Qatar News: महिलाओं का एक समूह कतर के अधिकारियों पर मुकदमा दायर करेगा.  दोहा हवाई अड्डे पर नवजात शिशु की मां की तलाश के दौरान कई महिलाओं को स्त्री संबंधी जांच से गुजरना पड़ा था. दोहा से 10 कतर एयरवेज की उड़ानों में 13 ऑस्ट्रेलियाई सहित महिलाओं की पिछले साल के अंत में जांच हुई थी क्योंकि अधिकारियों को  एक हवाईअड्डे के बाथरूम में छोड़े गए नवजात शिशु की मां की तलाश थी. 


कतर अधिकारियों पर मुकदमे की तैयारी


नवजात शिशु की मां की तलाश के दौरान कई महिलाओं को काफी परेशानी हुई और उन्हें जांच से गुजरना पड़ा. इस घटना से आक्रोश फैल गया और कतर द्वारा महिलाओं के साथ किए जा रहे व्यवहार के बारे में चिंता जताई गई. ये विवाद ऐसे वक्त में हुआ है जब खाड़ी राज्य 2022 फुटबॉल विश्व कप के लिए हजारों विदेशी आगंतुकों के लिए तैयारी कर रहा है.  सिडनी स्थित फर्म मार्के लॉयर्स के डेमियन स्टुर्ज़कर ने कहा कि सात प्रभावित यात्री अब "कतर के अधिकारियों को एक संदेश भेजने के लिए कानूनी कार्रवाई की योजना बना रहे हैं कि आप महिलाओं के साथ इस तरह से व्यवहार नहीं कर सकते.


मुआवजे और सुरक्षा की मांग


सिडनी स्थित फर्म मार्के लॉयर्स के डेमियन स्टुर्ज़कर ने कहा कि महिलाओं के समूह को उस वक्त भारी संकट का सामना करना पड़ा है और वो अब तक मानसिक परेशानी और अघात झेल रहे हैं. स्टर्ज़कर ने कहा कि महिलाएं हवाईअड्डे से आने वाले यात्रियों के लिए औपचारिक माफी, मुआवजे और सुरक्षा की मांग कर रही हैं. स्टुर्ज़कर (Sturzaker) ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया में कतर नागरिक उड्डयन प्राधिकरण, हमद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे, कतर एयरवेज और देश की सरकार के खिलाफ कुछ दिनों के भीतर मुकदमा दायर किया जाएगा.


रूढ़िवादी मुस्लिम राजशाही


कतर एक अति-रूढ़िवादी मुस्लिम राजशाही है, जहां शादी के बाहर सेक्स और बच्चे को जन्म देने पर जेल की सजा का प्रावधान है. हालांकि घटना के बाद संभावित वाणिज्यिक और प्रतिष्ठित क्षति का सामना करते हुए, कतर ने यात्रियों की भविष्य की सुरक्षा की गारंटी देने की बात कही है. देश के प्रधान मंत्री ने भी माफी जारी की, जबकि एक हवाईअड्डा पुलिस अधिकारी जिसने जांचों की निगरानी की थी, को कथित तौर पर दोषी ठहराया गया था. कैनबरा और कतर एयरवेज में कतर के दूतावास ने टिप्पणी के अनुरोधों पर फिलहाल कोई जवाब नहीं दिया है.


Manipur Attack: असम राइफल्स के काफिले पर हमले को लेकर उठ रहे हैं सवाल, कहीं बाहरी देश का तो नहीं मिला समर्थन


Delhi Air Pollution: प्रदूषण पर काबू पाने के लिए दिल्ली सरकार पूर्ण लॉकडाउन को तैयार, कहा- सिर्फ राजधानी ही नहीं NCR में भी लगे पाबंदी