World Breaking News: मास्को में हुई मीटिंग, रूस, तुर्की और सीरिया के रक्षा मंत्री ने की बात

World Breaking News Live: चीन ने कहा है कि अब देश में कोरोना के आंकड़े जारी नहीं किए जाएंगे. वहीं, फिलीपींस बाढ़ की मार झेल रहा है, अमेरिका में भीषण ठंड से अबतक 57 लोगों की मौत हो गई है.

ABP Live Last Updated: 28 Dec 2022 09:49 PM
तुर्की ने नोबेल शांति पुरस्कार के लिए राष्ट्रपति इरदुगान के नाम की सिफारिश की

तुर्की ने नोबेल शांति पुरस्कार के लिए अपने देश के मौजूदा राष्ट्रपति इरदुगान के नाम की सिफारिश की है.

मास्को में मिले रूस, तुर्की और सीरिया के रक्षा मंत्री

रूस की समाचार एजेंसी RIA नोवोस्ती ने बताया कि रूस, तुर्की और सीरिया के रक्षा मंत्रियों ने मास्को में एक दूसरे से उच्चस्तरीय बातचीत की है.

फ्रांस में आइवरी कोस्ट रिसॉर्ट हमले के दोषियों को चार साल की कैद

फ्रांस में आइवरी कोस्ट कोर्ट ने रिसॉर्ट पर 2016 के जिहादी हमले के लिए चार लोगों को आजीवन कैद की सजा सुनाई.

पूर्व जनरल योव गैलेंट होंगे इजराइल के अगले रक्षा मंत्री

इजराइल के पूर्व जनरल योआव को इजराइल का अगला रक्षा मंत्री बनाया जा सकता है. पूर्व प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने देश के रक्षा मंत्री के लिए उनके नाम की सिफारिश की है.

साऊथ कोरिया की डिफेंस स्ट्रेटजी पर चीन ने दिया प्रतिक्रिया

दक्षिण कोरिया द्वारा हिंद-प्रशांत क्षेत्र की डिफेंस स्ट्रेटजी रिवील करने के बाद चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन ने बुधवार (28 दिसंबर) को कहा कि चीन सभी देशों के बीच एकजुटता और सहयोग की वकालत करता है, और विशेष गुटों की स्थापना का विरोध करता है. 


उन्होंने कहा कि वह आशा करते हैं कि वह साऊथ कोरिया के साथ संबंधो के स्वस्थ और स्थिर विकास को बढ़ावा देने के लिए चीन के साथ काम करेगा और संयुक्त रूप से क्षेत्रीय शांति, स्थिरता, विकास और समृद्धि को बढ़ावा देने के लिए सकारात्मक योगदान देगा. 

'भारत से करेंगे तुर्की की शिकायत', विदेश मंत्री एस जयशंकर की संभावित यात्रा पर बोला साइप्रस

साइप्रस के विदेश मंत्रालय ने एक प्रेस रिलीज जारी कर कहा कि तुर्की के खिलाफ साइप्रस की भड़काऊ कार्रवाइयों पर गुरुवार को वहां के दौरे पर आये विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर के साथ चर्चा करेंगे.

पोप बेनेडिक्ट XVI की तबियत बिगड़ी

पोप फ्रांसिस ने कहा है कि उनके पूर्व वर्ती पोप बेनेडिक्ट XVI बहुत बीमार हैं, उन्होंने दुनिया भर के उनके समर्थकों से उनके लिए प्रार्थना करने को कहा. 

डिस्चार्ज किये गये म्यांमार के 11 पर्यटक

म्यांमार के 11 पर्यटक, इस सप्ताह की शुरुआत में सफदरजंग अस्पताल में आइसोलेट किए गए थे, उनमें से एक नई दिल्ली के आईजीआई हवाई अड्डे पर कोविड पॉजिटिव मिला था. आइसोलेट किये गये मरीज का कोविड टेस्ट निगेटिव आया है और उनको अब डिस्चार्ज किया जा रहा है.

स्कॉटलैंड में भारतीय सेना का बनेगा स्मारक

ब्रिटेन की एक नगर परिषद ने ब्रिटिश सेना में चालीस लाख से अधिक भारतीय सैनिकों की सेवा और बलिदान को मान्यता देने के लिए स्कॉटलैंड में एक स्मारक बनाने की योजना को मंजूरी दे दी है. ग्लासगो टाइम्स ने बताया कि ग्लासगो में केल्विंग्रोव आर्ट गैलरी और म्यूजियम के पास आने वाले स्मारक की योजना रंगीन हेरिटेज द्वारा प्रस्तुत की गई थी.

अमेरिका में चीनी यात्रियों पर लग सकता है बैन!

चीन में फैले कोरोना के बीच अमेरिकी अधिकारियों का कहना है कि वह चीन से यात्रियों के लिए कोविड एंट्री बैन पर विचार कर रहे हैं. 

अमेरिका में 24 घंटों में 4,900 फ्लाइट्स कैंसिल

अमेरिका में बॉब तूफान कहर बमकर आया है. बर्फीले तूफान की वजह से यहां जनजीवन अस्त-व्यस्त है. तूफान से अबतक कम से कम 57 लोगों की जान चली गई है और पिछले 24 घंटों में 4,900 फ्लाइट्स कैंसिल हो चुकी हैं. इसके अलावा 4,400 फ्लाइट्स देरी से चल रही हैं.     

यूएस Supreme Court ने ट्रम्प-युग की सीमा नीति को बरकरार रखा

अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने हजारों लोगों को मेक्सिको के साथ देश की सीमा पार करने से रोकने वाले ट्रंप-युग के शरण-सीमित उपाय को बनाए रखने के लिए मतदान किया है. समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, मंगलवार के 5-4 के फैसले ने निचली अदालत के उन फैसलों को पलट दिया, जिसमें मार्च 2020 से लगभग 2.5 मिलियन बार लागू तथाकथित टाइटल 42 नीति को 21 दिसंबर को खत्म होना था.

आसमान छूती बिजली की कीमतों से डेनमार्क को अरबों का नुकसान

डेनमार्क उद्योग परिसंघ (डीआई) द्वारा प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार, डेनमार्क में व्यवसायों के ऊर्जा बिल में 2022 में कुल 45.8 बिलियन डीकेके (6 बिलियन डॉलर) की वृद्धि हुई है. डीआई के ऊर्जा विभाग ट्रॉल्स रानिस में उद्योग निदेशक ने मंगलवार को प्रकाशित रिपोर्ट में कहा, 2022 में, बिजली और गैस की कीमतें उस स्तर तक पहुंच गई हैं, जिसे हमने पहले कभी नहीं देखा था.

जॉनसन एंड जॉनसन और मर्क एंड कंपनी ने बनाया इबोला का टीका

इबोला वायरस से लड़ने वाला टीका जल्द आ सकता है. एक अध्ययन में सामने आया है कि जॉनसन एंड जॉनसन और मर्क एंड कंपनी ने मिलकर इबोला का टीका विकसित किया है, जो इस वायरस से लड़ने वाली एंटीबॉडी तैयार करता है. यह टीका बच्चों और वयस्कों दोनों के लिए काम करेगा. 

2022 में दुनिया में 100 मिलियन लोग विस्थापित

संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी एजेंसी यूएनएचसीआर ने कहा कि दुनिया भर में 2022 में दस करोड़ लोगों को अपना घर छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा और संयुक्त राष्ट्र उनकी मदद का प्रयास कर रहा है. समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने यूएन न्यूज के हवाले से बताया कि एजेंसी के प्रमुख फिलिपो ग्रांडी ने इस आंकड़े को एक रिकॉर्ड बताया. यह आंकड़ा 2021 में लगभग 90 मिलियन से ऊपर है. यूक्रेन, इथियोपिया, सीरिया और म्यांमार सहित दुनिया के कई हिस्सों में हिंसा या अन्य कारणों से यह विस्थापन हुआ.

