Coronavirus: दुनियाभर में कोरोना वायरस का कहर जारी है और तेजी से लोगों को संक्रमित कर रहा है. दो दिन से साढ़ें तीन लाख से ज्यादा संक्रमण के मामले सामने आ रहे है. पिछले 24 घंटे में 3.55 लाख कोरोना के केस सामने आए हैं, इससे पहले रिकॉर्ड 3.58 लाख मामले दर्ज किए गए थे. पिछले 24 घंटे में 5,075 कोरोना संक्रमितों की मौत भी हुई है. दुनिया में कोरोना से सबसे ज्यादा मौत हर दिन भारत में हो रही है. भारत के बाद अमेरिका, ब्राजील, मैक्सिको, अर्जेंटीना, रूस, इरान में मौत हो रही है.


वर्ल्डोमीटर के अनुसार, दुनियाभर में अबतक 3 करोड़ 74 लाख लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. इसमें से 10 लाख 77 हजार (2.88%) लोगों ने अपनी जान गंवा दी है तो वहीं 2 करोड़ 79 लाख (75%) से ज्यादा मरीज ठीक हो चुके हैं. पूरी दुनिया में 82 लाख से ज्यादा एक्टिव केस हैं यानी कि फिलहाल इतने लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.


कोरोना से सबसे प्रभावित देश
भारत ही एक मात्र देश है जहां कोरोना महामारी सबसे तेजी से बढ़ रही है. हालांकि कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की लिस्ट में अमेरिका पहले पायदान पर है. यहां अबतक 79 लाख लोग संक्रमण के शिकार हो चुके हैं. अमेरिका में पिछले 24 घंटों में 50 हजार से ज्यादा नए केस आए हैं. वहीं ब्राजील में 24 घंटे में 34 हजार से ज्यादा मामले आए हैं. दुनिया में कोरोना मामलों में नंबर-2 स्थान पर पहुंच चुके भारत में हर दिन सबसे ज्यादा केस सामने आ रहे हैं.




  • अमेरिका:  केस- 7,945,505, मौत- 219,282

  • भारत:        केस- 7,051,543, मौत- 108,371

  • ब्राजील:      केस- 5,091,840, मौत- 150,236

  • रूस:          केस- 1,285,084, मौत- 22,454

  • कोलंबिया: केस- 902,747, मौत- 27,660

  • स्पेन:          केस- 890,367, मौत- 32,929

  • अर्जेंटीना:  केस- 883,882, मौत- 23,581

  • पेरू:          केस- 846,088, मौत- 33,223

  • मैक्सिको:  केस- 809,751, मौत- 83,507

  • फ्रांस:         केस- 718,873, मौत- 32,637


12 देशों में 5 लाख से ज्यादा कोरोना केस
दुनिया के 12 देशों में कोरोना संक्रमितों की संख्या 5 लाख के पार पहुंच चुकी है. इनमें फ्रांस और यूके भी शामिल है. दुनिया में 60 फीसदी लोगों की जान सिर्फ छह देशों में गई है. ये देश हैं- अमेरिका, ब्राजील, भारत, मैक्सिको, ब्रिटेन, इटली. दुनिया के चार देशों (अमेरिका, ब्राजील, भारत, मैक्सिको) में 80 हजार से ज्यादा संक्रमितों की मौत हुई है. इन चार देशों में 5.50 लाख से ज्यादा लोगों की जान गई है, ये संख्या दुनिया में मौतों की कुल 50 फीसदी है.


भारत दुनिया में सबसे ज्यादा संक्रमितों के मामले में दूसरे नंबर पर है. यही नहीं सबसे ज्यादा मौत के मामले में तीसरे नंबर पर है. साथ ही भारत ऐसा दूसरा देश है जहां सबसे ज्यादा एक्टिव केस हैं.


ये भी पढ़ें-
16 वर्षीय बच्ची बनी एक दिन के लिए फिनलैंड की प्रधानमंत्री, जानिए भाषण में क्या संदेश दिया?
कर्ज के जाल में गरीब देशों को फंसा रहा है चीन, जानें- चालबाज 'ड्रैगन' के क्या हैं मंसूबे