World Breaking News Live: 'भारत हमारा सबसे विश्वस्त सहयोगी', साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोले यूक्रेन के विदेश मंत्री
World Breaking News Live: रूस-यूक्रेन जंग, चीन-जापान और सिंगापुर में कोरोना के प्रकोप से लेकर ट्विटर पर किराया न चुकाने पर केस दर्ज होने जैसी हर बड़ी खबर इस लाइव ब्लॉग में पढ़ें...
रूस के रक्षा मंत्रालय ने बताया है कि यूक्रेन के पूर्वी भाग में किये गये मिसाइल हमले में रूस के 63 सैनिक शहीद हो गये हैं.
ऑस्ट्रिया के विदेश मंत्री अलेक्जेंडर शालेनबर्ग ने अपने भारतीय समकक्ष एस जयशंकर के साथ ज्वाइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूछे गये एक सवाल के जवाब में कहा कि यूक्रेन के बारे में कोई भी बात यूक्रेन को साथ लिये बिना नहीं हो सकती है.
ऑस्ट्रिया के विदेश मंत्री अलेक्जेंडर शालेनबर्ग ने कहा कि भारत हमारा सबसे विश्वस्त सहयोगी है.
भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर आस्ट्रिया के दौरे पर हैं. सोमवार (2 जनवरी) को वह वहां पर अपने समकक्ष आस्ट्रिया के विदेश मंत्री अलेक्जेंडर शालेनबर्ग से बात कर रहे हैं.
सोमालिया की सेना ने रविवार (2 जनवरी) को बयान जारी कर कहा कि उन्होंने आतंकी संगठन अल शबाब के सात आतंकियों को मार गिराया है. सरकार ने बताया कि दोनों सेनाओं ने सोमालिया में सशस्त्र बलों (SAF) के सामने आत्मसमर्पण करने से मना कर दिया था. जिसके बाद की गई कार्यवाही में उनको हार का सामना करना पड़ा.
अफगानिस्तान के अंदर तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के ठिकानों को निशाना बनाने के पाकिस्तान के आंतरिक मंत्री राणा सनाउल्लाह के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए काबुल में तालिबान सरकार ने कहा कि वह किसी को भी इस्लामिक अमीरात पर हमला करने की इजाजत नहीं देगा.
नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल 10 जनवरी 2023 को विश्वास मत लेंगे. संसद सचिवालय के प्रवक्ता रोजनाथ पांडेय ने बताया कि 10 जनवरी के लिए कार्यक्रम में शामिल होने के संबंध में पीएम द्वारा एक पत्र भेजा गया है.
जापान में दिसंबर 2022 में कोविड के कारण रिकॉर्ड 7,688 मौतें दर्ज की गई हैं, जो पिछले कोरोना वायरस की लहर के दौरान अगस्त में दर्ज किए गए 7,329 के पहले मासिक उच्च स्तर को पार कर गया. मीडिया ने सोमवार को यह जानकारी दी.
ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में एक हेलीकॉप्टर की टक्कर हो गई, जिसमें जानमाल का नुकसान हुआ है. ऑस्ट्रेलियाई पुलिस ने बताया कि हेलीकॉप्टर की टक्कर में 4 लोग मारे गए और 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.
वैज्ञानिकों ने सोमवार को चेतावनी दी कि चीन को नए ओमिक्रॉन सब-वेरिएंट से बार-बार होने वाले कोविड संक्रमण के लिए खुद को तैयार करना चाहिए. पेकिंग विश्वविद्यालय के बायोकेमिस्ट काओ यूनलॉन्ग ने राज्य द्वारा संचालित चाइना न्यूज सर्विस को बताया, यह अनुमान लगाया जा सकता है कि चीन में मौजूदा लहर के चरम पर पहुंचने के बाद, एक्सबीबी बड़े पैमाने पर संक्रमण के एक नए दौर को शुरू करने के लिए देश में प्रवेश कर सकता है.
हॉलीवुड के मशहूर अभिनेता जेरेमी रेनर बर्फ़ को हटासे समय बुरी तरह से घायल हो गए हैं. जेरेमी को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उनकी हालत "गंभीर लेकिन स्थिर स्थिति" बनी हुई है.
