World Corona Update: दुनियाभर में एक दिन में रिकॉर्ड 10801 मरीजों की मौत, 24 घंटे में आए 6 लाख नए केस
दुनियाभर में अबतक पांच करोड़ 65 लाख कोरोना वायरस के मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से, अबतक 13 लाख 53 हजार 871 लोगों की मौत हो चुकी है.
World Coronavirus Update: कोरोना वायरस का कहर दुनिया के 217 देशों में फैल चुका है. अब भी कोरोना मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. दुनिया में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस 6 लाख से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. वहीं 10,801 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है. बीते दिन दुनिया के सबसे ताकतवर देश अमेरिका में सबसे ज्यादा मौत हुई है. इसके बाद ब्राजील, इटली, पोलांड, भारत, ब्रिटेन, इरान में मौत के सबसे ज्यादा केस आए.
दुनिया में साढ़ें 13 लाख कोरोना मरीजों की मौत वर्ल्डोमीटर वेबसाइट के मुताबिक, दुनिया में अबतक पांच करोड़ 65 लाख 40 हजार मामले सामने आ चुके हैं. वहीं, अबतक 13 लाख 53 हजार 871 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि 3 करोड़ 93 लाख से ज्यादा लोग ठीक भी हो चुके हैं. 1 करोड़ 58 लाख 70 हजार लोग अभी भी कोरोना संक्रमित हैं, उनका इलाज चल रहा है.
कोरोना से प्रभावित टॉप-10 देश कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की लिस्ट में अमेरिका सबसे ऊपर है. सबसे ज्यादा तेजी से मामले भी अमेरिका में बढ़ रहे हैं. अमेरिका में पिछले 24 घंटों में एक लाख 69 हजार से ज्यादा नए केस आए हैं. इसके बाद भारत का नंबर आता है. भारत में 89 लाख कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, यहां पिछले 24 घंटे में 45 हजार मामले बढ़े हैं. वहीं कोरोना से तीसरे सबसे ज्यादा प्रभावित देश ब्राजील में 24 घंटे में 35 हजार मामले दर्ज किए गए.
- अमेरिका: केस- 11,869,289, मौत- 256,206
- भारत: केस- 8,958,143, मौत- 131,618
- ब्राजील: केस- 5,947,403, मौत- 167,497
- फ्रांस: केस- 2,065,138, मौत- 46,698
- रूस: केस- 1,991,998, मौत- 34,387
- स्पेन: केस- 1,542,467, मौत- 42,039
- यूके: केस- 1,430,341, मौत- 53,274
- अर्जेंटीना: केस- 1,339,337, मौत- 36,347
- इटली: केस- 1,272,352, मौत- 47,217
- कोलंबिया: केस- 1,218,003, मौत- 34,563
14 देशों में 20 हजार से ज्यादा कोरोना मरीजों की मौत दुनिया के 14 देशों में 20 हजार से ज्यादा कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है. इनमें से 9 देश ऐसे हैं, जहां 40 हजार से ज्यादा मौत हुई है. दुनिया में 56 फीसदी लोगों की जान सिर्फ छह देशों में गई है. ये देश हैं- अमेरिका, ब्राजील, भारत, मैक्सिको, ब्रिटेन, इटली. वहीं दुनिया के 20 देशों में कोरोना संक्रमितों की संख्या 5 लाख के पार पहुंच चुकी है. इनमें इटली, पेरू, साउथ अफ्रीका, ईरान, जर्मनी, पोलांड और चिली भी शामिल है.
भारत दुनिया में सबसे ज्यादा संक्रमितों के मामले में दूसरे नंबर पर है. यही नहीं सबसे ज्यादा मौत के मामले में तीसरे नंबर पर है. साथ ही भारत ऐसा छठा देश है जहां सबसे ज्यादा एक्टिव केस हैं. सबसे ज्यादा एक्टिव केस अमेरिका, फ्रांस, इटली, बेल्जियम और रूस में है.
ये भी पढ़ें- मनमोहन सिंह ने 26/11 अटैक के बाद क्यों नहीं किया पाकिस्तान पर हमला? बराक ओबामा ने बताया
गमजदा हंस की दास्त-ए-मोहब्बत, जिसके इश्क ने दुनिया का ध्यान खींचा, अब ये कहानी बच्चों की किताबों का हिस्सा बनी