती पर नरक का अनुभव कर रही हैं. हमें आंख नहीं बंद करनी चाहिए." समाचार एजेंसी एएफ़पी ने बताया कि पिछले बुधवार को तीन महिलाओं और 11 पुरुषों को चोरी और "नैतिक अपराध" का दोषी पाए जाने के बाद अफगान की अदालत के आदेश पर कोड़े मारे गए थे.
तालिबानी नेता ने क्या कहा
तालिबान के बड़े नेता हैबतुल्ला अखुंदजादा ने पिछले महीने न्यायाधीशों को इस्लामी कानून के सभी पहलुओं को पूरी तरह से लागू करने का आदेश दिया हैं, जिसमें सार्वजनिक निष्पादन, पत्थरबाजी और कोड़े मारना और चोरों के लिए अंगों का काटना तक शामिल है.
ऐसे वीडियो से भरा पड़ा है सोशल मीडिया
सोशल मीडिया पर महीनों से तालिबानी लड़ाकों के वीडियो और तस्वीरों से भरा पड़ा है, जो विभिन्न अपराधों के आरोपी लोगों को सरेआम कोड़े मार रहे हैं. 2001 के अंत में समाप्त हुए अपने पहले शासन के दौरान तालिबान ने नियमित रूप से सार्वजनिक रूप से दंड देते थे, जिसमें राष्ट्रीय स्टेडियम में कोड़े मारना और मृत्युदंड देना शामिल था.
ये भी पढ़ें- Qatari Professor: कतर के इस प्रोफेसर ने गैर मुसलमानों पर जज़िया लगाने की कही बात, जानिए और किस वजह से हो रही निंदा