Victoria Falls Video: क्यों 380 फीट ऊंची वाटरफॉल के किनारे आकर लेट गई लड़की? वजह जान कर चौक जाएंगे, देखें वीडियो
Victoria Falls Viral Video: विक्टोरिया वॉटरफॉल जांबिया-जिम्बाब्वे के बॉडर पर मौजूद है. इसकी ऊंचाई 380 मीटर है.
Victoria Falls: आज कल एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर बहुत ही ज्यादा वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़की विक्टोरिया वाटर फॉल के किनारे पर लेटी हुई है. ये वाटरफॉल के किनारे आकर लेटने वाला काम एक तरह की वाटर एक्टिविटी मानी जाती है, जो सिर्फ बहादुर लोग ही कर सकते हैं और जो अच्छे तैराक होते हैं. इस वीडियो क्लिप को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर वीयर्ड और टेरीफाइंग नाम के पेज से पोस्ट किया गया है.
इस वीडियो को अब तक 1 लाख 90 हजार लोगों ने देखा है. वीडियो के साथ एक कैप्शन भी दिया गया है. कैप्शन में लिखा गया है '380 फीट वाटर फॉल के किनारे रहने की कला सीख रही हूं'. किनारे पर पानी की गहराई कम होने के वजह से पुल जैसा बन जाता है. इसलिए 380 फीट ऊंचे वाटर फॉल को डेविल पूल भी कहते है. वीडियो को देखने के बाद लोगों के अलग-अलग तरह के रिएक्शन भी देखने को मिल रहे है.
लोकल गाइड के निगरानी में होता है
विक्टोरिया वॉटरफॉल जांबिया-जिम्बाब्वे के बॉडर पर मौजूद है. इसकी ऊंचाई 380 मीटर है. इस तरह के काम वाटर फॉल के किनारे पर भी किए जा सकते है, जब पानी का बहाव बहुत ही कम हो जाता है. इसकी पानी की रफ्तार जून से लेकर दिसंबर के महीने में कम हो जाती है, क्योंकि उस वक्त बारिश कम होती है. किनारे पर लेटने वक्त एक लोकल गाइड भी मौजूद रहता है, जो लेटने वाले के पैरो को पकड़ कर रखता है. दूसरा इंसान वीडियो बनाता है, जिसे देखने पर ऐसा लगता है कि, कोई इंसान यूंही किनारे पर आकर लेट गया है और नीचे देख रहा है.
Just learned that standing this close to a 380 feet waterfall is a thing (Devil's pool - Victoria falls ) pic.twitter.com/LwjOxoUrYF
— Weird and Terrifying (@weirdterrifying) December 30, 2022
लोगों ने अनुभव शेयर किया
वीडियो के देखने वालो ने अलग-अलग तरह के कमेंट भी किए. कई ट्विटर यूजर ने तो अपने लोगों की वीडियो को भी शेयर किया. लोगों ने खुद के अनुभवों को भी शेयर किया. एक यूजर ने कहा की मेरी बेटी ने भी ऐसा किया था. गाइड बहुत आराम से पैरों को पकड़ के रखता है. कई यूजर ने कहा तो ऐसे काम नहीं करना चाहिए. ये जानलेवा हो सकते है.