दुनियाभर में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा करीब सवा 2 करोड़ पहुंचा, 24 घंटे में आए 2.76 लाख नए मामले
दुनिया में बीते दिन सबसे ज्यादा मामले भारत, अमेरिका और ब्राजील में आए हैं. वहीं कोरोना से सबसे ज्यादा मौतें अमेरिका, ब्राजील और भारत में हुई है.
Coronavirus: दुनिया में कोरोना वायरस समय बढ़ने के साथ-साथ और ज्यादा जहरीला होता जा रहा है. बीते दिन दुनियाभर में 2.76 लाख नए मामले आए और 5,719 लोगों की जान चली ई. अबतक कुल 2.13 करोड़ से ज्यादा संक्रमण के मामले आ चुके हैं, जबकि 7 लाख 62 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. वहीं इस बीमारी से ठीक होने वाले मरीजों का आंकड़ा एक करोड़ 41 लाख के पार पहुंच गया है. हालांकि दुनियाभर में अभी भी 64.44 लाख से ज्यादा एक्टिव केस हैं.
कोरोना से प्रभावित टॉप-10 देश वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की लिस्ट में अमेरिका पहले पायदान पर है. यहां अबतक 54.76 लाख से ज्यादा लोग संक्रमण के शिकार हो चुके हैं. अमेरिका में पिछले 24 घंटों में 60 हजार से ज्यादा नए केस आए, जबकि 1,116 लोगों की मौत हुई है. वहीं ब्राजील में 24 घंटे में 49 हजार मामले आए हैं. दुनिया में सबसे ज्यादा कोरोना के मामले भारत में सामने आ रहे हैं और सबसे ज्यादा कोरोना से लोगों की मौत अमेरिका, -ब्राजील में हुई है.
- अमेरिका: केस- 5,476,165, मौतें- 171,531
- ब्राजील: केस- 3,278,895, मौतें- 106,571
- भारत: केस- 2,525,222, मौतें- 49,134
- रूस: केस- 912,823, मौतें- 15,498
- साउथ अफ्रीकाः केस- 579,140, मौतें- 11,556
- पेरू: केस- 507,996, मौतें- 25,648
- मैक्सिको: केस- 505,751, मौतें- 55,293
- कोलंबिया: केस- 445,111, मौतें- 14,492
- चिली: केस- 382,111, मौतें- 10,340
- स्पेन: केस-358,843, मौतें- 28,617
20 देशों में दो लाख से ज्यादा केस दुनिया के 20 देशों में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2 लाख के पार पहुंच चुकी है. इनमें ईरान, पाकिस्तान, तुर्की, सउदी अरब, इटली, जर्मनी और बांग्लादेश भी शामिल है. भारत दुनिया में सबसे ज्यादा संक्रमितों के मामले में तीसरे नंबर पर है, जबकि सबसे ज्यादा मौत के मामले में पांचवे चौथे पर है.
ये भी पढ़ें- चीन में 28 साल के शख्स के मोटापे ने उसे कुएं में गिरने से बचाया, आप भी देखें वायरल वीडियो Viral Video: पटरी पर फंसा था बुजुर्ग शख्स, महिला पुलिसकर्मी ने चंद सेकेंड पहले खींचकर बचाई जान