World Breaking News Live: टीटीपी पर हमला कर सकती है PAK आर्मी, कोरोना से चीन में कई मशहूर हस्तियों की मौत, पढ़ें हर बड़ी खबर
World Breaking News Live: पाकिस्तानी सेना अब टीटीपी के खिलाफ बड़े पैमाने पर जवाबी हमले की योजना बना रही है.
LIVE
![World Breaking News Live: टीटीपी पर हमला कर सकती है PAK आर्मी, कोरोना से चीन में कई मशहूर हस्तियों की मौत, पढ़ें हर बड़ी खबर World Breaking News Live: टीटीपी पर हमला कर सकती है PAK आर्मी, कोरोना से चीन में कई मशहूर हस्तियों की मौत, पढ़ें हर बड़ी खबर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/06/8d95747c7d6cf1c36c5223730f1d70161672970550702330_original.jpg)
Background
World Breaking News Live: पाकिस्तानी सेना और तहरीक-ए तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) अब एक-दूसरे पर नजर गड़ाए हुए हैं, पाक सेना अब टीटीपी के खिलाफ बड़े पैमाने पर जवाबी हमले की योजना बना रही है. साउथ चाइना मॉर्निग पोस्ट की एक रिपोर्ट बताती है कि पाकिस्तान द्वारा अफगानिस्तान में पाकिस्तानी तालिबान आतंकवादियों के ठिकानों को निशाना बनाने के लिए एक प्रमुख जमीनी और साथ ही हवाई हमले शुरू किए जाने की संभावना है, जिससे पड़ोसी देश के साथ संबंधों में फूट पड़ सकती है.
चीन में कई मशहूर हस्तियों की मौत
वहीं, चीन में कोरोना वायरस से हालत बहुत खराब होते जो रहे हैं. प्रतिदिन कोरोना की चपेट में आने वाले लोगों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. चीन में कोरोना वायरस की ताजा लहर से कई मशहूर हस्तियों की मौत हो चुकी है. अब चीनी शख्सियतों की मौत की बढ़ती संख्या सार्वजनिक की जा रहा है, जोकि लोगों को आधिकारिक तौर पर कोविड से मरने वालों की संख्या पर सवाल उठाने के लिए प्रेरित कर रही है.
बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, 40 वर्षीय ओपेरा सिंगर चू लानलान की पिछले महीने मौत हो गई थी. उनकी मौत से कई लोगों को झटका लगा, लानलान की उम्र ज्यादा नहीं थी. रिपोर्ट में कहा गया है कि उसके परिवार के सदस्यों ने कहा कि वे उसके 'अचानक चले जाने' से दुखी हैं, लेकिन उसकी मौत किस वजह से हुई उसकी जानकारी नहीं दी गई.
श्रीलंका में कुपोषण बढ़ा
उधर, श्रीलंका में अब तक के सबसे खराब आर्थिक संकट के बीच, पांच साल से कम उम्र के बच्चों में कुपोषण बढ़ गया है. स्वास्थ्य मंत्री केहेलिया रामबुकवेला ने गुरुवार को कहा कि इस मुद्दे को हल करने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं. शिन्हुआ समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, संसद को संबोधित करते हुए रामबुकवेला ने कहा कि 2021 और 2022 में कुपोषण के आंकड़ों में वृद्धि हुई है और इस स्थिति का एक प्रमुख कारण कुछ खाद्य पदार्थो का अनैतिक प्रचार है.
UN ने अल-अक्सा यात्रा के बाद तनाव कम करने का आह्वान किया
संयुक्त राष्ट्र के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इजरायल के राष्ट्रीय सुरक्षा मंत्री इतामार बेन-गवीर के पूर्वी यरुशलम स्थित अल-अक्सा मस्जिद परिसर के दौरे के बाद तनाव कम करने का आह्वान किया. मध्य पूर्व, एशिया और प्रशांत के लिए संयुक्त राष्ट्र के सहायक महासचिव खालिद खियारी ने चेतावनी दी, जैसा कि हमने अतीत में कई बार देखा है, जेरूसलम के पवित्र स्थलों पर स्थिति बहुत नाजुक है, और वहां कोई भी घटना या तनाव पुरे इलाके में हिंसा का कारण बन सकता है.
इंडोनेशिया में नदी में गिरी कार, पांच की मौत
इंडोनेशिया के दक्षिण सुलावेसी के पांगकेप रीजेंसी में खराब मौसम की वजह से एक कार के नदी में गिर जाने से पांच लोगों की मौत हो गई है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने पांगकेप पुलिस अधिकारी इडा अयु सुस्तिनी के हवाले से बताया कि छह लोगों को ले जा रही कार गुरुवार को स्थानीय समयानुसार सवा पांच बजकर 15 मिनट पर नदी में गिर गई.
पाकिस्तान की अफगानिस्तान पर एयर स्ट्राइक
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, TTP के गढ़ सलाला गुश्ता शहर में पाकिस्तान ने एयर स्ट्राइक की है. पाकिस्तान की एयर फोर्स ने गुरुवार तड़के पहला हवाई हमला किया वहीं, सुबह 11 बजे दूसरा हमला किया. हालांकि इस हमले की दोनों देशों की ओर से आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.
अमेरिका ने चीनी यात्रियों पर सीमा-प्रवेश प्रतिबंध लगाया
अमेरिका ने 5 जनवरी से चीनी यात्रियों के लिए सीमा प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने की नीति लागू करनी शुरू कर दी. इसका कारण यह है कि चीन में नए वायरस पैदा होने की संभावना है, जो अमेरिका को महामारी फैलने के खतरे में डाल सकता है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)