सैन फ्रांसिस्को के खाड़ी क्षेत्र में आए भयंकर तूफान में कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई है. समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने पैसिफिक गैस एंड इलेक्ट्रिक कंपनी के हवाले से रविवार को कहा कि तूफान से आई बाढ़ के कारण इलाके की कई सड़कें बंद रहीं, वहीं बिजली भी बाधित रही, जिसके चलते लगभग 15,000 खाड़ी क्षेत्र के लोगों को बिना बिजली के रहना पड़ा.
मौजूदा पाकिस्तान सरकार की आर्थिक नीतियों पर बरसते हुए पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने चेतावनी दी है कि अगर देश अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) के साथ एक कार्यक्रम में प्रवेश नहीं करता है तो वह डिफॉल्ट होगा. जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, खान, 2018 में सत्ता में आने से पहले, लोन के लिए आईएमएफ और अन्य देशों से संपर्क करने के गंभीर आलोचक थे. नवंबर 2015 में, उन्होंने कहा था, "मैं भीख के कटोरे के आगे मौत को प्राथमिकता दूंगा!"
भारतीय-अमेरिकी डेमोक्रेट जूली ए. मैथ्यू ने टेक्सास के फोर्ट बेंड काउंटी में लगातार दूसरे कार्यकाल के लिए जज के रूप में शपथ ली. केरल के थिरुवल्ला के मूल निवासी मैथ्यू को कासरगोड में भीमनडी से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से शपथ दिलाई गई और वह चार साल की अवधि के लिए फोर्ट बेंड काउंटी कोर्ट के नंबर 3 के पीठासीन जज के रूप में काम करेंगी.
चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने कहा कि कोविड महामारी देश में कठिन चुनौतियां पेश कर रही है. जिनपिंग ने ऐसे समय में अपनी चुप्पी तोड़ी है, जब देश में करोड़ों लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं, जिसकी वजह से चीन की आर्थिक गतिविधियों को गंभीर झटका लगा है.
संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने कोलंबियाई सरकार और पांच सशस्त्र समूहों के बीच छह महीने के संघर्ष विराम की घोषणा की है. समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार कोलंबिया के राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो ने नए साल की पूर्व संध्या पर 1 जनवरी से 30 जून, 2023 तक पांच विद्रोही समूहों के साथ द्विपक्षीय संघर्ष विराम समझौते की घोषणा की, जिसे आगे भी बढ़ाया जा सकता है.
लीबिया के अधिकारियों ने रविवार को कहा कि उन्हें इस्लामिक स्टेट ग्रुप का गढ़ रहे उत्तरी तटीय शहर सिर्ते में18 अज्ञात शव मिले हैं. यह सभी शव एक सामूहिक कब्र में दफन किए गए थे. सिर्ते शहर 2015 और 2016 के बीच इस्लामिक स्टेट के आतंकवादियों के नियंत्रण में आ गया था.
सोमवार को रूस ने कीव पर कई ड्रोनों से हमले किए, इसके जवाबी हमले में यूक्रेन ने भी रूस पर ड्रोन से हमला किया है. स्थानीय गवर्नर के मुताबिक, इस हमले में यूक्रेन की सीमा से लगे रूस के ब्रांस्क क्षेत्र में बिजली सप्लाई सुविधा को नुकसान पहुंचा है.
स्विट्जरलैंड की सोशल डेमोक्रेट पार्टी के एलेन बर्सेट ने दूसरी बार स्विस परिसंघ के अध्यक्ष के रूप में पदभार ग्रहण किया है. बेर्सेट गृह मामलों के स्विस संघीय विभाग के प्रमुख भी हैं. .
यूक्रेन की राजधानी पर कीव पर रूस ने एक बार फिर ड्रोन से हमले शुरू कर दिए हैं. ड्रोन हमलों से पहले कीव में लोगों को अलर्ट करने के लिए सायरन बजने लगे. यूक्रेन के अधिकारियों के मुताबिक, सोमवार की सुबह रूस ने ड्रोन से हमला किया, जिसमें हमारे बुनियादी ढांचे को निशाना बनाया. हमले में एक व्यक्ति घायल हुआ है.
इजरायल की सेना ने सोमवार तड़के सीरिया के दमिश्क इंटरनेशनल एयरपोर्ट की ओर मिसाइलें दागीं, जिसके बाद यहां से उड़ाने ठप्प पड़ गईं. सीरियाई सेना कहा कि इस हमले में दो सैनिकों की मौत हुई है और दो अन्य घायल हो गए.
