आर्थिक तंगी की मार झेल रहे पाकिस्तान को जल्द ही मिलने वाला है अरबों डॉलर, जानिए कौन कर रहा मदद
आर्थिक संकट से जूझ रहे पाकिस्तान को विश्व बैंक से बड़ी राहत मिली है. विश्व बैंक ने 20 अरब डॉलर का कर्ज देने पर सहमति दी है, जो अगले 10 साल तक किस्तों में दिया जाएगा.
Pakistan Loan By World Bank: भारत का पड़ोसी मुल्क इन दिनों गरीबी और भुखमरी के संकट से जूझ रहा है. हालांकि, इस बीच डूबते को तिनके का सहारा मिल गया है. इस्लमाकि देश को एक बड़ी राहत मिल गई है. विश्व बैंक ने पाकिस्तान के लिए 20 अरब अमेरिकी डॉलर (करीब 1.70 लाख करोड़ रुपये) के लोन पैकेज को मंजूरी देने का इशारा किया है. यह कर्ज अगले 10 वर्षों में किस्तों में दिया जाएगा. द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, इस ऋण के जरिए पाकिस्तान को राजनीतिक स्थिरता बनाए रखने और रुकी हुई परियोजनाओं को पूरा करने में मदद मिलेगी.
पाकिस्तान के लिए यह कर्ज पैकेज 'पाकिस्तान देश भागीदारी ढांचा 2025-35' के तहत दिया जाएगा, जिसका उद्देश्य महत्वपूर्ण लेकिन उपेक्षित क्षेत्रों में सुधार करना है. इस योजना के तहत, सामाजिक संकेतकों को बेहतर बनाने पर ध्यान दिया जाएगा और पाकिस्तान में लंबे समय से रुकी परियोजनाओं को पूरा किया जाएगा. विश्व बैंक बोर्ड की ओर से 14 जनवरी को इस लोन पैकेज को अंतिम मंजूरी दी जानी है, जिसके बाद दक्षिण एशिया के उपाध्यक्ष मार्टिन रेजर इस्लामाबाद का दौरा कर सकते हैं.
क्यों दिया जाएगा पाकिस्तान को इतना बड़ा कर्ज?
विश्व बैंक पाकिस्तान को यह कर्ज इसलिए दे रहा है ताकि वहां राजनीतिक स्थिरता बनी रहे और विकास कार्यों को गति मिल सके. पाकिस्तान को यह कर्ज 10 वर्षों में किस्तों में दिया जाएगा, जो अपने आप में एक असाधारण निर्णय है. इस कर्ज का उद्देश्य पाकिस्तान को आर्थिक संकट से उबारना और वहां अटकी हुई परियोजनाओं को पूरा करना है.
कैसे मिलेगा यह कर्ज?
पाकिस्तान को दिए जाने वाले इस 20 अरब डॉलर के कर्ज में से 14 अरब डॉलर इंटरनेशनल डेवलपमेंट एसोसिएशन (IDA) से दिए जाएंगे, जबकि 6 अरब डॉलर इंटरनेशनल बैंक फॉर रिकंस्ट्रक्शन एंड डेवलपमेंट (IBRD) से दिए जाएंगे. विश्व बैंक यह सुनिश्चित करेगा कि इस कर्ज का सही उपयोग हो और इसे बच्चों के विकास, गरीबी उन्मूलन, जलवायु परिवर्तन से निपटने, और उत्पादकता बढ़ाने में खर्च किया जाएगा.
प्राइवेट सेक्टर भी लेगा कर्ज
पाकिस्तान सरकार को 20 अरब डॉलर का कर्ज मिलने के अलावा, पाकिस्तान के प्राइवेट सेक्टर ने भी विश्व बैंक की अन्य शाखाओं से 20 अरब डॉलर का कर्ज लेने की योजना बनाई है. यह कर्ज इंटरनेशनल फाइनेंस कॉरपोरेशन (IFC) और मल्टीलेटरल इन्वेस्टमेंट गारंटी एजेंसी (MIGA) के माध्यम से लिया जाएगा, जिससे कुल मिलाकर पाकिस्तान को विश्व बैंक से 40 अरब डॉलर का कर्ज मिलेगा.
क्या होगा कर्ज का असर?
यह कर्ज पाकिस्तान को वर्तमान आर्थिक संकट से उबारने में मदद करेगा. वहां के विकास कार्यों को भी गति प्रदान करेगा. पाकिस्तान के राजनीतिक और आर्थिक भविष्य के लिए यह कर्ज एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है.
ये भी पढ़ें: China HMPV Virus: चीन से निकलकर मलेशिया-हांगकांग तक फैल रहा HMPV वायरस, दुनिया पर मंडरा रहे नए खतरे के बारे में जानिए