World Corona Update: पिछले 24 घंटों में सामने आए 4.63 लाख नए केस, 8 हजार की हुई मौत
दुनियाभर में कोरोना का लगातार बढ़ता हुआ आंकड़ा 8 करोड़ 16 लाख के पार तक जा पहुंचा है. वहीं, इस महामारी से मरने वालों की संख्या 17 लाख 80 हजार हो गई है. हालांकि अबतक पांच करोड़ 77 लाख ठीक भी हुए हैं.
![World Corona Update: पिछले 24 घंटों में सामने आए 4.63 लाख नए केस, 8 हजार की हुई मौत World Corona Update: 4.63 lakh new corona cases in 24 hours, 8 thousand deaths, total 8.16 crore infected so far World Corona Update: पिछले 24 घंटों में सामने आए 4.63 लाख नए केस, 8 हजार की हुई मौत](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/12/24142428/Corona-India.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
World Coronavirus Update: दुनियाभर में लगातार कोरोना महामारी का प्रकोप फैलता जा रहा है. अभी तक 8.16 करोड़ से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं. बीते 24 घंटे में दुनिया में 4.63 लाख से ज्यादा नए मामले सामने आए और 8,913 संक्रमितों की जान चली गई है. अब तक संक्रमितों का आंकड़ा 8 करोड़ 16 लाख 38 हजार 229 के पार पहुंच गया है. कोरोना वायरस की चपेट में आकर 17 लाख 80 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि पांच करोड़ 77 लाख लोग इस खतरनाक बीमारी से ठीक भी चुके हैं. कुल आठ करोड़ में से दो करोड़ 21 लाख लोग अभी भी संक्रमित हैं, जिनका इलाज चल रहा है.
17 दिसंबर को सबसे ज्यादा 7.38 लाख केस और 16 दिसंबर को सबसे ज्यादा 13,783 लोगों की मौत हुई थी. कोरोना वायरस का सबसे ज्यादा असर अमेरिका, भारत और ब्राजील में देखने को मिला है. बीते दिन दुनिया के सबसे ताकतवर देश अमेरिका में सबसे ज्यादा मौत हुई है. इसके बाद जर्मनी, ब्राजील, रूस, इटली, मेक्सिको, ब्रिटेन और भारत में मौत के सबसे ज्यादा केस आए.
टॉप-10 संक्रमित देशों की लिस्ट
कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की लिस्ट में अमेरिका सबसे ऊपर है. सबसे ज्यादा तेजी से मामले भी अमेरिका में बढ़ रहे हैं. अमेरिका में पिछले 24 घंटों में एक लाख 63 हजार से ज्यादा नए केस आए और 1781 लोगों की जान चली गई. इसके बाद भारत का नंबर आता है. भारत में एक करोड़ कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, यहां पिछले 24 घंटे में 16 हजार मामले बढ़े हैं. वहीं कोरोना से तीसरे सबसे ज्यादा प्रभावित देश ब्राजील में 24 घंटे में 22 हजार मामले दर्ज किए गए.
अमेरिका: केस- 19,758,596, मौत- 342,997 भारत: केस- 10,224,797, मौत- 148,190 ब्राजील: केस- 7,506,890, मौत- 191,641 रूस: केस- 3,078,035, मौत- 55,265 फ्रांस: केस- 2,562,646, मौत- 63,109 यूके: केस- 2,329,730, मौत- 71,109 टर्की: केस- 2,162,775, मौत- 20,135 इटली: केस- 2,056,277, मौत- 72,370 स्पेन: केस- 1,894,072, मौत- 50,122 जर्मनी: केस- 1,670,194, मौत- 31,176
किस देश में हुई कितनी मौत?
दुनिया के 27 देशों में कोरोना संक्रमितों की संख्या 5 लाख के पार पहुंच चुकी है. इनमें इटली, पेरू, साउथ अफ्रीका, ईरान, जर्मनी, पोलांड और चिली भी शामिल है. दुनिया के 17 देशों में 20 हजार से ज्यादा कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है. इनमें से 12 देश ऐसे हैं, जहां 40 हजार से ज्यादा मौत हुई है. वहीं 54 फीसदी लोगों की जान सिर्फ छह देशों में गई है. ये देश हैं- अमेरिका, ब्राजील, भारत, मैक्सिको, ब्रिटेन, इटली.
इसे भी पढ़ेंः कोरोना वायरस को लेकर महिला वकील ने दुनिया को बताई हकीकत, अब चीन ने सुनाई कैद की सजा
राजनीतिक संकट के बीच नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी नेता प्रचंड, माधव कुमार से मिला चीनी प्रतिनिधिमंडल
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)