आ गई दुनिया की सबसे ज्यादा गुस्सा करने वाले देशों की लिस्ट, ये मुस्लिम देश टॉप 5 में शामिल, जानें क्या है भारत का नंबर
World Angriest Country: आज कल दुनिया में कई तरह के संवेदनशील मामले चल रहे हैं. इसके अलावा दुनिया में कई ऐसे देश हैं, जो गुस्सा करने में सबसे आगे हैं.
World Angriest Country: दुनिया में अलग अलग देशों में रह रहे नागरिकों को लेकर कई तरह की लिस्ट सामने आती रहती हैं, जैसे हैप्पीनेस इंडेक्स लिस्ट, अमीर देशों की लिस्ट, गरीब देशों की लिस्ट आदि. ऐसी ही एक और लिस्ट सामने आई है, जो गुस्से पर आधारित है. इस सूची को गैलप ने तैयार किया है. 2024 ग्लोबल इमोशंस रिपोर्ट के अनुसार लेबनान दुनिया के सबसे गुस्सैल देशों की लिस्ट में पहले नंबर मौजूद है. इसकी लगभग 49% आबादी ने गुस्सा महसूस करने की बात कही है. यह आंकड़ा देश में चल रहे राजनीतिक, आर्थिक और सामाजिक संकटों की गंभीरता को दर्शाता है.
इस वक्त लेबनान इजरायल के साथ जारी जंग में उलझा हुआ है, जिसकी वजह से वहां की जनता काफी निराश है. इस दौरान इजरायली हमलों में अब तक करीब 3000 लोगों की मौत भी हो चुकी है, जिसके कारण देश में पैदा हुए विनाशकारी आर्थिक स्थिति ने जनता में व्यापक असंतोष पैदा किया है. सांप्रदायिक विभाजन और संघर्ष ने समाज को और अधिक अस्थिर बना दिया है.
गुस्सैल देशों की सूची में भारत की स्थिति
लेबनान के अलावा दूसरे नंबर पर 48 फीसदी के साथ तुर्किए है. जो बीते साल भूकंप से हुई तबाही और आर्थिक संकट की वजह से अब तक उबर नहीं पाया है. तीसरे नंबर पर आर्मेनिया है. जो हाल के समय में नागोर्नो-काराबाख संघर्ष और क्षेत्रीय अस्थिरता से परेशान है. इसके अलावा सूची में इराक, अफगानिस्तान, जॉर्डन, माली और सिएरा लियोन भी शामिल हैं. हालांकि, इस सूची में भारत का कौन सा नंबर है इसकी जानकारी उपलब्ध नहीं है.
लेबनान में गुस्सा बढ़ने की वजह
लेबनान में गुस्सा बढ़ने की सबसे बड़ी वजह है हिज्बुल्लाह का प्रभाव. इसकी सैन्य और राजनीतिक ताकत ने शासन व्यवस्था को कमजोर कर दिया. इजरायल के साथ बढ़ते तनाव ने लेबनानी लोगों के बीच असुरक्षा को और गहरा किया. इस वजह से देश को 2024 में 6.6% आर्थिक गिरावट का सामना करना पड़ा है.कभी मध्य पूर्व का स्विट्जरलैंड कहा जाने वाला लेबनान अब राजनीतिक और आर्थिक अस्थिरता का प्रतीक बन गया है.