Coronavirus Updates: दुनियाभर में पिछले 24 घंटों में सामने आए 2.58 लाख नए केस, अबतक 6.47 लाख की मौत
बीमारी से ठीक होने वाले मरीजों का आंकड़ा 1 करोड़ के करीब पहुंच गया है. अबतक 99 लाख से ज्यादा संक्रमित लोग इस बीमारी से उबर चुके हैं. दुनियाभर में अभी भी 56 लाख एक्टिव केस हैं
Coronavirus: दुनियाभर में कोरोना संक्रमण का कहर बढ़ता ही जा रहा है. अप्रैल-मई के महीनों में यूरोपीय देशों में अपना प्रकोप दिखाने के बाद अब एशिया, अफ्रीका और दक्षिण अमेरिकी देशों में इसने जिंदगी बुरी तरह प्रभावित की है. पिछले 24 घंटे में विश्व में 2.58 लाख नए मामले सामने आए, जबकि 5,710 लोगों की मौत हो गई. कोरोना संक्रमण के आंकड़ों पर नजर रख रही वेबसाइट वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, दुनियाभर में अबतक एक करोड़ 61 लाख से ज्यादा संक्रमण के मामले आ चुके हैं, जबकि मरने वालों की संख्या साढ़े 6 लाख के करीब पहुंच गई है. अभी तक 6 लाख 47 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है.
वहीं इस बीमारी से ठीक होने वाले मरीजों का आंकड़ा 1 करोड़ के करीब पहुंच गया है. अबतक 99 लाख से ज्यादा संक्रमित लोग इस बीमारी से उबर चुके हैं. दुनियाभर में अभी भी 56 लाख एक्टिव केस हैं और इनका इलाज जारी है.
दुनिया में कहां कितने केस, कितनी मौतें
अमेरिका अभी भी कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की लिस्ट में सबसे ऊपर है. यहां अबतक 43.15 लाख से ज्यादा लोग संक्रमण के शिकार हो चुके हैं, जबकि एक लाख 49 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. अमेरिका में पिछले 24 घंटों में 67 हजार से ज्यादा नए केस आए, जबकि 905 लोगों की मौत हुई. वहीं ब्राजील में भी कोरोना का कहर बरकरार है. ब्राजील में संक्रमण के मामले 24 लाख के करीब पहुंच चुके हैं, जबकि 86 हजार से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं.
- अमेरिका: केस- 4,315,683, मौतें- 149,395
- ब्राजील: केस- 2,396,434, मौतें- 86,496
- भारत: केस- 1,385,494, मौतें- 32,096
- रूस: केस- 806,720, मौतें- 13,192
- साउथ अफ्रीकाः केस- 434,200, मौतें- 6,655
- पेरू: केस- 379,884, मौतें- 18,030
- मैक्सिको: केस- 378,285, मौतें- 42,645
- चिली: केस- 343,592, मौतें- 9,020
- स्पेन: केस- 319,501, मौतें- 28,432
- यूके: केस- 298,681, मौतें- 45,738
18 देशों में दो लाख से ज्यादा केस
दुनिया के 18 देशों में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2 लाख के पार पहुंच चुकी है. इनमें ईरान, पाकिस्तान, तुर्की, सउदी अरब, इटली, जर्मनी और बांग्लादेश भी शामिल है. भारत दुनिया में सबसे ज्यादा केस के मामले में तीसरे नंबर पर है, जबकि सबसे ज्यादा मौत के मामले में छठे नंबर पर है.
ये भी पढ़ें
चीन की सीमा से सटे वियतनाम में 100 दिन बाद आया पहला लोकल कोरोना केस, देश में किसी की मौत नहीं
पाकिस्तान में कोरोना के 1487 नए मामले आए, कुल 2.71 लाख संक्रमित हुए, सिंध में सबसे ज्यादा केस