रविवार को मैक्सिको सीमा पर बने जेल पर बंदूकधारियों ने बड़ा हमला कर दिया, जिसमें 10 गार्ड समेत 4 कैदी मारे गए. रविवार सुबह करीब 7 बजे हथियारबंद वाहन जेल पहुंचे और बंदूकधारियों ने गार्डों पर गोलियां बरसानी शूरू कर दीं. इस हमले में मारे गए लोगों के अलावा, 13 लोग घायल हो गए और कम से कम 24 कैदी फरार हो गए.
नए साल के जश्न मनाने के दौरान अफ्रीकी देश युगांडा में भगदड़ मच गई. यह हादसा युगांडा की राजधानी कंपाला में हुआ, भगदड़ में बच्चों समेत 9 लोगों की मौत हो गई है.
ब्राजील के लुइज़ इनासियो लूला डा सिल्वा ने राष्ट्रपति के रूप में तीसरी बार शपथ ली.
बैकग्राउंड
World Breaking News Live: नए साल की शुरुआत होते ही अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में बड़ा हमला हुआ. रविवार को काबुल के सैन्य हवाईअड्डे पर हुए विस्फोट में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई और आठ गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. तालिबान के आंतरिक मंत्रालय के एक प्रवक्ता अब्दुल नफी तक्कुर ने कहा कि काबुल में हवाईअड्डे के मुख्य द्वार के पास एक विस्फोट में लोग घायल हुए हैं. हमले की जिम्मेदारी किसी ने नहीं ली है.
वहीं, रूस-यूक्रेन के बीच चल रहे घमासान युद्ध में रूस ने यूक्रेन पर एक बार फिर हवाई हमला किया, जिसके बाद कीव के मेयर ने शहर में अलर्ट जारी कर दिया. रूस इस जंग को खत्म करने के लिए लगातार यूक्रेन पर मिसाइलों से हमले कर रहा है.
जापान में 247 लोगों की मौत
उधर चीन के अलावा जापान, सिंगापुर समेत दुनिया के कई दोशों में भी कोरोना महामारी का प्रकोप देखने को मिल रहा है. जापान वर्तमान में कोरोना वायरस की आठवीं लहर का सामना कर रहा है. कोविड-19 से जूझ रहे जापान ने रविवार को बताया कि देश में कोरोना से एक दिन में 247 लोगों की मौत हुई है. जापान टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस के 86,924 मामले दर्ज किए गए हैं जोकि शनिवार को दर्ज किए गए केसों की तुलना में 20,541 कम हैं.
सिंगापुर में 2,202,756 संक्रमित
दुनिया के कई देश इस समय कोरोना वायरस से जूझ रहे हैं. इसी बीच सिंगापुर में रविवार को कोविड-19 के 542 नए केस दर्ज किए गए हैं. इसी के साथ सिंगापुर में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,202,756 हो गई है. समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के हवाले से कहा कि इस समय कुल 76 कोरोना संक्रमित मरीजों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है, जिनमें से दो मरीज आईसीयू में भर्ती हैं. सिंगापुर में रविवार को कोरोना वायरस से किसी की मौत नहीं हुई है. देश में कुल मरने वालों की संख्या 1,711 है.
ट्विटर पर केस दर्ज
उधर ट्विटर पर कथित तौर पर मुकदमा दायर किया गया है, क्योंकि उसने अपने सैन फ्रांसिस्को ऑफिस का 136250 डॉलर का किराया नहीं चुकाया है. 650 कैलिफोर्निया एलएलसी के मकान मालिक कोलंबिया रीट ने कहा कि उसने 16 दिसंबर को ही कंपनी को इस बारे में चेतावनी दे दी थी कि हार्टफोर्ड बिल्डिंग की 30वीं मंजिल की लीज पांच दिनों में खत्म हो रही है. किराया न चुका पाने के कारण उन्होंने ट्विटर पर मुकदमा दर्ज कराया है.
वहीं, स्विट्जरलैंड की सोशल डेमोक्रेट पार्टी के एलेन बर्सेट ने दूसरी बार स्विस परिसंघ के अध्यक्ष के रूप में पदभार ग्रहण किया है. बेर्सेट गृह मामलों के स्विस संघीय विभाग के प्रमुख भी हैं. 9 अप्रैल, 1972 को फ्राइबर्ग में जन्मे, उन्होंने पहले 2018 में राष्ट्रपति पद संभाला था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -