World Breaking News Live: नहीं स्वीकार है 2 स्टेट सॉल्यूशन', तुर्की के साथ विवाद को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोले साइप्रस के विदेश मंत्री
World Breaking News Live: रूस ने एक बार फिर यूक्रेन पर बड़ा हमला किया है. यूक्रेन के कीव और खारकीव शहरों में रूस ने ताबड़तोड़ मिसाइलें बरसाईं हैं.
भारत के साथ साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में तुर्की के साथ चल रहे सीमा विवाद का जिक्र कर कहा कि वह उनके साथ 2 स्टेट सॉल्युशन को स्वीकार नहीं करेंगे. साइप्रस के विदेश मंत्री इयोनिस कसौलाइड्स ने कहा कि तुर्की हमेशा साइप्रस को उकसाने वाले काम किया करता है.
नेपाल में संयुक्त राज्य अमेरिका के राजदूत एच.ई. श्री डीन आर. थॉम्पसन ने नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड से शिष्टाचार भेंट की. इस दौरान दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को और गहरा करने पर बात हुई.
जापान में कोविड ने तबाही मचा दी है. आलम ऐसा है कि यहां पर अब तक 1 लाख 92 हजार 63 केस आये हैं और लगभग 420 लोगों की मौत कोविड से हुई है.
बेलारूस ने एक बयान जारी कर बताया है कि यूक्रेन की दागी गई S-300 मिसाइल बेलारूस की सीमा में गिरी है.
कंबोडिया के एक होटल-कसीनो में आग लगने से अब तक 19 लोगों की मौत हो गई है. स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि अभी भी दर्जनों लोग लापता हैं.
यूक्रेन की राजधानी कीव में आज रूस ने ताबडतोड़ हमले किये. इस हमले के बाद मीडिया से बात करते हुए कीव के मेयर ने बताया कि 40 प्रतिशत लोग इस समय बिना बिजली के रह रहे हैं.
जी7 देशों के विदेश मंत्रियों ने तालिबान को चेतावनी दी है. उन्होंने अफगानिस्तान में महिलाओं पर लगाए गये प्रतिबंधों को तुरंत वापस लेने को कहा है. उन्होंने तालिबान से अपील करते हुए कहा कि तालिबान को महिला सहायता समूहों से भी तुरंत प्रतिबंध हटाना चाहिए.
प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने देश में बढ़ रहे आतंकवाद के मामलों को देखते हुए शुक्रवार (30 दिसंबर) को राष्ट्रीय सुरक्षा समिति की बैठक बुलाई है. इस बैठक में पाकिस्तान के प्रशासनिक और शीर्ष सैन्य अधिकारी मौजूद रहेंगे.
चीन के रक्षा मंत्रालय ने एक प्रेस कॉंफ्रेंस में पीएलए के प्रवक्ता ने ताइवान के आस पास पीएलए की सैन्य गतिविधियों के बारे में बात करते हुए कहा कि जहां भी अलगाववादी देश को विभाजित करने का प्रयास करेंगे. उस पर पीएलए कार्रवाई करेगी.
वालंटियर्स यूक्रेन में लड़ रहे रूसी सैनिकों को किसी भी चीज की कमी नहीं होने दे रहे. अल-जजीरा की खबर के मुताबिक वालंटियर, रूसी सैनिकों को ड्रग्स से लेकर फंड तक की सप्लाई कर रहे हैं.
कीव के मेयर विटाली क्लिट्स्को ने रूस के हमले की पुष्टि करते हुए बताया कि हमले में कम तीन लोग घायल हो गए हैं. मेयर ने कहा, तीन घायलों में से एक 14 वर्षीय लड़की भी शामिल है. सभी घायल अस्पताल में भर्ती हैं.
रूस के मिसाइल हमले के बाद यूक्रेन के पश्चिमी शहर लीव के 90 फीसदी हिस्से में बिजली चली गई है.
रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने कहा है कि उनके देश की सेना यूक्रेनी बलों के लिए विदेशों से भेजे जाने वाले हथियारों और गोला-बारूद की आपूर्ति में कटौती करने की नई योजनाओं पर काम कर रही है.
