World Corona Update: दुनियाभर में 10.25 करोड़ से ज्यादा संक्रमित, कुल मौतों का आंकड़ा हुआ 22 लाख के पार
दुनियाभर में कोरोना का कहर अब भी जारी है. वर्ल्डोमीटर वेबसाइट के मुताबिक बीते 24 घंटे में कोरोना के 5 लाख 68 हज़ार 297 नए मामले सामने आए हैं और 14 हजार 413 लोगों की मौत हुई है. दुनियाभर में अब तक 22 लाख 14 हजार 208 लोगों को कोरोना के चलते अपनी जान गंवानी पड़ी है.
![World Corona Update: दुनियाभर में 10.25 करोड़ से ज्यादा संक्रमित, कुल मौतों का आंकड़ा हुआ 22 लाख के पार World Corona Update: more than 10.25 crores infected worldwide, total deaths crossed 22 lakhs World Corona Update: दुनियाभर में 10.25 करोड़ से ज्यादा संक्रमित, कुल मौतों का आंकड़ा हुआ 22 लाख के पार](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/10/16115821/corona-world.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
दुनियाभर में कोरोना का कहर अब भी जारी है. वर्ल्डोमीटर वेबसाइट के मुताबिक बीते 24 घंटे में कोरोना के 5 लाख 68 हज़ार 297 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल मामलों की संख्या बढ़कर 10 करोड़ 25 लाख 86 हज़ार 386 हो गई है और अब तक 22 लाख 14 हजार 208 लोगों को कोरोना के चलते अपनी जान गंवानी पड़ी है. बीते 24 घंटों में 14 हजार 413 लोगों की मौत कोरोना से हुई है.
कोरोना से सबसे प्रभावित देशों में शामिल रूस और ब्राजील जैसे देशों में नए मामलो में कमी आई है. इसके साथ ही इन देशों में दैनिक मौतों के आंकड़े में भी गिरावट दिखी है. अमेरिका में सबसे ज्यादा 4.47 लाख मौतें अमेरिका कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देश बना हुआ है. अमेरिका में पिछले 24 घंटे में 1 लाख 57 हज़ार 379 नए मामले सामने हैं, जिसके बाद देश में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 2 करोड़ 64 लाख 99 हज़ार 606 हो गई है. वहीं, पिछले 24 घंटे में इस वायरस से 3331 लोगों की मौत भी हुई है. इसके बाद अमेरिका में कोरोना से अबतक कुल मौतों की संख्या बढ़कर 4 लाख 47 हज़ार 128 हो गई है.ब्राजील और रूस में नए मामलों में आई कमी वर्ल्डोमीटर वेबसाइट के अनुसार, पिछले 24 घंटे में ब्राजील में 58 हज़ार 691 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं और कोरोना से 1099 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है. देश में अब कुल मामलों की संख्या 91 लाख से ज्यादा हो गई है जबकि 9 लाख 36 हज़ार 059 एक्टिव केस हैं.
वहीं, रूस में बीते 24 घंटे में 19 हज़ार 238 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं और 534 लोगों की मौत हुई है. रूस में अब कुल मामलों की संख्या 38 लाख 13 हजार 048 हो गई है.
यह भी पढ़ें इजराइल एम्बेसी के नजदीक हुए ब्लास्ट के मामले एक्सप्लोसिव एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज, अमित शाह ने ली अहम बैठक
चीन पर '13' का साया, क्या अब सामने आ पाएगा वुहान से निकले कोरोना वायरस सच?
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)