Coronavirus: दुनियाभर में पिछले 24 घंटे में आए 1.63 लाख नए मामले, 3 हजार की मौत, 12 देशों में 70% केस
दुनियाभर के 12 देशों में कोरोना से संक्रमण के 2 लाख से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. ब्राजील में लगातार अमेरिका से भी ज्यादा केस और मौतें रोज रिपोर्ट हो रही हैं.
Coronavirus: दुनियाभर में जानलेवा कोरोना वायरस का कहर जारी है. चीन के वुहान शहर से शुरू हुआ यह वायरस पूरी दुनिया में एक करोड़ से ज्यादा लोगों को अपनी चपेट में ले चुका है. वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, अबतक पूरी दुनिया में कोरोना से एक करोड़ 2 लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं, जबकि मरने वालों की संख्या पांच लाख के पार पहुंच गई है. हालांकि, 55 लाख से ज्यादा लोग ठीक भी हुए हैं. दुनिया के 70 फीसदी कोरोना के मामले सिर्फ 12 देशों से आए हैं. इन देशों में कोरोना पीड़ितों की संख्या 72 लाख से अधिक है.
दुनिया में कहां कितने केस, कितनी मौतें अमेरिका अभी भी कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की सूची में सबसे ऊपर है. यहां अबतक 26 लाख लोग संक्रमण के शिकार हो चुके हैं, जबकि एक लाख 28 हजार से ज्यादा लोगों की जा चुकी है. वहीं ब्राजील में भी सिलसिला थम नहीं रहा है. यहां अमेरिका से ज्यादा केस और मौतें दर्ज की जा रही हैं. ब्राजील में पिछले 24 घंटों में कुल 29 हजार नए मामले आए और 555 लोगों की मौत हुई. ब्राजील के बाद रूस और भारत में संक्रमितों की संख्या दुनिया में सबसे ज्यादा तेजी से बढ़ रही है.
- अमेरिका: केस- 2,637,039, मौतें- 128,437
- ब्राजील: केस- 1,345,254, मौतें- 57,658
- रूस: केस- 634,437, मौतें- 9,073
- भारत: केस- 549,197, मौतें- 16,487
- यूके: केस- 311,151, मौतें- 43,550
- स्पेन: केस- 295,850, मौतें- 28,343
- पेरू: केस- 279,419, मौतें- 9,317
- चिली: केस- 271,982, मौतें- 5,509
- इटली: केस- 240,310, मौतें- 34,738
- ईरान: केस- 222,669, मौतें- 10,508
12 देशों में दो लाख से ज्यादा केस ब्राजील, रूस, स्पेन, यूके, इटली, भारत, पेरू, चिली, इटली, ईरान, मैक्सिको और पाकिस्तान में कोरोना मामलों की संख्या दो लाख पार हो चुकी है. वहीं टर्की, जर्मनी और साउथ अरब में भी 1 लाख 80 हजार से ज्यादा मामले आए हैं. भारत दुनिया में सबसे ज्यादा केस के मामले में चौथे नंबर पर है, जबकि सबसे ज्यादा मौत की लिस्ट में आठवें नंबर पर है.
ये भी पढ़ें- ब्रिटिश महिला के शरीर में पाए गए 2 गर्भाशय और दोनों में पल रहे हैं जुड़वा बच्चे, करोड़ों में एक मामला Coronavirus: पाकिस्तान में दो लाख के पार हुई संक्रमित मरीजों की संख्या, अबतक 4118 लोग मरे