World Corona Update: 24 घंटे में कोरोना के 7.25 लाख से ज्यादा नए मामले, अब तक 20 लाख से ज्यादा लोगों की गई जान
विश्वभर में कोरोना वायरस का कहर जारी है. बीते 24 घंटे में दुनियाभर में कोरोना संक्रमण के 7 लाख 25 हज़ार 365 नए मामले सामने आए हैं. अब तक कुल संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 9 करोड़ 34 लाख 85 हज़ार से ज्यादा हो गया है. वहीं 20 लाख से ज्यादा लोगों को कोरोना के चलते अपनी जान गंवानी पड़ी है.
![World Corona Update: 24 घंटे में कोरोना के 7.25 लाख से ज्यादा नए मामले, अब तक 20 लाख से ज्यादा लोगों की गई जान World Corona Update: More than 7.25 lakh new cases of corona in 24 hours, total deaths so far exceed 20 lakh World Corona Update: 24 घंटे में कोरोना के 7.25 लाख से ज्यादा नए मामले, अब तक 20 लाख से ज्यादा लोगों की गई जान](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/10/08120728/corona-world.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
विश्वभर में कोरोना वायरस का कहर जारी है. बीते 24 घंटे में दुनियाभर में कोरोना संक्रमण के 7 लाख 25 हज़ार 365 नए मामले सामने आए हैं. इससे पिछले दिन में 6.51 लाख मामले सामने आए थे, यानि पिछले 24 घंटों में पहले की तुलना मे करीब 75 हजार और ज्यादा मामले सामने आए हैं. ऐसे में कोरोना के बढ़ते मामले चिंता का विषय बने हुए हैं. वहीं, दुनियाभर में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 9 करोड़ 34 लाख 85 हज़ार से ज्यादा हो गया है और अबतक 20 लाख से ज्यादा लोगों को कोरोना के चलते अपनी जान गंवानी पड़ी है. बीते 24 घंटों में 14 हजार से ज्यादा लोगों की मौत कोरोना से हुई है.
हालांकि, कई देशों के दैनिक मामलों में कमी देखने को मिली है और पहले की तुलना में मौतों के कुल आंकड़ों में भी कमी देखने को मिली है. इसके साथ ही रिकवरी रेट में भी सुधार देखने को मिला है. दुनियाभर में अब इस वायरस के संक्रमण से ठीक हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 6 करोड़ 67 लाख से ज्यादा हो गई है.
अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित कोरोना से प्रभावित देशों की लिस्ट में अमेरिका सबसे ऊपर बना हुआ है. अमेरिका में पिछले 24 घंटे में 2 लाख 16 हज़ार 99 नए मामले सामने हैं, जिसके बाद देश में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 2 करोड़ 38 लाख 34 हज़ार 52 हो गई है. वहीं, पिछले 24 घंटे में इस वायरस से 3847 लोगों की मौत भी हुई है. अमेरिका में कोरोना से अबतक कुल मौतों की संख्या बढ़कर 3 लाख 97 हज़ार 772 हो गई है.
ब्राजील में भी नहीं रुक रहा कोरोना का कहर ब्राजील में पिछले 24 घंटे में 68 हज़ार 656 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं और 1151 लोगों की मौत भी हुई . यहां अब कुल एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 7 लाख 79 हज़ार 252 हो गई है और कुल मौतों का आंकड़ा 2.07 लाख से ज्यादा हो गया है. वहीं, भारत में पिछले 24 घंटे में 15 हजार के करीब नए मामले और 189 लोगों की मौत हुई.
रूस में पिछले 24 घंटे में 24 हज़ार 763 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं और 570 लोगों की मौत हुई . रूस में अब कुल एक्टिव मामलों की संख्या 5 लाख 49 हज़ार 832 रह गई हैं. वहीं, अबतक 34 लाख 95 हजार 816 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं.
यह भी पढ़ें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)