दुनियाभर में एक दिन में रिकॉर्ड 13 हजार कोरोना संक्रमितों की मौत, 7 लाख नए केस, एक्टिव केस का आंकड़ा 2 करोड़ के पार
दुनियाभर में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा सात करोड़ 45 लाख के पार पहुंच गया है. कोरोना वायरस की चपेट में आकर 16 लाख 54 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि पांच करोड़ 23 लाख लोग इस खतरनाक बीमारी से ठीक भी चुके हैं.
World Coronavirus Update: दुनिया के कई देशों में वैक्सीन आ जाने के बावजूद वायरस का खतरा बढ़ता ही जा रहा है. दुनिया के हर कोने से नए कोरोना मरीज सामने आ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में 7.11 लाख नए मामले सामने आए और रिकॉर्ड 13,363 संक्रमितों की जान चली गई है. इससे पहले 11 दिसंबर को सबसे ज्यादा 7.12 लाख केस और 10 दिसंबर को सबसे ज्यादा 12,949 लोगों की मौत हुई थी. कोरोना वायरस का सबसे ज्यादा असर अमेरिका, भारत और ब्राजील में देखने को मिला है. बीते दिन दुनिया के सबसे ताकतवर देश अमेरिका में सबसे ज्यादा मौत हुई है. इसके बाद ब्राजील, मैक्सिको, जर्मनी, इटली, यूके, पोलांड, रूस, भारत में मौत के सबसे ज्यादा केस आए.
दुनिया भर में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा सात करोड़ 45 लाख के पार पहुंच गया है. कोरोना वायरस की चपेट में आकर 16 लाख 54 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि पांच करोड़ 23 लाख लोग इस खतरनाक बीमारी से ठीक भी चुके हैं. कुल सात करोड़ में से दो करोड़ लोग अभी भी संक्रमित हैं, उनका इलाज चल रहा है.
कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की लिस्ट में अमेरिका सबसे ऊपर है. सबसे ज्यादा तेजी से मामले भी अमेरिका में बढ़ रहे हैं. अमेरिका में पिछले 24 घंटों में दो लाख 42 हजार से ज्यादा नए केस आए और 3,448 लोगों की जान चली गई. इसके बाद भारत का नंबर आता है. भारत में 99 लाख कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, यहां पिछले 24 घंटे में 21 हजार मामले बढ़े हैं. वहीं कोरोना से तीसरे सबसे ज्यादा प्रभावित देश ब्राजील में 24 घंटे में 68 हजार मामले दर्ज किए गए.
- अमेरिका: केस- 17,388,213, मौत- 314,539
- भारत: केस- 9,954,769, मौत- 144,487
- ब्राजील: केस- 7,042,695, मौत- 183,822
- रूस: केस- 2,734,454, मौत- 48,564
- फ्रांस: केस- 2,409,062, मौत- 59,361
- टर्की: केस- 1,928,165, मौत- 17,121
- यूके: केस- 1,869,666, मौत- 65,520
- इटली: केस- 1,855,737, मौत- 66,537
- स्पेन: केस- 1,782,566, मौत- 48,596
- अर्जेंटीना: केस- 1,517,046, मौत- 41,365
किस देश में हुई कितनी मौत? दुनिया के 25 देशों में कोरोना संक्रमितों की संख्या 5 लाख के पार पहुंच चुकी है. इनमें इटली, पेरू, साउथ अफ्रीका, ईरान, जर्मनी, पोलांड और चिली भी शामिल है. दुनिया के 16 देशों में 20 हजार से ज्यादा कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है. इनमें से 11 देश ऐसे हैं, जहां 40 हजार से ज्यादा मौत हुई है. वहीं 54 फीसदी लोगों की जान सिर्फ छह देशों में गई है. ये देश हैं- अमेरिका, ब्राजील, भारत, मैक्सिको, ब्रिटेन, इटली.
कोरोना से मौतों के मामले में वर्तमान में 183,822 मामलों के साथ ब्राजील दूसरे स्थान पर है. 20,000 से ज्यादा मौतों वाले अन्य देश मेक्सिको (115,099), इटली (66,537), ब्रिटेन (65,520), फ्रांस (59,361), ईरान (52,883), स्पेन (48,596), रूस (48,564), अर्जेंटीना (41,365), कोलंबिया (39,560), पेरू (36,858), जर्मनी (24,441), पोलांड (23,914), जर्मनी (22,887) और दक्षिण अफ्रीका (23,827) हैं.
ये भी पढ़ें- Covid-19: नए आंकड़ों से खुलासा- ब्रिटेन में भारतीय समुदाय के लोगों पर महामारी ने डाला सबसे बुरा असर चांद की सतह से नमूने लेकर धरती पर लौटा चीनी चंद्रयान