World Breaking News Live: BSF ने सीमा पर मार गिराया पाकिस्तानी घुसपैठिया, विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कही ये बात, दुनिया की बड़ी खबरें
World Breaking News Live: मैक्सिको जेल हमले में मारे गए लोगों के अलावा, 13 लोग घायल हो गए और कम से कम 24 कैदी फरार हो गए थे.
फ्रांस की प्रधानमंत्री एलिजाबेथ बोर्न ने कहा कि आने वाले दिनों में फ्रांस अपनी ईंधन जरूरतों को पूरा कर लेगा, वह ऐसा करने में सक्षम है.
बुर्किना फासो में 28 लोग मृत मिले हैं. अधिकारियों ने बताया कि वह 2015 से आतंकवाद पर अंकुश लगाने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि देश में अत्यधिक अस्थिर अफ्रीकी साहेल क्षेत्र का हिस्सा है, जिसे आतंकी गतिविधियों और डकैती के लिए जाना जाता है.
चीन में फैले कोविड केसों को ध्यान में रखते हुए वह उसके नागरिकों पर लगाये जा रहे कोविड प्रतिबंधों से बौखला गया है. समाचार एजेंसी एपी की रिपोर्ट के मुताबिक उसने प्रतिबंध लगाने वाले देशों के नागरिकों पर भी वही प्रतिबंध लगाने की धमकी दी है.
फ्रांस के प्रधानमंत्री एलिजाबेथ बोर्न ने मंगलवार को कहा कि चीन से आने वाले यात्रियों के लिए कोविड टेस्ट 'जारी रहेगा'. हालांकि चीन ने इस फैसले का विरोध किया है. उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि हम परीक्षण के लिए पूछकर अपना कर्तव्य निभा रहे हैं."
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने 2020 दोहा समझौते में किए गए वादों को पूरा करने के लिए काबुल में सरकार से कहा कि तालिबान सरकार के साथ समझौते के बावजूद अफगानिस्तान की धरती का इस्तेमाल पाकिस्तान के खिलाफ किया जा रहा है. जियो न्यूज ने इस्लामाबाद में एनएससी की बैठक के समापन के बाद मंत्री के हवाले से कहा कि अफगान सरकार ने इस्लामाबाद से वादा किया था कि उनके क्षेत्र का इस्तेमाल पाकिस्तान के खिलाफ नहीं किया जाएगा.
इजराइल के दक्षिणपंथी मंत्री ने अल-अक्सा मस्जिद परिसर का दौरा किया. अल-अक्सा मस्जिद मक्का और मदीना के बाद इस्लाम में तीसरा सबसे पवित्र स्थल है. यह एक पहाड़ी की चोटी पर स्थित है जो यहूदियों के लिए सबसे पवित्र स्थल है.
अमृतसर में भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर बीएसएफ के जवानों ने एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया. मामला अमृतसर के अजनाला सेक्टर का है. घुसपैठिए के पास इंपोर्टेड बंदूक थी.
मैक्सिको की जेल पर रविवार को हुए हमले में 24 कैदी फरार हो गए थे. इन कैदियों को पकड़ने के लिए मैक्सिकन पुलिस ने अभियान चलाया. इस अभियान में सात लोगों की मौत हो गई है.
एलोन मस्क की टेस्ला 2022 के लिए प्रोडक्शन और डिलीवरी में 50 फीसदी की वृद्धि के अपने लक्ष्य से चूक गई. पिछले साल मस्क के 44 अरब डॉलर के ट्विटर अधिग्रहण के दौरान टेस्ला का स्टॉक लगभग 65 फीसदी गिर गया. वाहन निर्माता को 50 प्रतिशत ग्रोथ करने के लिए अपनी चौथी तिमाही में 495,760 वाहन बेचने की आवश्यकता थी. चौथी तिमाही में टेस्ला ने 439,000 से अधिक वाहनों का उत्पादन किया और 405,000 से अधिक वाहनों की डिलीवरी की.
गुयाना के राष्ट्रपति मोहम्मद इरफान अली और प्रसिद्ध कनाडाई वैज्ञानिक डॉ. वैकुंठम अय्यर लक्ष्मणन 2023 प्रवासी भारतीय सम्मान पुरस्कार पाने वाले 27 लोगों में शामिल हैं, जो प्रवासी भारतीयों को दिया जाने वाला सर्वोच्च सम्मान है. यह पुरस्कार राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन के भाग के रूप में प्रदान किया जाएगा, जो इंदौर में 8-10 जनवरी तक आयोजित किया जाएगा.
सोमवार को यूक्रेन ने रूस के दोनेत्स्क क्षेत्र में बड़ा हमला किया. दोनेत्स्क के मकीइवका में किए गए हमले में कथित तौर पर 400 से अधिक रूसी सैनिक मारे गए हैं. दोनेत्स्क यूक्रेन में आता है, लेकिन इस क्षेत्र पर फिलहाल रूस का कब्जा है. क्रेमलिन समर्थित अधिकारियों ने पुष्टि करते हुए कहा कि हमले में दोनेत्स्क को ही निशाना बनाया गया, जहां बड़ी संख्या में रूसी सैनिक मौजूद थे.
अमेरिका के टेक्सास में सड़क दुर्घटना हो गया है, जिसमें छह लोगों की मौत की खबर है. वहीं इस दुर्घटना में 5 लोग घायल हो गए.
फेडरल स्टैटिस्टिकल ऑफिस (डेस्टैटिस) द्वारा प्रकाशित अनंतिम आंकड़ों के अनुसार, 2022 में जर्मनी में रोजगार वाले लोगों की संख्या रिकॉर्ड 45.6 मिलियन थी, जो पिछले साल की तुलना में 1.3 प्रतिशत अधिक है. यूरोप की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था में सेवा क्षेत्र में 34.3 मिलियन कर्मचारी हैं. समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने आंकड़ों का हवाला देते हुए बताया कि 2022 में 1.6 प्रतिशत की दर से वृद्धि हुई. विदेशी श्रमिकों के आप्रवासन और घरेलू आबादी की बढ़ती भागीदारी ने जर्मनी के कार्यबल को बढ़ने में सक्षम बनाया.
नेशनल फुटबॉल लीग (एनएफएल) में खेले जा रहे मैच के दौरान खिलाड़ी डामर हैमलिन अचानक से गिर पड़े. डामर हैमलिन की हालत 'गंभीर स्थिति' में बनी हुई है. एनएफएल का कहना है कि बफेलो बिल्स और सिनसिनाटी बेंगल्स के बीच खेले जा रहे मैच के दौरान डामर हैमलिन गिर गए.
चीन के सिचुआन में रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र ने एक सर्वे किया है. इस सर्वे में कहा गया है कि सिचुआन में कोरोना से 64 फीसदी लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है और 28 फीसदी लोगों के संक्रमित होने का संदेह था. यह दोनों मिलाकर लगभग 92 फीसदी है. वहीं, सिचुआन में 70 फीसदी लोगों में बुखार के लक्षण पाए गए थे. अकेले सिचुआन में ही करीब सात करोड़ लोग संक्रमित हो गए थे.
दक्षिण कोरिया में कोरोना के एक दिन में सबसे अधिक केस सामने आए हैं. यहां मंगलवार को 80,000 से ज्यादा अधिक केस सामने आए हैं. देश में आए नए ओमिक्रॉन सबवेरिएंट ने दक्षिण कोरिया की सरकार को चिंता में डाल दिया है. दक्षिण कोरिया रोग नियंत्रण और रोकथाम एजेंसी (केडीसीए) ने कहा कि देश में 63 विदेशा नागरिक संक्रमित हुए हैं. यहां कुल 81,056 नए कोरोनो संक्रमणों की पुष्टि हुई, इस तरह से दक्षिण कोरिया में अबतक कुल 29,220,591 केस सामने आ चुके हैं.
ब्रिटेन ने देश के गरीब परिवारों को राहत देते हुए वित्तीय सहायता देने की घोषणा की है. ब्रिटेन के कार्य और पेंशन विभाग ने मंगलवार को कहा कि ब्रिटेन में लाखों कम आय वाले परिवारों को वित्तीय वर्ष में सरकार से 900 पाउंड ($ 1,084) तक की सहायता दी जाएगी.
तालिबानी नेता अहमद यासिर ने 1971 में भारत- पाकिस्तान युद्ध की एक तस्वीर शेयर करके पड़ोसी देश को चिंता में डाल दिया है. दरअसल, अहमद यासिर ने 1971 में भारत के सामने पाकिस्तान के आत्मसमर्पण की एक तस्वीर के शेयर की है, जिसमें इस्लामाबाद का मजाक उड़ाया गया है. इस तस्वीर में पाकिस्तान के टूटने और बांग्लादेश के गठन को दिखाया गया है.
बैकग्राउंड
Mexico Jail Attack: मैक्सिको के स्यूदाद जुआरेज शहर की एक जेल पर रविवार को हुए हमले में मरने वालों की संख्या बढ़कर 19 हो गई है. 1 दिसंबर को मैक्सिको सीमा पर बने जेल पर बंदूकधारियों ने बड़ा हमला कर दिया, जिसमें 10 गार्ड समेत 4 कैदी मारे गए थे. सुबह करीब 7 बजे हथियारबंद हमलावर वाहन से जेल पहुंचे और गार्डों पर गोलियां बरसानी शूरू कर दीं. इस हमले में मारे गए लोगों के अलावा, 13 लोग घायल हो गए और कम से कम 24 कैदी फरार हो गए थे.
उत्तर कोरिया सतर्क
उत्तर कोरिया की मीडिया के मुताबिक किम जोंग उन दक्षिण कोरिया और अमेरिका से अपने उपर आने वाले खतरों को लेकर सतर्क हो गया है. उ. कोरिया ने आगामी खतरों को देखते हुए अपने देश के परमाणु हथियारों के शस्त्रागार में लगातार वृद्धि कर रहा है.
रूस के 63 सैनिकों के मारे जाने की पुष्टि
उधर, रूस के रक्षा मंत्रालय ने एक बयान जारी कर यूक्रेन के मिसाइल हमले में अपने 63 सैनिकों के मारे जाने की पुष्टि की है. इससे पहले यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय ने दावा किया था कि उसके मिसाइल हमले में लगभग 400 रूसी सैनिकों की मौत हुई है. पिछले एक हफ्तों से रूस और यूक्रेन के बीच हमले तेज हो गए हैं.
यूक्रेन ने रूसी आर्मी के कब्जे वाले पूर्वी यूक्रेन में एक व्यावसायिक स्कूल पर हमला किया. ये हमला नए साल के दिन के शुरुआती घंटों में किया गया. रूसी रक्षा मंत्रालय ने टेलीग्राम पर जारी एक बयान में कहा कि यूक्रेन ने चार रॉकेटों से हमले किया, जिसमें हमारे सैनिक मारे गए.
उत्तरपूर्वी जापान में एक भूस्खलन स्थल पर दो लोगों के शव मिलने से दो लोगों की मौत की पुष्टि हो गई है. समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, यामागाटा प्रांत में त्सुरुओका शहर के अधिकारियों ने कहा कि बचावकर्ताओं ने शनिवार को यहां एक पहाड़ पर 20 से 30 मीटर ऊंचाई और 100 मीटर चौड़ाई वाले भूस्खलन स्थल पर दो पीड़ितों को पाया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -