World Breaking News Live: UAE-चीन का 'अल-अक्सा' मस्जिद को लेकर संयुक्त राष्ट्र से अनुरोध, रूस के मरने वाले सैनिकों की संख्या 89 पहुंची, पढ़ें हर बड़ी खबर

World Breaking News Live: पाकिस्तान के रिटायर्ड सैन्य अधिकारी और पूर्व प्रवक्ता मेजर आदिल राजा के एक खुलासे के बाद देश में बवाल बढ़ता नजर आ रहा है.

ABP Live Last Updated: 04 Jan 2023 09:33 AM
ऑस्ट्रेलियाई आबादी पर कोविड-19 का असर

ऑस्ट्रेलिया की आबादी कोविड-19 महामारी के कारण पहले से कम हो गई है. यह जानकारी एक रिपोर्ट में दी गई है. समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, सरकार की वार्षिक जनसंख्या रिपोर्ट से बुधवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, कोविड-19 के पहले पूर्ण वित्तीय वर्ष में ऑस्ट्रेलियाई आबादी में केवल 0.1 प्रतिशत या 33,000 लोगों की वृद्धि हुई.

वैज्ञानिकों की WHO को सलाह

विश्व स्वास्थ्य संगठन को सलाह देने वाले प्रमुख वैज्ञानिकों ने कहा कि वे चीन के शीर्ष विशेषज्ञों के साथ बैठक करके कोविड-19 स्थिति के बारे में स्पष्ट जानकारी चाहता हैं. वैज्ञानिकों का कहना है कि उनकी वायरस के तेजी से प्रसार को लेकर चिंता बढ़ रही है.


 

रुस्लान खासबुलतोव का 80 साल की उम्र में निधन

रूसी सोवियत संघात्मक गणराज्य के सुप्रीम सोवियत के पूर्व अध्यक्ष रुस्लान खासबुलतोव का 80 साल की उम्र में निधन हो गया है. 

माली में हमला, 5 की मौत

माली हमले में दो दमकलकर्मियों और तीन नागरिकों की मौत हो गई है. माली के सुरक्षा मंत्रालय के एक बयान में मंगलवार को कहा गया कि अज्ञात हमलावरों ने सोमवार देर रात राजधानी बमाको के पास एक नागरिक सुरक्षा चौकी पर हमला कर पांच लोगों की हत्या कर दी.

UAE-चीन का 'अल-अक्सा' मस्जिद को लेकर संयुक्त राष्ट्र से अनुरोध

अल-अक्सा मस्जिद विवाद के बीच में यूएई और चीन ने हाल के घटनाक्रमों को देखते हुए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक करने का अनुरोध किया है.  


 

बैकग्राउंड

World Breaking News Live: इजराइल के राष्ट्रीय सुरक्षा मंत्री और दक्षिणपंथी नेता इतामार बेन-गवीर ने हिंसा की चेतावनी के बावजूद अल-अक्सा मस्जिद परिसर का मंगलवार को दौरा किया. इसे फिलिस्तीन ने जानबूझकर उकसावे वाला बताते हुए इसकी कड़ी निंदा की. अल-अक्सा मस्जिद मक्का और मदीना के बाद इस्लाम में तीसरा सबसे पवित्र स्थल है. यह एक पहाड़ी की चोटी पर है जो यहूदियों के लिए सबसे पवित्र स्थल है. अल-अक्सा मस्जिद विवाद के बीच में यूएई और चीन ने हाल के घटनाक्रमों को देखते हुए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक करने का अनुरोध किया है. 


उधर एक दर्जन से भी ज्यादा देशों ने चीनी यात्रियों के अपने देश में ट्रैवल करने पर कड़े कोविड प्रतिबंध लगा दिए हैं. अपने नागरिकों पर प्रतिबंध लगने के बाद चीन ने मंगलवार को कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंधों को "अस्वीकार्य" बताया.


पाकिस्तान में खुलासे के बाद बवाल
पाकिस्तान के रिटायर्ड सैन्य अधिकारी और पूर्व प्रवक्ता मेजर आदिल राजा के एक खुलासे के बाद देश में बवाल बढ़ता नजर आ रहा है. रिटायर्ड सैन्य अधिकारी ने यह कह कर पाकिस्तान में भूचाल ला दिया है कि पाकिस्तानी सेना के अधिकारी देश की मॉडल और अभिनेत्रियों का इस्तेमाल हनी ट्रैप के रूप में करते हैं. उन्होंने इस बात का खुलासा अपने YouTube चैनल पर किया है.  


हनी ट्रैप में अभिनेत्री और मॉडल के नाम शामिल
आदिल राजा ने 'सोल्जर स्पीक्स' नाम के चैनल पर दावा किया है कि कुछ पाकिस्तानी अभिनेत्रियां और मॉडल का इस्तेमाल जनरल बाजवा और पूर्व आईएसआई प्रमुख फैज हमीद हनी ट्रैप के रूप में करते हैं. इस दौरान आदिल राजा ने अभिनेत्रियों का पूरा नाम नहीं बताया है हालांकि उन्होंने अभिनेत्रियों के  नाम के पहले अक्षर का खुलासा किया है.


वहीं, रूस के रक्षा मंत्रालय ने एक बयान जारी करके यूक्रेन के मिसाइल हमले में मारे गए अपने सैनिकों की संख्या 89 होने की पुष्टि की है. इससे पहले यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय ने दावा किया था कि उसके मिसाइल हमले में लगभग 400 रूसी सैनिकों की मौत हुई है. पिछले एक हफ्तों से रूस और यूक्रेन के बीच हमले तेज हो गए हैं. 


 


 

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.