World Breaking News Live: नहीं स्वीकार है 2 स्टेट सॉल्यूशन', तुर्की के साथ विवाद को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोले साइप्रस के विदेश मंत्री
World Breaking News Live: रूस ने एक बार फिर यूक्रेन पर बड़ा हमला किया है. यूक्रेन के कीव और खारकीव शहरों में रूस ने ताबड़तोड़ मिसाइलें बरसाईं हैं.
LIVE

Background
World Breaking News Live: एक तरफ चीन से लेकर जापान, दक्षिण कोरिया और ब्राजील तक कोरोना कहर बनकर एक बार लौटा है. तो वहीं, अलग-अलग देशों में आई प्रकृतिक आपदाओं ने भी मानव जीवन की जान लेने के बाद अस्त-व्यस्त कर दिया है. अमेरिका में बर्फीले तूफान ने एब तक 60 से ज्यादा लोगों की जान ले ली है, फिलीपींस में भारी बारिश और बाढ़ ने पूरे देश को प्रभावित किया है.
जापान में 415 मरीजों की मौतें
चीन में महामारी के आंकड़ों के उछाल के बीच जापान में बुधवार को कोरोना संक्रमित 415 मरीजों की मौतें दर्ज की गई हैं, जो एक दिन में अब तक की सबसे बड़ी संख्या है. जापान के स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में बुधवार को 216,219 नए कोविड मामले सामने आए, जो एक सप्ताह पहले की तुलना में 4 फीसदी अधिक है.
जापान में लेटेस्ट कोविड टैली इस साल अगस्त में लगभग 260,000 प्रति दिन के रिकॉर्ड उच्च स्तर के करीब है. देशभर में 28 मिलियन से अधिक मामलों के साथ जापान में वायरस से मरने वालों की संख्या 55,000 से अधिक हो गई है.
चीन में कोविड दिमाग पर कर सकता है हमला
इसके साथ ही शोधकर्ताओं का मानना है कि चीन में तेजी से बढ़ रहा कोरोना वायरस सबवेरिएंट मस्तिष्क पर हमला करने के लिए विकसित हो सकता है. साउथ चाइना मॉर्निग पोस्ट ने बताया कि अध्ययन पिछली धारणाओं को चुनौती देता है कि वायरस आमतौर पर कम खतरनाक हो जाते हैं. कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन सबवेरिएंट पर नए शोध ने सुझाव दिया है कि रोगजनक बदल सकता है कि यह मानव शरीर पर कैसे हमला करता है- श्वसन प्रणाली को संक्रमित करने से मस्तिष्क को तेजी से टारगेट कर सकता है.
फिलीपींस में बाढ़ से मरने वालों की संख्या 25 हुई
फिलीपींस में हाल ही में हुई भारी बारिश और बाढ़ से मरने वालों की संख्या बुधवार को बढ़कर 25 हो गई है जबकि 26 लोग लापता बताए जा रहे हैं. राष्ट्रीय आपदा जोखिम न्यूनीकरण और प्रबंधन परिषद (एनडीआरआरएमसी) ने अपनी ताजा रिपोर्ट में कहा कि कम से कम 26 अन्य लोग अभी भी लापता हैं.
नहीं स्वीकार करेंगे 2 स्टेट सॉल्युशन
भारत के साथ साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में तुर्की के साथ चल रहे सीमा विवाद का जिक्र कर कहा कि वह उनके साथ 2 स्टेट सॉल्युशन को स्वीकार नहीं करेंगे. साइप्रस के विदेश मंत्री इयोनिस कसौलाइड्स ने कहा कि तुर्की हमेशा साइप्रस को उकसाने वाले काम किया करता है.
#WATCH | As we have seen with the case of India the country's partition was just the beginning of a perilous journey and certainly not the end. Therefore a two-state solution for Cyprus and its people can not be accepted: Ioannis Kasoulides, Foreign Minister of Cyprus pic.twitter.com/o6EmAGNcnx
— ANI (@ANI) December 29, 2022
नेपाल के प्रधानमंत्री से मिले अमेरिकी राजदूत
नेपाल में संयुक्त राज्य अमेरिका के राजदूत एच.ई. श्री डीन आर. थॉम्पसन ने नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड से शिष्टाचार भेंट की. इस दौरान दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को और गहरा करने पर बात हुई.
Ambassador of the United States to Nepal, H.E. Mr. Dean R. Thompson paid a courtesy call on Rt. Hon. @cmprachanda today. During the meeting, they exchanged views on further deepening the bilateral relations between the two countries. pic.twitter.com/Z9Pjkabes4
— ☭ Comrade Prachanda (@cmprachanda) December 29, 2022
जापान में कोविड का कहर, एक दिन में आये 1 लाख 92 हजार 63 केस
जापान में कोविड ने तबाही मचा दी है. आलम ऐसा है कि यहां पर अब तक 1 लाख 92 हजार 63 केस आये हैं और लगभग 420 लोगों की मौत कोविड से हुई है.
बेलारूस में गिरी यूक्रेन की मिसाइल
बेलारूस ने एक बयान जारी कर बताया है कि यूक्रेन की दागी गई S-300 मिसाइल बेलारूस की सीमा में गिरी है.
कंबोडिया के होटल-कैसीनो में लगी आग, मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 19
कंबोडिया के एक होटल-कसीनो में आग लगने से अब तक 19 लोगों की मौत हो गई है. स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि अभी भी दर्जनों लोग लापता हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