अलग-थलग पड़ा रूस

रूस-यूक्रेन के बीज फरवरी 2022 से युद्ध जारी है. इस 11 महीने से चले आ रहे युद्ध की वजह से रूस अपने ऊर्जा खरीदारों में विविधता लाने की कोशिश कर रहा है. दरअसल, यूक्रेन से जंग के बीच रूस दुनियाभर में अलग-थलग पड़ गया है. 

आखिर क्या है चीन की सच्चाई? कोरोना को लेकर की बड़ी घोषणा

चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य और चिकित्सा आयोग ने घोषणा की है, "कोरोना महामारी और इससे चीन में मौतों की संख्या दुनिया में सबसे निचले स्तर पर बनी हुई है." जब तक कोरोना की रिपोर्ट नहीं आएगी, तब तक कोई भी संक्रमित नहीं होगा और किसी की मौत नहीं होगी. यह आंकड़ें दुनिया में सबसे कम हैं और हम एक बार फिर से जीत गए हैं.

ईरान प्रदर्शनकारियों के प्रति कोई दया नहीं दिखाएगा

ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रायसी ने मंगलवार को साफ कहा कि 'महसा अमिनी' की मौत के बाद 100 से ज्यादा दिनों से जारी विरोध-प्रदर्शनों की जद में आया ईरान अपने विरोधियों के प्रति 'कोई दया नहीं' दिखाएगा.

जेलेंस्की ने दिल्ली से समर्थन मांगा

यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहा है कि वह रूस के साथ युद्ध को खत्म करने के लिए अपनी 10 सूत्री शांति योजना के लिए नई दिल्ली के समर्थन पर भरोसा कर रहे हैं. वहीं, यूरोप में सेकेंड वर्ल्ड वॉर के बाद से अब तक के सबसे घातक संघर्ष के 11वें महीने में, रूस-यूक्रेन से संवाद और कूटनीति के जरिए जंग समाप्त करने का आग्रह किया गया है.


 

आत्मघाती हमले के बाद इस्लामाबाद के लिए 'विशेष सुरक्षा योजना'

पाकिस्तान की राजधानी में हुए आत्मघाती हमले के बाद इस्लामाबाद पुलिस ने मौजूदा सुरक्षा स्थिति को देखते हुए 'विशेष सुरक्षा योजना' जारी की है. कानून प्रवर्तन एजेंसी ने ट्विटर पर योजना शेयर करते हुए कहा कि इस्लामाबाद में विभिन्न स्थानों पर कम से कम 25 अस्थायी सुरक्षा जांच चौकियां स्थापित की गई हैं. रेड जोन के प्रवेश द्वारों को रिकॉर्ड करने के लिए अधिकारी कैमरों का उपयोग करेंगे, जबकि मेट्रो बस सेवा के यात्रियों के वीडियो भी रिकॉर्ड किए जाएंगे.

उत्तर कोरिया ने 2023 के लिए नए सैन्य लक्ष्य निर्धारित किए

उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने सत्तारूढ़ वर्कर्स पार्टी की एक महत्वपूर्ण मीटिंग में अपने देश की सेना के लिए नए लक्ष्यों का खुलासा किया है. मीडिया रिपोट्स के मुताबिक, मीटिंग में नए हथियारों के परीक्षण और क्षेत्रीय तनाव के क्षेत्र में आगे बढ़ने के संकेत दिए गए. 

अफगानिस्तान में डॉलर की तस्करी से पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था को नुकसान

पाकिस्तान में चल रही राजनीतिक अशांति और अफगानिस्तान में अमेरिकी डॉलर की तस्करी के कारण पाकिस्तानी पैसा भारी दबाव में आ गया है. इससे पाकिस्तानी रुपये को काफी नुकसान हो रहा है. 

अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने प्रवासियों को रोकने की स्वास्थ्य नीति को प्रभावी रखा

अमेरिका की सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को फैसला सुनाते हुए कहा, देश में आने वाले हजारों माइग्रेंट्स को रोकने के लिए 2020 से प्रभावी महामारी कानून के उपाय यथावत जारी रहना चाहिए.

बैकग्राउंड

World News Breaking LIVE: चीन में कोरोना एक बार फिर तांडव मचा रहा है, इसके साथ ही कई देशों में कोरोना एक साथ सैकड़ों जाने ले रहा है. जापान, दक्षिण कोरिया और ब्राजील की सरकारों ने कोरोना की भयावहता को देखते हुए अपने यहां जरूरी प्रतिबंध लगा दिए हैं. चीन में रोजाना 2 करोड़ से ज्यादा केस सामने आ रहे हैं. भारत में भी कोरोना के खतरे को देखते हुए सभी तरह के एहतियात बरती जा रही है. अस्पतालों की तैयारियों को परखने के लिए मंगलवार (27 दिसंबर) को देश भर में मॉक ड्रिल भी की गई है. ऐसे में जानिए दुनियाभर में कोरोना और हर बड़ी अपडेट्स. 


अब कोरोना के आंकड़े जारी नहीं करेगा चीन!
चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने घोषणा की है कि वह अब रोजाना कोविड-19 संक्रमण के आंकड़े प्रकाशित नहीं करेगा, क्योंकि लॉकडाउन के हटने, नागरिकों की व्यापक ट्रैकिंग और अनिवार्य परीक्षण के बावजूद वायरस बड़ी आबादी में फैल गया है. आरएफए की रिपोर्ट के मुताबिक, स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट में कहा, "आज से हम संदर्भ और अनुसंधान के उद्देश्य से चीनी रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र द्वारा जारी किए गए किसी भी डेटा के साथ महामारी पर रोजाना आंकड़े जारी नहीं करेंगे.


फिलीपींस में बाढ़ से मरने वालों की संख्या बढ़कर 17 हुई
वहीं, फिलीपींस में भारी बारिश और बाढ़ के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 17 हो गई है, सरकार की आपदा एजेंसी ने मंगलवार को यह जानकारी दी. समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने बताया कि, राष्ट्रीय आपदा जोखिम न्यूनीकरण और प्रबंधन परिषद (एनडीआरआरएमसी) की हालिया रिपोर्ट के अनुसार, कम से कम 27 अन्य अभी भी लापता हैं.


अमेरिका में भीषण ठंड से 57 की मौत
उधर पूरे अमेरिका में बॉब तूफान कहर बरपा रहा है. भयानक बर्फीले तूफान से अबतक कम से कम 57 लोगों की जान चली गई है. लाखों लोग बिना बिजली के रहने के लिए मजबूर हैं. एनबीसी न्यूज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका के 12 राज्यों- कोलोराडो, इलिनोइस, कंसास, केंटकी, मिशिगन, मिसौरी, नेब्रास्का, न्यूयॉर्क, ओहियो, ओक्लाहोमा, टेनेसी और विस्कॉन्सिन में तूफान में यह मौतें हुई हैं. 


अमेरिका के मौसम विभाग के पूर्वानुमान से पता चला है कि मंगलवार को एक मध्यम प्रवृत्ति सेट होने से पहले पूर्वी अमेरिका का अधिकांश हिस्सा अगले दो तीन दिन कड़ाके की ठंड में रहेगा.


पड़ोसा देश पाकिस्तान में चल रही राजनीतिक अशांति और अफगानिस्तान में अमेरिकी डॉलर की तस्करी के कारण पाकिस्तानी मुद्रा दबाव में है. द न्यूज के मुताबिक, एक्सचेंज कंपनीज एसोसिएशन ऑफ पाकिस्तान (ईसीएपी) के अध्यक्ष मलिक बोस्टन ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "पाकिस्तान इस समय कई मोर्चो पर समस्याओं से निपट रहा है, राजनीतिक संकट पहला और सबसे बड़ा संकट है. डॉलर का संकट भी इसी से जुड़ा है."

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.