United Nations Security Council: कांगो (Congo) में महिलाओं (Women) के साथ हो रहे अत्याचार और उनके उत्पीड़न के बारे में महिला सुरक्षा (Women Security) को लेकर काम करने वाली एक अधिकारी ने जो दावे किए उसके बारे में जानकर हर कोई हैरान है. कांगों में महिला अधिकारों की सुरक्षा पर काम करने वाली एक अधिकारी ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (United Nations Security Council) को कांगों में महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों के बारे में अवगत कराया. महिला अधिकारी ने बताया कि किस प्रकार से एक महिला का अपहरण (Kidnapped) कर कई बार उसके साथ बलात्कार किया गया.


इतना ही नहीं कांगों उग्रवादियों ने महिला को जबरन मानव मांस (Human Flesh) पकाने और उसे खाने के लिए भी मजबूर किया. बता दें कि फीमेल सॉलिडेरिटी फॉर इंटीग्रेटेड पीस एंड डेवलपमेंट (SOFEPADI) की अध्यक्ष जूलिएन लुसेंग (Julienne Lusenge) ने बुधवार को 15 सदस्यीय परिषद को कांगो के पूर्व में हुई घटनाओं के बारे में बताते हुए उनके समक्ष एक पीड़ित महिला की कहानी भी सुनाई.


लुसेंज ने बताया कि कोडेको उग्रवादियों ने उस समय महिला का अपहरण कर लिया था, जिस समय वह परिवार के एक अन्य सदस्य के लिए फिरौती देने के लिए गई थी. पीड़ित महिला ने महिला अधिकार आयोग को बताया कि उसके साथ बार-बार बलात्कार और उसका शारीरिक शोषण किया गया. उग्रवादियों ने एक आदमी का गला काटकर उसकी हत्या कर दी. लुसेंग ने सुरक्षा परिषद को महिला की कहानी सुनाते हुए कहा, "उन्होंने उसकी अंतड़ियों को बाहर निकाला और उन्होंने मुझे उन्हें पकाने के लिए कहा. उन्होंने फिर सभी कैदियों को मानव मांस खिलाया."


महिला दूसरी बार हुई किडनैप 


लुसेंज ने कहा कि महिला को कुछ दिनों के बाद रिहा कर दिया गया था, लेकिन घर लौटने की कोशिश में एक अन्य मिलिशिया समूह ने उसका अपहरण कर लिया, जिसके सदस्यों ने भी उसके साथ बार-बार बलात्कार किया. महिला को फिर से मानव मांस पकाने और खाने के लिए कहा गया. लेकिन आखिर में वो बच गई. 


इसे भी पढ़ेंः-


Maharashtra: अपनों की बगावत पड़ी भारी, 943 दिन ही CM रहे उद्धव, अब तक सिर्फ 2 मुख्यमंत्री पूरा कर पाए 5 साल


Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में बीजेपी की बड़ी बैठक आज, इस तारीख को सीएम पद की शपथ ले सकते हैं देवेंद्र फडणवीस