Coronavirus: कोरोना महामारी दुनियाभर में भयावह रूप लेती जा रही है. पूरी दुनिया में एक करोड़ से ज्यादा लोग इस वायरस की चपेट में आ चुके हैं. वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, अबतक पूरी दुनिया में कोरोना से एक करोड़ 5 लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं, जबकि मरने वालों की संख्या पांच लाख के पार पहुंच गई है. हालांकि, करीब 58 लाख लोग ठीक भी हुए हैं. दुनिया के 70 फीसदी कोरोना के मामले सिर्फ 12 देशों से आए हैं. इन देशों में कोरोना पीड़ितों की संख्या 73 लाख से अधिक है.
दुनिया में कहां कितने केस, कितनी मौतें
अमेरिका अभी भी कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की सूची में सबसे ऊपर है. यहां अबतक 27.27 लाख लोग संक्रमण के शिकार हो चुके हैं, जबकि एक लाख 30 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. वहीं ब्राजील में भी सिलसिला थम नहीं रहा है. यहां अमेरिका से ज्यादा केस और मौतें दर्ज की जा रही हैं. ब्राजील में पिछले 24 घंटों में कुल 37,997 हजार नए मामले आए और सबसे ज्यादा 1,271 लोगों की मौत हुई. ब्राजील के बाद रूस और भारत में संक्रमितों की संख्या दुनिया में सबसे ज्यादा तेजी से बढ़ रही है.
- अमेरिका: केस- 2,727,398, मौतें- 130,111
- ब्राजील: केस- 1,408,485, मौतें- 59,656
- रूस: केस- 647,849, मौतें- 9,320
- भारत: केस- 585,792, मौतें- 17,410
- यूके: केस- 312,654, मौतें- 43,730
- स्पेन: केस- 296,351, मौतें- 28,355
- पेरू: केस- 285,213, मौतें- 9,677
- चिली: केस- 279,393, मौतें- 5,688
- इटली: केस- 240,578, मौतें- 34,767
- ईरान: केस- 227,662, मौतें- 10,817
12 देशों में दो लाख से ज्यादा केस
ब्राजील, रूस, स्पेन, यूके, इटली, भारत, पेरू, चिली, इटली, ईरान, मैक्सिको और पाकिस्तान में कोरोना मामलों की संख्या दो लाख पार हो चुकी है. वहीं टर्की, जर्मनी और साउथ अरब में भी 1 लाख 90 हजार से ज्यादा मामले आए हैं. भारत दुनिया में सबसे ज्यादा केस के मामले में चौथे नंबर पर है, जबकि सबसे ज्यादा मौत की लिस्ट में आठवें नंबर पर है.
ये भी पढ़ें-
भारत के 59 ऐप्स बैन करने से चीन की परेशानी बढ़ी, कहा- बेहद चिंतित हैं, पूरी स्थिति पर नज़र है
अमेरिका: राष्ट्रपति चुनाव को लेकर भारतीय-अमेरिकियों ने ट्रंप के प्रचार के लिए किया समिति का गठन