दुनियाभर में कोरोना मरीजों का आंकड़ा दो करोड़ के पार, देखें टॉप-10 संक्रमित देशों की लिस्ट
दुनिया में बीते दिन सबसे ज्यादा मामले भारत, अमेरिका और ब्राजील में आए हैं. वहीं कोरोना से सबसे ज्यादा मौतें भारत, मैक्सिको और ब्राजील में हुई है.
Coronavirus: दुनिया में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 2 करोड़ पार पहुंच गया है. 50 लाख मरीज पिछले 20 दिन में बढ़े हैं. अमेरिका, ब्राजील और भारत में दुनिया के 52 फीसदी मरीज हैं, बाकी 150 देशों में सिर्फ 48 फीसदी मरीज मिले हैं. बीते दिन दुनियाभर में 2.12 लाख नए मामले आए, जबकि 4555 लोगों की मौत हुई. अबतक 2 करोड़ से ज्यादा संक्रमण के मामले आ चुके हैं, जबकि 7 लाख 33 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. वहीं इस बीमारी से ठीक होने वाले मरीजों का आंकड़ा एक करोड़ 28 लाख के पार पहुंच गया है. दुनियाभर में अभी भी 63 लाख 88 हजार से ज्यादा एक्टिव केस हैं.
दुनिया में कहां कितने केस, कितनी मौतें कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की लिस्ट में अमेरिका सबसे ऊपर है. यहां अबतक 52 लाख से ज्यादा लोग संक्रमण के शिकार हो चुके हैं, जबकि एक लाख 65 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. अमेरिका में पिछले 24 घंटों में 47 हजार से ज्यादा नए केस आए, जबकि 525 लोगों की मौत हुई है. वहीं ब्राजील में भी कोरोना का कहर बरकरार है. ब्राजील में संक्रमण के 24 घंटे में 22 हजार नए मामले और आए हैं.
- अमेरिका: केस- 5,199,444, मौतें- 165,617
- ब्राजील: केस- 3,035,582, मौतें- 101,136
- भारत: केस- 2,214,137, मौतें- 44,466
- रूस: केस- 887,536, मौतें- 14,931
- साउथ अफ्रीकाः केस- 559,859, मौतें- 10,408
- पेरू: केस- 478,024, मौतें- 21,072
- मैक्सिको: केस- 475,902, मौतें- 52,006
- कोलंबिया: केस- 387,481, मौतें- 12,842
- चिली: केस- 373,056, मौतें- 10,077
- स्पेन: केस- 361,442, मौतें- 28,503
19 देशों में दो लाख से ज्यादा केस दुनिया के 19 देशों में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2 लाख के पार पहुंच चुकी है. इनमें ईरान, पाकिस्तान, तुर्की, सउदी अरब, इटली, जर्मनी और बांग्लादेश भी शामिल है. भारत दुनिया में सबसे ज्यादा संक्रमितों के मामले में तीसरे नंबर पर है, जबकि सबसे ज्यादा मौत के मामले में पांचवे नंबर पर है.
ये भी पढ़ें- नेपाल ने फिर छेड़ा 'असली अयोध्या' राग, PM ओली ने भारत की तरह राम मंदिर बनाने के दिए निर्देश न्यूजीलैंड: सितंबर में होने हैं चुनाव, पीएम जेसिंडा अर्डर्न ने मंदिर का किया दौरा, पूरी-छोले का उठाया लुत्फ