World Breaking News: मास्को में हुई मीटिंग, रूस, तुर्की और सीरिया के रक्षा मंत्री ने की बात
World Breaking News Live: चीन ने कहा है कि अब देश में कोरोना के आंकड़े जारी नहीं किए जाएंगे. वहीं, फिलीपींस बाढ़ की मार झेल रहा है, अमेरिका में भीषण ठंड से अबतक 57 लोगों की मौत हो गई है.
LIVE
Background
World News Breaking LIVE: चीन में कोरोना एक बार फिर तांडव मचा रहा है, इसके साथ ही कई देशों में कोरोना एक साथ सैकड़ों जाने ले रहा है. जापान, दक्षिण कोरिया और ब्राजील की सरकारों ने कोरोना की भयावहता को देखते हुए अपने यहां जरूरी प्रतिबंध लगा दिए हैं. चीन में रोजाना 2 करोड़ से ज्यादा केस सामने आ रहे हैं. भारत में भी कोरोना के खतरे को देखते हुए सभी तरह के एहतियात बरती जा रही है. अस्पतालों की तैयारियों को परखने के लिए मंगलवार (27 दिसंबर) को देश भर में मॉक ड्रिल भी की गई है. ऐसे में जानिए दुनियाभर में कोरोना और हर बड़ी अपडेट्स.
अब कोरोना के आंकड़े जारी नहीं करेगा चीन!
चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने घोषणा की है कि वह अब रोजाना कोविड-19 संक्रमण के आंकड़े प्रकाशित नहीं करेगा, क्योंकि लॉकडाउन के हटने, नागरिकों की व्यापक ट्रैकिंग और अनिवार्य परीक्षण के बावजूद वायरस बड़ी आबादी में फैल गया है. आरएफए की रिपोर्ट के मुताबिक, स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट में कहा, "आज से हम संदर्भ और अनुसंधान के उद्देश्य से चीनी रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र द्वारा जारी किए गए किसी भी डेटा के साथ महामारी पर रोजाना आंकड़े जारी नहीं करेंगे.
फिलीपींस में बाढ़ से मरने वालों की संख्या बढ़कर 17 हुई
वहीं, फिलीपींस में भारी बारिश और बाढ़ के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 17 हो गई है, सरकार की आपदा एजेंसी ने मंगलवार को यह जानकारी दी. समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने बताया कि, राष्ट्रीय आपदा जोखिम न्यूनीकरण और प्रबंधन परिषद (एनडीआरआरएमसी) की हालिया रिपोर्ट के अनुसार, कम से कम 27 अन्य अभी भी लापता हैं.
अमेरिका में भीषण ठंड से 57 की मौत
उधर पूरे अमेरिका में बॉब तूफान कहर बरपा रहा है. भयानक बर्फीले तूफान से अबतक कम से कम 57 लोगों की जान चली गई है. लाखों लोग बिना बिजली के रहने के लिए मजबूर हैं. एनबीसी न्यूज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका के 12 राज्यों- कोलोराडो, इलिनोइस, कंसास, केंटकी, मिशिगन, मिसौरी, नेब्रास्का, न्यूयॉर्क, ओहियो, ओक्लाहोमा, टेनेसी और विस्कॉन्सिन में तूफान में यह मौतें हुई हैं.
अमेरिका के मौसम विभाग के पूर्वानुमान से पता चला है कि मंगलवार को एक मध्यम प्रवृत्ति सेट होने से पहले पूर्वी अमेरिका का अधिकांश हिस्सा अगले दो तीन दिन कड़ाके की ठंड में रहेगा.
पड़ोसा देश पाकिस्तान में चल रही राजनीतिक अशांति और अफगानिस्तान में अमेरिकी डॉलर की तस्करी के कारण पाकिस्तानी मुद्रा दबाव में है. द न्यूज के मुताबिक, एक्सचेंज कंपनीज एसोसिएशन ऑफ पाकिस्तान (ईसीएपी) के अध्यक्ष मलिक बोस्टन ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "पाकिस्तान इस समय कई मोर्चो पर समस्याओं से निपट रहा है, राजनीतिक संकट पहला और सबसे बड़ा संकट है. डॉलर का संकट भी इसी से जुड़ा है."
तुर्की ने नोबेल शांति पुरस्कार के लिए राष्ट्रपति इरदुगान के नाम की सिफारिश की
तुर्की ने नोबेल शांति पुरस्कार के लिए अपने देश के मौजूदा राष्ट्रपति इरदुगान के नाम की सिफारिश की है.
मास्को में मिले रूस, तुर्की और सीरिया के रक्षा मंत्री
रूस की समाचार एजेंसी RIA नोवोस्ती ने बताया कि रूस, तुर्की और सीरिया के रक्षा मंत्रियों ने मास्को में एक दूसरे से उच्चस्तरीय बातचीत की है.
फ्रांस में आइवरी कोस्ट रिसॉर्ट हमले के दोषियों को चार साल की कैद
फ्रांस में आइवरी कोस्ट कोर्ट ने रिसॉर्ट पर 2016 के जिहादी हमले के लिए चार लोगों को आजीवन कैद की सजा सुनाई.
पूर्व जनरल योव गैलेंट होंगे इजराइल के अगले रक्षा मंत्री
इजराइल के पूर्व जनरल योआव को इजराइल का अगला रक्षा मंत्री बनाया जा सकता है. पूर्व प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने देश के रक्षा मंत्री के लिए उनके नाम की सिफारिश की है.
साऊथ कोरिया की डिफेंस स्ट्रेटजी पर चीन ने दिया प्रतिक्रिया
दक्षिण कोरिया द्वारा हिंद-प्रशांत क्षेत्र की डिफेंस स्ट्रेटजी रिवील करने के बाद चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन ने बुधवार (28 दिसंबर) को कहा कि चीन सभी देशों के बीच एकजुटता और सहयोग की वकालत करता है, और विशेष गुटों की स्थापना का विरोध करता है.
उन्होंने कहा कि वह आशा करते हैं कि वह साऊथ कोरिया के साथ संबंधो के स्वस्थ और स्थिर विकास को बढ़ावा देने के लिए चीन के साथ काम करेगा और संयुक्त रूप से क्षेत्रीय शांति, स्थिरता, विकास और समृद्धि को बढ़ावा देने के लिए सकारात्मक योगदान देगा.