Coronavirus: दुनिया के कुछ देशों में कोरोना का प्रकोप अब भी जारी है और कुछ देश ऐसे भी हैं जो इस महामारी से उबर चुके हैं. भारत, अमेरिका, ब्राजील सबसे ज्यादा कोरोना से पस्त हैं. वहीं चीन, न्यूजीलैंड, स्पेन, थाइलैंड, श्रीलंका, म्यामार, मॉरिशस, आईसलैंड जैसे कई देश इस बीमारी से उबर चुके हैं. न्यूजीलैंड में पिछले 100 दिनों से कम्युनिटी ट्रांसमिशन का कोई नया मामला नहीं आया है. यहां आखिरी बार कम्युनिटी ट्रांसमिशन का केस 1 मई को आया था. न्यूजीलैंड के स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक देश में अभी भी 23 एक्टिव केस हैं, लेकिन ये सारे वो लोग हैं, जो विदेशों से लौट रहे थे और उन्हें देश की सीमा पर ही रोककर क्वारंटीन कर दिया गया था.


14 देशों में 10 हजार से ज्यादा मौतें
दुनिया के 14 देशों में कोरोना वायरस ने 10 हजार से ज्यादा लोगों की जान ले ली है. सबसे ज्यादा मौतें अमेरिका और ब्राजील में हुई, जहां एक लाख से ज्यादा लोगों ने जान गंवाई है. मैक्सिको में 50 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई है. ब्रिटेन और अमेरिका में 40 हजार से ज्यादा मौतें हुई. इटली, फ्रांस में 30 हजार से ज्यादा मारे गए. स्पेन, पेरू में 20 हजार से ज्यादा की मौत हुई. इसके अलावा इरान, रूस, कोलंबिया, साउथ अफ्रीका, चिली में 10 हजार से भी ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है.


दुनिया में हर दिन सबसे ज्यादा मौतें अमेरिका, भारत, ब्राजील और मैक्सिको में हो रही है. वहीं सबसे ज्यादा मामले भारत, अमेरिका, ब्राजील और कोलंबिया में आ रहे हैं. दुनिया के 52 फीसदी मामले सिर्फ देशों (अमेरिका, ब्राजील, भारत) में है. 48 फीसदी मामले बाकी 150 से ज्यादा देशों में है.


दुनिया के इन 25 देशों में सबसे ज्यादा मामले
वर्ल्डोमीटर के अनुसार, अमेरिका संक्रमण के सबसे अधिक 5,199,444 मामलों और 165,617 मौतों के साथ दुनिया का सबसे प्रभावित देश है. ब्राजील 3,035,582 संक्रमण और 101,136 मौतों के साथ दूसरे स्थान पर है. मामलों की दृष्टि से भारत तीसरे (2,214,137) स्थान पर है, और उसके बाद रूस (887,536), दक्षिण अफ्रीका (559,859), पेरू (478,024), मेक्सिको (475,902), कोलम्बिया (387,481), चिली (373,056), स्पेन (361,442), ईरान (326,712), ब्रिटेन (310,825), सऊदी अरब (288,690), पाकिस्तान (284,121), बांग्लादेश (257,600), इटली (250,566), अर्जेंटीना (246,499), तुर्की (240,804), जर्मनी (217,281), फ्रांस (197,921), इराक (150,115), फिलीपींस (129,913), इंडोनेशिया (125,396), कनाडा (119,451) और कतर (112,947) है.


ये भी पढ़ें-
नेपाल ने फिर छेड़ा 'असली अयोध्या' राग, PM ओली ने भारत की तरह राम मंदिर बनाने के दिए निर्देश
न्यूजीलैंड: सितंबर में होने हैं चुनाव, पीएम जेसिंडा अर्डर्न ने मंदिर का किया दौरा, पूरी-छोले का उठाया लुत्फ