पूर्वी यूक्रेन के खार्किव के मेयर ने बताया कि रूसी मिसाइलों ने शहर पर हमला किया है. शहर में एक के बाद एक कई धमाके सुने गए हैं.
यूक्रेनी सेना के अधिकारियों का कहना है कि रूस ने एक बार फिर मिसाइलों हमला किया है. ये हमले राजधानी कीव सहित देश के कई हिस्सों में किए जा रहे हैं.
दुनिया का सुपरपॉवर अमेरिका इस समय बर्फीले तुफान का कहर झेल रहा है. हर तरफ तबाही का मंजर है, तूफान ने अबतक 100 से ज्यादा लोगों की जान ले ली है. अकेले लॉर्थ अमेरिका में 62 लोगों की मौत हो गई है.
फिलिस्तीनी अधिकारियों ने वेस्ट बैंक में इजरायली सेटेलमेंट्स को और मजबूत करने के इजरायल के बयान को खारिज कर दिया है. एक प्रेस विज्ञप्ति में फिलिस्तीनी राष्ट्रपति पद के प्रवक्ता नबील अबू रुदीनेह ने कहा, घोषणा अंतर्राष्ट्रीय वैधता के सभी प्रस्तावों के विपरीत है, विशेष रूप से संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद द्वारा जारी संकल्प संख्या 2334 का.
अमेरिका ने ताइवान के साथ 180 मिलियन डॉलर के रक्षा सौदे को मंजूर कर लिया है, जिसके तहत अमेरिका ताइवान को वॉल्केनो एंटी-टैंक सिस्टम देगा.
रूसी गैस कंपनी गजप्रोम के प्रमुख एलेक्सी मिलर ने बताया कि 2022 में दुनिया भर में गैस की मांग 65 अरब क्यूबिक मीटर घटने की उम्मीद है, जबकि 27 यूरोपीय संघ के देशों में 55 बिलियन क्यूबिक मीटर की कमी आएगी. शुरूआती अनुमानों के मुताबिक 2022 में वैश्विक गैस मांग में गिरावट 65 अरब घन मीटर के बराबर है. इन 65 अरब घन मीटर से 55 अरब घन मीटर 27 यूरोपीय देशों में है.
इराकी विमानों ने पूर्वी प्रांत दियाला में इस्लामिक स्टेट (आईएस) के दो ठिकानों पर बमबारी की. इराक की सेना ने जानकारी देते हुए बताया कि हमले में करीब 10 आतंकवादियों की मौत हो गई है. इराकी ज्वाइंट ऑपरेशंस कमांड के मीडिया ऑफिस की ओर से बुधवार को जारी एक बयान के मुताबिक खुफिया रिपोर्ट के आधार पर इराकी युद्धक विमानों ने राजधानी बगदाद से करीब 175 किलोमीटर दूर कारा-टप्पा शहर के पास नारिन इलाके में आईएस के दो ठिकानों को पूरी तरह से तबाह कर दिया.
यूएस सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के नए आंकड़े के अनुसार अमेरिका में 10 करोड़ से अधिक कोविड-19 मामले दर्ज किए गए हैं. सीडीसी के बुधवार को अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार देश में 21 दिसंबर तक 100,216,983 कोविड -19 मामलों की पुष्टि हुई. समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका दुनिया भर में 100 मिलियन कोविड-19 मामलों को दर्ज करने वाला पहला देश है.
सेंट्रल चीन में सैकड़ों गाड़ियां आपस में टकरा गईं. एबीसी न्यूज़ के मुताबिक एक एरियल व्यू में दिखाया गया है कि ब्रिज पर ट्रक, बस और कारें आपस में टकराई हुई हैं.
अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा है कि हम तालिबान शासन से आह्वान करते हुए कहा है, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय एनजीओ की महिला कर्मचारियों को कार्यस्थल पर प्रतिबंधित करने वाले आदेश को वापस ले. लाखों अफगानी लोग अपने जीने के लिए मानवीय सहायता पर निर्भर हैं. एनजीओ कमजोर तबकों तक पहुंचना चाहिए.
असम के करीमगंज जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा पर पुलिस ने कुछ बांग्लादेशी बदमाशों को खदेड़ने के लिए उन पर गोलियां चलाईं. घटना जिले के नीलामबाजार इलाके में अंतर्राष्ट्रीय सीमा से एक किलोमीटर की दूरी पर मंगलवार रात को हुई थी.
रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर बड़ा बयान दिया है. सर्गेई लावरोव के मुताबिक, रूस जल्द से जल्द यूक्रेन में 'स्थिति को सुलझाना' चाहता है.
इटली ने चीन से आने वाले सभी यात्रियों के लिए अनिवार्य कोविड परीक्षण लागू कर दिया है. इटली के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने चीन से आने वाले सभी यात्रियों के लिए COVID-19 एंटीजन स्वैब और वायरस सीक्वेंसिंग करवाने का आदेश दिया है.
चीन में महामारी के आंकड़ों के उछाल के बीच जापान में बुधवार को कोरोना संक्रमित 415 मरीजों की मौतें दर्ज कीं गई हैं. जापान में यह एक दिन में अब तक की सबसे बड़ी संख्या है.
इटली के मिलान में चीन से आई प्लाइट में चीनी यात्रियों ने कोरोना विस्फोट किया है. चीन से मिलान आई पहली दो फ्लाइटों में आधे से ज्यादा चीनी यात्री कोरोना पॉज़िटिव पाए गए हैं.
बैकग्राउंड
World Breaking News Live: एक तरफ चीन से लेकर जापान, दक्षिण कोरिया और ब्राजील तक कोरोना कहर बनकर एक बार लौटा है. तो वहीं, अलग-अलग देशों में आई प्रकृतिक आपदाओं ने भी मानव जीवन की जान लेने के बाद अस्त-व्यस्त कर दिया है. अमेरिका में बर्फीले तूफान ने एब तक 60 से ज्यादा लोगों की जान ले ली है, फिलीपींस में भारी बारिश और बाढ़ ने पूरे देश को प्रभावित किया है.
जापान में 415 मरीजों की मौतें
चीन में महामारी के आंकड़ों के उछाल के बीच जापान में बुधवार को कोरोना संक्रमित 415 मरीजों की मौतें दर्ज की गई हैं, जो एक दिन में अब तक की सबसे बड़ी संख्या है. जापान के स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में बुधवार को 216,219 नए कोविड मामले सामने आए, जो एक सप्ताह पहले की तुलना में 4 फीसदी अधिक है.
जापान में लेटेस्ट कोविड टैली इस साल अगस्त में लगभग 260,000 प्रति दिन के रिकॉर्ड उच्च स्तर के करीब है. देशभर में 28 मिलियन से अधिक मामलों के साथ जापान में वायरस से मरने वालों की संख्या 55,000 से अधिक हो गई है.
चीन में कोविड दिमाग पर कर सकता है हमला
इसके साथ ही शोधकर्ताओं का मानना है कि चीन में तेजी से बढ़ रहा कोरोना वायरस सबवेरिएंट मस्तिष्क पर हमला करने के लिए विकसित हो सकता है. साउथ चाइना मॉर्निग पोस्ट ने बताया कि अध्ययन पिछली धारणाओं को चुनौती देता है कि वायरस आमतौर पर कम खतरनाक हो जाते हैं. कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन सबवेरिएंट पर नए शोध ने सुझाव दिया है कि रोगजनक बदल सकता है कि यह मानव शरीर पर कैसे हमला करता है- श्वसन प्रणाली को संक्रमित करने से मस्तिष्क को तेजी से टारगेट कर सकता है.
फिलीपींस में बाढ़ से मरने वालों की संख्या 25 हुई
फिलीपींस में हाल ही में हुई भारी बारिश और बाढ़ से मरने वालों की संख्या बुधवार को बढ़कर 25 हो गई है जबकि 26 लोग लापता बताए जा रहे हैं. राष्ट्रीय आपदा जोखिम न्यूनीकरण और प्रबंधन परिषद (एनडीआरआरएमसी) ने अपनी ताजा रिपोर्ट में कहा कि कम से कम 26 अन्य लोग अभी भी लापता हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -