Hijab Row In Iran: ईरान में महिलाओं ने उतारा हिजाब, महसा अमिनी की पुलिस हिरासत में मौत पर जमकर बवाल
Iran Women Protest: ईरान-साघेज की महिलाओं ने 22 साल की महसा अमिनी की हत्या के विरोध में अपने सिर पर से हिजाब (स्कार्फ) हटा दिया. ईरान में महिलाएं महसा की मौत पर सड़कों पर है.
Women Take Off Hijab: ईरान में 22 साल की महिला महसा अमिनी (Mahsa Amini) की पुलिस हिरासत (Police Custody) में मौत के बाद बवाल होना शुरू हो गया है. महसा को न्याय दिलाने की मुहिम अब तेज हो गई है. कई जगहों पर लोग सड़कों पर उतर आए हैं और महसा की मौत का विरोध (Protest) कर रहे हैं. यहां तक कि विरोध कर रही महिलाओं ने चेहरे से हिजाब (Hijab) उतारकर अपने कड़े विरोध का प्रदर्शन किया है.
दरअसल ईरान में महसा अमिनी नाम की महिला को हिजाब के नियमों के खिलाफ जाना इतना महंगा पड़ा कि पुलिस हिरासत में उसे जान गंवानी पड़ गई. कुछ महीने पहले महसा को हिजाब हटाने को लेकर ईरान की मोरल पुलिस ने गिरफ्तार किया और लगातार प्रताड़िक किया. पुलिस हिरासत में उसकी तबियत इतनी बिगड़ गई कि वो कोमा में चली गई, उसके बाद महसा की मौत हो गई. इसी को लेकर ईरान में महिलाओं में रोष है.
महिलाओं ने महसा की मौत का जताया विरोध
अपना गुस्सा जाहिर करते हुए सैकड़ों लोगों ने शनिवार को सड़कों पर उतकर विरोध प्रदर्शन किया. इस विरोध प्रदर्शन में महिलाओं ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों और वीडियो में देखा जा सकता है कि कई महिलाएं चेहरे से हिजाब हटाकर अपना विरोध दर्ज करा रही हैं. अमिनी के होम टाउन सक्केज में भी लोग सड़कों पर उतरे और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
प्रदर्शनकारियों ने नारा लगाया तानाशाह को मौत!
ईरान के एक पत्रकार (Journalist) और कार्यकर्ता मसीह अलीनेजाद (Masih Alinejad) ने अपने सोशल मीडिया (Social Media) अकाउंट पर विरोध प्रदर्शन की तस्वीरें साझा की हैं. उन्होंने इन तस्वीरों को साझा करते हुए लिखा है कि ईरान-साघेज की महिलाओं ने 22 साल की महसा अमिनी (Mahsa Amini) की हत्या के विरोध में अपने सिर पर हिजाब (Hijab) हटा दिया है और नारा लगाया तानाशाह को मौत! ईरान में हिजाब हटाना एक दंडनीय अपराध है. हम दुनियाभर में महिलाओं और पुरुषों से एकजुटता दिखाने की अपील करते हैं.
ये भी पढ़ें: Iran: ईरान में दो गे-राइट एक्टिविस्ट को कोर्ट ने दी मौत की सजा, समलैंगिकता को बढ़ावा देने का है आरोप