Coronavirus: दुनियाभर में कोरोना का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है और ये थमने का नाम नहीं ले रहा है. बीते दिन दुनियाभर में 2.08 लाख नए मामले आए, जबकि 4,305 लोगों की मौत हुई. अबतक 2 करोड़ से ज्यादा संक्रमण के मामले आ चुके हैं, जबकि 7 लाख 37 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. वहीं इस बीमारी से ठीक होने वाले मरीजों का आंकड़ा एक करोड़ 30 लाख के पार पहुंच गया है. दुनियाभर में अभी भी 64 लाख से ज्यादा एक्टिव केस हैं.
दुनिया में कहां कितने केस, कितनी मौतें
कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की लिस्ट में अमेरिका सबसे ऊपर है. यहां अबतक 52.50 लाख से ज्यादा लोग संक्रमण के शिकार हो चुके हैं, जबकि एक लाख 66 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. अमेरिका में पिछले 24 घंटों में 48 हजार से ज्यादा नए केस आए, जबकि 537 लोगों की मौत हुई है. वहीं ब्राजील में कोरोना मामलों में कमी आई है. यहां हर दिन में 25 हजार से कम नए मामले आ रहे हैं. बीते दिन दुनिया में सबसे ज्यादा कोरोना के मामले भारत में सामने आए हैं और सबसे ज्यादा कोरोना से लोगों की मौत भी भारत में हुई है.
- अमेरिका: केस- 5,250,456, मौतें- 166,160
- ब्राजील: केस- 3,057,470, मौतें- 101,857
- भारत: केस- 2,267,153, मौतें- 45,353
- रूस: केस- 892,654, मौतें- 15,001
- साउथ अफ्रीकाः केस- 563,598, मौतें- 10,621
- मैक्सिको: केस- 480,278, मौतें- 52,298
- पेरू: केस- 478,024, मौतें- 21,072
- कोलंबिया: केस- 397,623, मौतें- 13,154
- चिली: केस- 375,044, मौतें- 10,139
- स्पेन: केस- 370,060, मौतें- 28,576
19 देशों में दो लाख से ज्यादा केस
दुनिया के 19 देशों में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2 लाख के पार पहुंच चुकी है. इनमें ईरान, पाकिस्तान, तुर्की, सउदी अरब, इटली, जर्मनी और बांग्लादेश भी शामिल है. भारत दुनिया में सबसे ज्यादा संक्रमितों के मामले में तीसरे नंबर पर है, जबकि सबसे ज्यादा मौत के मामले में पांचवे नंबर पर है.
ये भी पढ़ें-
अमेरिका: व्हाइट हाउस के बाहर हुई गोलीबारी, सुरक्षित स्थान पर पहुंचाए गए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप
बेरूत विस्फोट में मरने वालों की संख्या 200 पहुंची, सात हजार से ज्यादा है घायलों की संख्या