वॉशिंगटन: पिछले कई सालों में पहली बार वैश्विक अर्थव्यवस्था के बारे में विश्व बैंक का अनुमान पहले से बेहतर हुआ है. दुनिया के विभिन्न क्षेत्रों में सुधार को देखते हुए विश्व बैंक ने वैश्विक अर्थव्यवस्था में और सुधार की उम्मीद जताई है. ताजा रिपोर्ट के अनुसार विश्व बैंक ने 2017 में वैश्विक अर्थव्यवस्था में 3 प्रतिशत, 2018 में 3.1 प्रतिशत और साल 2019 में 3.0 प्रतिशत वृद्धि का अनुमान लगाया गया है.
हालांकि, विश्व बैंक ने चेताया है कि सभी देशों को अपनी विकास दर और बेहतर करने के लिए निवेश बढ़ाने की दिशा में कदम उठाने चाहिए. बैंक ने कहा कि इससे पहले कि कोई अगला आर्थिक संकट पैदा हो दुनिया के देशों को अपनी आर्थिक संभावनाओं का सही से स्तेमाल करना चाहिए.
जून संस्करण से बेहतर हैं पूर्वानुमान
विश्व बैंक के अर्थशास्त्री अह्यान कोसे ने कहा कि वैश्विक आर्थिक संभावना रिपोर्ट में सभी पूर्वानुमान उनके जून संस्करण से बेहतर हैं. उन्होंने कहा, " वैश्विक वृद्धि हमारी उम्मीद से ज्यादा मजबूत दिख रही है." कोसे ने कहा कि दुनिया में होने वाले आर्थिक विस्तार एक-दूसरे से काफी जुड़ा हुआ दिखाई दे रहा है. इसमें तीन बड़ी अर्थव्यवस्था, अमेरिका, यूरोजोन और जापान शामिल हैं.
रूस और ब्राजील की इकोनॉमी में सुधार
इसके अलावा, रूस और ब्राजील जैसे जींस निर्यात करने वाली बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में पिछले साल सुधार देखा गया. इससे पहले इन देशों की अर्थव्यवस्थाएं संघर्ष कर रही थीं और 2016 में इनमें गिरावट देखी गई थी.
जून के बाद से विश्व बैंक ने अपने लगभग सभी पूर्वानुमानों में बदलाव किया है और 2017 में वैश्विक आर्थिक वृद्धि दर 3.0 फीसदी रहने का अनुमान जताया है. बैंक ने इस साल यानी 2018 में ग्लोबल वृद्धि दर 3.1 फीसदी और 2019 में 3.0 फीसदी रहने का अनुमान जताया है.
विकसित अर्थव्यवस्थाओं में सबसे ज्यादा मजबूती देखने को मिली है. विकसित देशों की अर्थव्यवस्था 2017 में 2.3 और 2018 में 2.2 फीसदी रहने का अनुमान है. वही 2019 में 1.9 और 2020 1.7 फीसदी विकास दर रहने का अनुमान है. इसी तरह यूरोप क्षेत्र की विकास दर 0.7 अंक सुधर कर 2017 में 2.4 फीसदी और 0.6 फीसदी सुधरकर 2018 में 2.1 फीसदी रहने का अनुमान है.