World Breaking News Live: 'भारत हमारा सबसे विश्वस्त सहयोगी', साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोले यूक्रेन के विदेश मंत्री
World Breaking News Live: रूस-यूक्रेन जंग, चीन-जापान और सिंगापुर में कोरोना के प्रकोप से लेकर ट्विटर पर किराया न चुकाने पर केस दर्ज होने जैसी हर बड़ी खबर इस लाइव ब्लॉग में पढ़ें...
LIVE
Background
World Breaking News Live: नए साल की शुरुआत होते ही अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में बड़ा हमला हुआ. रविवार को काबुल के सैन्य हवाईअड्डे पर हुए विस्फोट में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई और आठ गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. तालिबान के आंतरिक मंत्रालय के एक प्रवक्ता अब्दुल नफी तक्कुर ने कहा कि काबुल में हवाईअड्डे के मुख्य द्वार के पास एक विस्फोट में लोग घायल हुए हैं. हमले की जिम्मेदारी किसी ने नहीं ली है.
वहीं, रूस-यूक्रेन के बीच चल रहे घमासान युद्ध में रूस ने यूक्रेन पर एक बार फिर हवाई हमला किया, जिसके बाद कीव के मेयर ने शहर में अलर्ट जारी कर दिया. रूस इस जंग को खत्म करने के लिए लगातार यूक्रेन पर मिसाइलों से हमले कर रहा है.
जापान में 247 लोगों की मौत
उधर चीन के अलावा जापान, सिंगापुर समेत दुनिया के कई दोशों में भी कोरोना महामारी का प्रकोप देखने को मिल रहा है. जापान वर्तमान में कोरोना वायरस की आठवीं लहर का सामना कर रहा है. कोविड-19 से जूझ रहे जापान ने रविवार को बताया कि देश में कोरोना से एक दिन में 247 लोगों की मौत हुई है. जापान टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस के 86,924 मामले दर्ज किए गए हैं जोकि शनिवार को दर्ज किए गए केसों की तुलना में 20,541 कम हैं.
सिंगापुर में 2,202,756 संक्रमित
दुनिया के कई देश इस समय कोरोना वायरस से जूझ रहे हैं. इसी बीच सिंगापुर में रविवार को कोविड-19 के 542 नए केस दर्ज किए गए हैं. इसी के साथ सिंगापुर में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,202,756 हो गई है. समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के हवाले से कहा कि इस समय कुल 76 कोरोना संक्रमित मरीजों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है, जिनमें से दो मरीज आईसीयू में भर्ती हैं. सिंगापुर में रविवार को कोरोना वायरस से किसी की मौत नहीं हुई है. देश में कुल मरने वालों की संख्या 1,711 है.
ट्विटर पर केस दर्ज
उधर ट्विटर पर कथित तौर पर मुकदमा दायर किया गया है, क्योंकि उसने अपने सैन फ्रांसिस्को ऑफिस का 136250 डॉलर का किराया नहीं चुकाया है. 650 कैलिफोर्निया एलएलसी के मकान मालिक कोलंबिया रीट ने कहा कि उसने 16 दिसंबर को ही कंपनी को इस बारे में चेतावनी दे दी थी कि हार्टफोर्ड बिल्डिंग की 30वीं मंजिल की लीज पांच दिनों में खत्म हो रही है. किराया न चुका पाने के कारण उन्होंने ट्विटर पर मुकदमा दर्ज कराया है.
वहीं, स्विट्जरलैंड की सोशल डेमोक्रेट पार्टी के एलेन बर्सेट ने दूसरी बार स्विस परिसंघ के अध्यक्ष के रूप में पदभार ग्रहण किया है. बेर्सेट गृह मामलों के स्विस संघीय विभाग के प्रमुख भी हैं. 9 अप्रैल, 1972 को फ्राइबर्ग में जन्मे, उन्होंने पहले 2018 में राष्ट्रपति पद संभाला था.
यूक्रेन के हमले में शहीद हुए रूस के 63 सैनिक
रूस के रक्षा मंत्रालय ने बताया है कि यूक्रेन के पूर्वी भाग में किये गये मिसाइल हमले में रूस के 63 सैनिक शहीद हो गये हैं.
यूक्रेन को साथ लिये बिना नहीं हो सकती यूक्रेन की बात
ऑस्ट्रिया के विदेश मंत्री अलेक्जेंडर शालेनबर्ग ने अपने भारतीय समकक्ष एस जयशंकर के साथ ज्वाइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूछे गये एक सवाल के जवाब में कहा कि यूक्रेन के बारे में कोई भी बात यूक्रेन को साथ लिये बिना नहीं हो सकती है.
'भारत हमारा सबसे विश्वस्त सहयोगी'
ऑस्ट्रिया के विदेश मंत्री अलेक्जेंडर शालेनबर्ग ने कहा कि भारत हमारा सबसे विश्वस्त सहयोगी है.
ऑस्ट्रिया में शुरू हुई भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर की साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस
भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर आस्ट्रिया के दौरे पर हैं. सोमवार (2 जनवरी) को वह वहां पर अपने समकक्ष आस्ट्रिया के विदेश मंत्री अलेक्जेंडर शालेनबर्ग से बात कर रहे हैं.
सोमालिया की सेना ने मार गिराये अल-शबाब के सात आतंकी
सोमालिया की सेना ने रविवार (2 जनवरी) को बयान जारी कर कहा कि उन्होंने आतंकी संगठन अल शबाब के सात आतंकियों को मार गिराया है. सरकार ने बताया कि दोनों सेनाओं ने सोमालिया में सशस्त्र बलों (SAF) के सामने आत्मसमर्पण करने से मना कर दिया था. जिसके बाद की गई कार्यवाही में उनको हार का सामना करना पड़ा.